Jaya Bachchan says she has by no means addressed Amitabh Bachchan as tum’ calls dangerous manners | जया बोलीं- अमिताभ बच्चन को कभी ‘तुम’ नहीं बोला: नातिन नव्या से कहा- पार्टनर की इज्जत करना जरूरी, आज की जेनरेशन में इसकी कमी है
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जया बच्चन ने पति अमिताभ बच्चन को कभी तू-तड़ाक कहकर बात नहीं किया। वो इसे गलत आचरण मानती हैं। जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में आई थीं। नव्या ने जया से पूछा कि आज कल के समय में ऐसी कौन की चीजें हैं, जो रिलेशनशिप को खराब करती हैं।
जया ने कहा कि आज के लोग अपने पार्टनर से सही तरीके से बात नहीं करते हैं। इससे रिश्ता समय से पहले खराब हो जाता है। प्यार में सीमाएं होनी भी जरूरी है।
पार्टनर से तुम और तू कहकर बात करने वालों को पसंद नहीं करती जया
जया ने नव्या से कहा- एक चीज जो मुझे काफी खराब लगती है, जब लोग अपने पार्टनर से तुम और तू कहकर पुकारते हैं। क्या तुमने मुझे तुम्हारे नाना को ऐसा कहते सुना है? मुझे लगता है पार्टनर को इज्जत देना बहुत जरूरी है। तुम्हारी जेनरेशन इन सब चीजों को फॉलो नहीं करती है। जब तक तुम किसी को रिस्पेक्ट नहीं करोगी, प्यार हो नहीं सकता है।

नव्या, जया-अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बेटी हैं।
नव्या 25 साल की हैं, उन्होंने न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही वो प्रोडक्ट मार्केटिंग और स्ट्रैटेजिक ग्रोथ में एक्सपर्ट हैं। उन्होंने स्टेनफोर्ड बिजनेस स्कूल से यूएक्स और डिजाइन थिंकिंग में सर्टिफिकेट हासिल किया हुआ है। वे एक ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म आरा हेल्थ की फाउंडर भी हैं। इसके अलावा वे चैट शो भी होस्ट करती हैं। एक फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद नव्या फिल्मों से दूर ही रहती हैं।
50 सालों से अटूट है बिग बी और जया का रिश्ता
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का रिश्ता 50 सालों से अटूट है। दोनों की 3 जून 1973 को शादी हुई थी। जया जब पुणे में पढ़ाई कर रही थीं, तो उसी दौरान अमिताभ बच्चन यहां अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी (1969) के लिए आए थे।
जया बच्चन उन्हें पहचानती थीं। जया बच्चन की सहेलियां अमिताभ को लंबू-लंबू कहकर चिढ़ा रही थीं, लेकिन जया ने उन्हें सीरियसली लिया। बाद में जया भी इंडस्ट्री में आ गईं। जया और अमिताभ का परिचय ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर कराया।

1973 में अमिताभ बच्चन और जया फिल्म जंजीर में साथ नजर आए जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। दोनों ने उस वक्त साथ में विदेश जाने का प्लान बनाया। हालांकि अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने एक शर्त रखी। उन्होंने कहा कि अगर साथ में छुट्टी मनाना जाना है तो पहले शादी करनी होगी। इसी के बाद अमिताभ और जया ने आनन-फानन में शादी कर ली।

