Agniveer Bharti: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में इस साल भी बदलाव किया गया है। इस साल लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के बीच में मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी जोड़ दिया गया है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 08:07 AM (IST)
Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 08:10 AM (IST)
HighLights
- भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन गुरुवार से शुरू नहीं हो सके।
- आनलाइन आवेदन तकनीकी खामी के कारण लोड नहीं हो सका, इसलिए फार्म खुला ही नहीं।
- इसे लेकर सेना के अधिकारियों ने संबंधित एजेंसी से चर्चा की।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन गुरुवार से शुरू नहीं हो सके। आनलाइन आवेदन तकनीकी खामी के कारण लोड नहीं हो सका, इसलिए फार्म खुला ही नहीं। इसे लेकर सेना के अधिकारियों ने संबंधित एजेंसी से चर्चा की। सेना के अधिकारियों का कहना है- करीब तीन दिन का समय इसमें लगेगा,इसके बाद ही फार्म भरे जा सकेंगे। फार्म की लिंक खुलने से एक दिन पहले सूचना दे दी जाएगी।
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में इस साल भी बदलाव
भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में इस साल भी बदलाव किया गया है। इस साल लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के बीच में मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी जोड़ दिया गया है। नई प्रक्रिया के तहत ही इस साल भर्ती होनी है। 8 फरवरी रात 12 बजे से आनलाइन आवेदन शुरू होना था, लेकिन तकनीकि खामी के कारण आवेदन अपलोड ही नहीं हो सका।
परिवर्तन होने के बाद ही लिंक खुलेगी
सेना के अधिकारियों का कहना है इसमें कुछ परिवर्तन भी होना है। परिवर्तन होने के बाद ही लिंक खुलेगी। इसमें करीब तीन दिन का समय लगेगा। इसके लिए दिल्ली में सेना भर्ती से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई। ग्वालियर स्थित सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल संतोष कुमार भी बैठक में शामिल हुए। तकनीकि खामी दूर करने के बाद ही फार्म अपलोड होंगे। 10 फरवरी के बाद आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
मानसिक परीक्षण के लिए होना होगा तैयार
सेना के अधिकारियों का कहना है अभ्यर्थियों को अब मानसिक परीक्षण के लिए तैयार होना होगा। मानसिक परीक्षण के लिए 50 प्रश्न होंगे। इसमें सफल होना सभी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है।