Raigarh Nyay Yatra Information: पहले फोटो हटा, फिर राहुल की सभा जाने पास कटा, पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी

Raigarh Nyay Yatra Information: पहले फोटो हटा, फिर राहुल की सभा जाने पास कटा, पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी

रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के बाद सिक्योरिटी से कहीं। इसी बीच काफी हो हल्ला और हंगामा होता रहा।तब स्थानीय पुलिस तथा नगर पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 12:38 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 12:38 AM (IST)

HighLights

  1. आम सभा के लिए बनाए गए गेट में सुरक्षा कारणों से पार्षद व समर्थकों के साथ रोके गए प्रकाश नायक
  2. इससे पुलिस प्रशासन स्तर में हलचल मच गया
  3. रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक भी कुछ महिला पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ आमसभा में पहुंचे थे।

रायगढ़। रायगढ़। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से लगें हुए रेंगालपाली बार्डर में उस वक्त गहमागहमी का वाद विवाद की स्थिति बन गई जब आम सभा मे शामिल होने रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक अपने समर्थक व नगर पालिका निगम के महिला पार्षद व महिला पदाधिकारियों के साथ आए थे। इस बीच सिक्योरिटी का हवाला देते हुए गेट पर ही रोक दिया गया जिससे वह भड़क गए और गेट के सामने धरने पर बैठ गए। इससे पुलिस प्रशासनिक स्तर में हलचल मच गया

दरअसल रायगढ़ जिले से लगे रेंगालपाली बार्डर में न्याय यात्रा दोपहर में झारसुगुड़ा में सभा के बाद राहुल गांधी की यात्रा रायगढ़ जिले के रेंगालपाली पहुंची। जहां आमसभा भी हुई। इस सभा में राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के दौरान नेता भी शिरकत करने पहुंचे थे। जिसमें सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उमेश पटेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, और कई पूर्व मंत्री भी वहां पहुंचे थे।

इसी बीच रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक भी कुछ महिला पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ आमसभा में पहुंचे थे। जहां गेट पर उन्हें सिक्योरिटी के लिए रोक दिया गया। इसके बाद महिला पार्षद और पार्षद और कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओ पर जमकर भड़ास निकाला और कहा कि चुनाव जीते हम और राहुल गांधी से मिले वो।

रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के बाद सिक्योरिटी से कहीं। इसी बीच काफी हो हल्ला और हंगामा होता रहा।तब स्थानीय पुलिस तथा नगर पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ है।

षड्यंत्र की बू आने लगीं शहर में होने लगी चर्चा

राहुल गांधी के नया यात्रा से पहले ही जिला कांग्रेस में उठा पटक की राजनीति चालू हो गई थी जिसमें जिला कांग्रेस द्वारा पोस्टर व विज्ञापन में पूर्व विधायक का फोटो ही हटा दिए। जिसको लेकर विधायक प्रकाश नायक के समर्थकों में खाता नाराजगी नया यात्रा से पहले ही देखने को मिला था प्रकाश समर्थक कांग्रेस नेताओं ने किस राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए खेल करने के बाद कहते रहे। इस बीच आज आमसभा में प्रवेश पास वह अन्य मुद्दे से गेट पर रोके जाने से चर्चा का विषय बन गया। इधर दोनों ही विषयों को लेकर शहर में गुटबाजी पूरी तरह से हावी नजर आया।

भीड़ भी रही कम कुर्सियां भी रही खाली

राहुल गांधी की आमसभा में जिस उम्मीद से कांग्रेस पार्टी जनता व लोगों के आने की उम्मीद जताए थे वैसे झलक आम सभा में नजर नही आया। लोगों के भीड़ कम रही इसके साथ ही लोगों के बैठने के लिए लगाया गया कुर्सियां भी खाली नजर आई।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन