Sagar Information: हरदा हादसे के बाद कार्रवाई, बंडा और सुभाष नगर से भारी मात्रा में पटाखे जब्त

Sagar Information: हरदा हादसे के बाद कार्रवाई, बंडा और सुभाष नगर से भारी मात्रा में पटाखे जब्त

बंडा नगर में कपड़ा व्यापारी के यहां एसडीओपी शिखा सोनी द्वारा अवैध पटाखे जब्त किए गए।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 06:40 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 06:40 AM (IST)

मोतीनगर थाना पुलिस द्वारा जब्त किए गए पटाखे।

HighLights

  1. कहीं दुकान तो कहीं मकान से बिक रहा पटाखा, पुलिस ने की कार्रवाई
  2. हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड के बाद सागर जिले में भी प्रशासन जागा
  3. अवैध भंडारण करने वाले दो व्यापारियों पर कार्रवाई कर लाखों रुपये का पटाखा जब्त किया

नईदुनिया प्रत‍िन‍िध‍ि, सागर। हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड के बाद सागर जिले में भी प्रशासन अवैध पटाखा संग्रहण करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई कर रहा है। बंडा और मोतीनगर में पुलिस ने दो स्थानों पर पटाखे के अवैध भंडारण करने वाले दो व्यापारियों पर कार्रवाई कर लाखों रुपये का पटाखा जब्त किया है। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में हुई जिले भर के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पटाखा व्यापारियों के अवैध गोदाम और विक्रय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

8 व्यापारियों के पटाखा विक्रय का थोक लाइसेंस

दरअसल संयुक्त विस्फोटक नियंत्रक भोपाल और आगरा से शहर में 8 व्यापारियों ने पटाखा विक्रय का थोक लाइसेंस ले रखा है। इन व्यापारियों ने 15 सौ से पांच हजार किलो विस्फोटक का भंडारण करने का लाइसेंस ले रखा है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा 9 व्यापारियों को पटाखा विक्रय का लाइसेंस दिया गया है, जिसमें बंडा, रहली, गढ़ाकोटा, गढ़ौली खुर्द, पिपरिया, पथरिया हाट और कुड़ारी में पटाखा व्यापारियों को गोदाम की अनुमति दी गई है। जिले में शहर में भी बड़ी आसानी से पटाखा मिल जाता है। शहर के जवाहर गंज वार्ड, भीतर बाजार में भी पटाखा व्यापारी हर तरह की आतिशबाजी उपलब्ध करा देते हैं।

नीचे कपड़े की दुकान, ऊपर पटाखे

एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि मंगलवार रात एसडीएम संदीप सिंह परिहार के साथ बंडा के कपड़ा व्यापारी शैलेंद्र जैन पिता प्रकाश चंद्र जैन निवासी बरा चौराहे पर अवैध रूप से कपड़ा दुकान के ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर 100 किलो से अधिक का अवैध फटाखा भंडारण किए हुए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए शैलेंद्र जैन पिता प्रकाश चंद जैन पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई साथ ही संपूर्ण अवैध भंडारण को थाना भंडारण बंडा में लाकर रखवाया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर बंडा थाना प्रभारी नासिर फारूकी सहित थाना स्टाफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सिंधी कैम्प में मकान से बिक्री

मोतीनगर पुलिस ने बुधवार दोपहर सुभाष नगर में एक मकान में रखे सवा लाख रुपये से अधिक कीमत के आतिशबाजी पटाखे जब्त किए हैं। पटाखा बेचने वाले शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार संत कंवरराम वार्ड सिंधी कैम्प निवासी दीपक पिता अर्जुनदास सुंदरानी के घर में बड़ी मात्रा में पटाखे का अवैध भंडारण पाया गया। पुलिस ने आरोपित के घर से दो कार्टूनों में छोटे-बड़े पटाखे, अनार दाने, राकेट, रखे हुए थे। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उक्त पटाखे वह घर से बिक्रय करता है।

आरोपित से जब पटाखे बिक्रय करने और उसके मकान में उसके भंडारण का लाइसेंस मांगा गया तो आरोपित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। घर से जब्त कुल जब्त पटाखों की कीमत 1 लाख 30 हजार 805 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपित दीपक सुंदरानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 286 विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 बी के तहत मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि उसे जमानती धाराएं होने के चलते उसे मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन