Raigarh Nyan Yatra Information: रायगढ़ की सभा में राहुल गांधी ने कहा-मोदी ओबीसी नहीं, वह सामान्य वर्ग से हैं

प्राइवेट स्कूल, अस्पताल यूनिवर्सिटी सब एक ही हाथ में है। देश की पोर्ट एयरपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर सब चीज अडानी के हाथ में है। एक व्यक्ति के हाथ में धन को पकड़ा दिया गया है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 12:44 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 12:44 AM (IST)

Raigarh Nyan Yatra News: रायगढ़ की सभा में राहुल गांधी ने कहा-मोदी ओबीसी नहीं, वह सामान्य वर्ग से हैं

HighLights

  1. 24 साल पहले गुजरात सरकार ने किया है शामिल
  2. कहा- हमने मोहब्बत के साथ मणिपुर से यात्रा शुरू किया
  3. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुली है।

रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ प्रवेश रायगढ़ जिले के रेंगालपाली में हुआ। यहां आमसभा के में जाति जनगणना के मुद्दे को हवा देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जुबानी आक्रमण बोला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति को लेकर पहली बार बड़ा हमला करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जन्म से ओबीसी वर्ग में नहीं है बल्कि वे सामान्य वर्ग से आते हैं। गुजरात में उनके नेतृत्व वाली सरकार ने वर्ष 2000 में उनके समुदाय के गाची जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने आज ओडिशा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया है। यहां रायगढ़ के रेगालपाली में उन्होंने आम सभा को सम्बोधित किया । आधे घंटे के अपने उद्बोधन में सरकार और आर्थिक समाजिक नीति, अर्थव्यवस्था, एक हाथ मे पूंजी जैसे मुद्दे को केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा।

राहुल गांधी में अपने उद्बोधन में कहां चार हजार किलोमीटर की यात्रा भारत जोड़ो में किया गया था। इसमें एक खूबसूरत नारा निकलकर सामने आया है। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुली है। हम और हमारी विचारधारा अहिंसा वादी है वे हिंसा करते है।

हम मोहब्बत के साथ मणिपुर से यात्रा शुरू किया इसमें न्याय जोड़ दिया गया। देश मे अलग अलग भाषा, किसान, मजदूरों के साथ अन्य लोगों पर अन्याय हो रहा हैं। हमारे पास बहोत से लोग आए आप इस क्षेत्र से यात्रा निकाल दिए हमारा राज्य छूट गया। इसके बाद हम न्याय यात्रा निकाले है।

जाति जनगणना पर उन्होंने कहा कि देश में 50 से 55 फीसद ओबीसी, 15 प्रतिशत दलित है प्रतिशत आठ प्रतिशत आदिवासी है। कुल 73 प्रतिशत है पर उन्हें कुछ नही मिला। उनकी आवाज न कही नहीं उठाता है। इसलिए इनको भागीदारी मिलना चाहिए। उनका हक मिलना चाहिए। वही उन्होंने सभा के अंतिम में कहा कि दो दिन बाद फिर से यात्रा आरंभ होगा।

दो पाइंट प्रोग्राम में है, सब कुछ एक हाथ में दे रही है बीजेपी

राहुल गांधी ने सभा में कहा कि भाजपा का काम 2 पाइंट प्रोग्राम है आर्थिक अन्याय। मौजुदा समय में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में किसी भी सेक्टर चाहें पीएमओ ही क्यो न हो सभी में कोई दलित नहीं है। प्राइवेट स्कूल, अस्पताल यूनिवर्सिटी सब एक ही हाथ में है। देश की पोर्ट एयरपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर सब चीज अडानी के हाथ में है। एक व्यक्ति के हाथ में धन को पकड़ा दिया गया है।