फेसबुक LIVE पर आकर उद्धव गुट के नेता को मारी तीन गोलियां, प्रवक्ता बोले- अब कोई सुरक्षित नहीं

मुंबई के दहिसर में फेसबुक लाइव आकर हमलावर ने शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर को तीन गोलियां मार दीं। उन्होंने तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 09:53 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 10:01 PM (IST)

फेसबुक LIVE पर आकर उद्धव गुट के नेता को मारी तीन गोलियां, प्रवक्ता बोले- अब कोई सुरक्षित नहीं
उद्धव गुट के नेता पर हमला।

एएनआई, मुंबई। मुंबई के दहिसर में फेसबुक लाइव आकर हमलावर ने शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर को तीन गोलियां मार दीं। उन्होंने तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया है। शिवसेना (यूबीटी) ने एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला कर कहा कि महाराष्ट्र में अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।

मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर को गोली मारने पर पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र में अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजीत पवार की एनसीपी पूरी तरह से विफल हो गई है।

अब कोई भी सुरक्षित नहीं- शिवसेना (यूबीटी)

#WATCH | On Shiv Sena (UBT) chief Abhishek Ghosalkar shot in Mumbai, social gathering spokesperson Anand Dubey says, “An try and create an environment of anarchy in Maharashtra is being made. BJP, Eknath Shinde’s Shiv Sena, Ajit Pawar’s NCP have fully failed…No one appears to be… pic.twitter.com/ZdYdhVNyGY

— ANI (@ANI) February 8, 2024

उन्होंने कहा कि अब कोई भी सुरक्षित नहीं दिख रहा है। जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की क्या कहें? क्या सरकार खुद ही डर का माहौल बना रही है? क्या विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है? संजय राउत का कहना है कि ये सरकार गुंडों का पोषण कर रही है। इसका जीता जागता उदाहरण आज मुंबई में देखने को मिला। इसका जवाब कौन देगा?

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Ambikapur Information:साइबर ठगी का आरोपित गिरफ्तार,2.94 लाख बरामद

क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर झांसा देकर साइबर ठगी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित सोनू मण्डल ग्राम मालभांडरु थाना मुफ़सिल ज़िला दुमका झारखण्ड का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने दो लाख 94 हजार नकद तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल व एटीएम बरामद किया गया है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 09:45 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 09:45 PM (IST)

Ambikapur News:साइबर ठगी का आरोपित गिरफ्तार,2.94 लाख बरामद

अंबिकापुर । क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर झांसा देकर साइबर ठगी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित सोनू मण्डल ग्राम मालभांडरु थाना मुफ़सिल ज़िला दुमका झारखण्ड का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने दो लाख 94 हजार नकद तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल व एटीएम बरामद किया गया है।

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम आमाटोली निवासी जीवर्धन राम प्रधान (58) के पास 18 जनवरी 2024 को एक व्यक्ति ने फोन किया था। क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर इसे बंद कराने का झांसा दिया था। आरोपित ने फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर ओटीपी प्राप्त कर लिया था। आरोपित ने कुल तीन लाख 19 हजार रुपये की ठगी कर ली थी। घटना की शिकायत पर सीतापुर पुलिस व साइबर टीम ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। मोबाइल नंबर और बैंक खातों की डिटेल प्राप्त की गई। इसमें सोनू मंडल का नाम सामने आया। पुलिस टीम द्वारा मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर सोनू मण्डल को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली।

कोयला चोरों ने उप प्रबंधक पर किया हमला

बिश्रामपुर । अमेरा खदान परिसर में कोयला लोड ट्रक में चढ़कर कोयला चोरी का विरोध करने पर चोरों ने उप प्रबंधक खनन श्रीभगवान तिवारी पर हमला कर घायल कर दिया। घटना से कोयला कर्मचारियों में दहशत का माहौल निर्मित है। घटना की शिकायत लखनपुर पुलिस से की गई है।

घटना गुरुवार दोपहर दो बजे की है। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की अमेरा ओपनकास्ट परियोजना में कोयला चोरो का आतंक जारी है। गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे खदान परिसर में जबरन घुसे कोयला चोर रोडसेल का कोयला लोड कर खदान के वे ब्रिज पहुंचे ट्रक में चढ़कर कोयला चोरी करने लगे।

इस पर अनहोनी की आशंका को देखते हुए ड्यूटी में तैनात श्रीभगवान तिवारी उप प्रबंधक खनन ने ट्रक में चढ़कर कोयला चोरी करने से मना किया। इस बात से नाराज कोयला चोरो ने लाठी डंडे से उप प्रबंधक तिवारी पर प्राणघातक हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना में घायल तिवारी को एसईसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उनके सिर समेत पूरे शरीर में चोट आई है। घटना की रिपोर्ट के लिए एसईसीएल अधिकारी लखनपुर थाने पहुंचे है।

U19 World Cup 2024 Semi Ultimate: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, अब भारत से होगी फाइनल में भिड़ंत

U19 World Cup Semi Ultimate 2024: ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है। टू्र्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 09:29 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 09:29 PM (IST)

U19 World Cup 2024 Semi Final: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, अब भारत से होगी फाइनल में भिड़ंत

खेल डेस्क, नई दिल्ली। U19 World Cup Semi Ultimate 2024: ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है। टू्र्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में कंगारू का सामना भारत से होगा। जिसने पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को पटखनी दी थी। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा।

खबर अपडेट की जा रही है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान आम चुनावों में मतदान आज, त्रिकोणीय मुकाबला, जानिए किस दिन आएगा परिणाम

Pakistan Normal Elections 2024 Newest Updates: इन चुनावों में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के साथ ही सेना की भूमिका अहम मानी जा रही है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 07:35 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 07:35 AM (IST)

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान आम चुनावों में मतदान आज, त्रिकोणीय मुकाबला, जानिए किस दिन आएगा परिणाम
22 फरवरी, गुरुवार तक परिणाम घोषित किए जा सकते हैं।

HighLights

  1. पाकिस्तान में भारी सुरक्षा के बीच मतदान
  2. आम चुनावों के साथ प्रांतीय विधानसभाओं के लिए डाले जाएंगे वोट
  3. नवाज शरीफ की पार्टी और सेना की भूमिका मानी जा रही अहम

एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आज मतदान का दिन है। आम चुनावों के साथ ही चार प्रांतों. बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और सिंध में प्रांतीय विधानसभाओं के लिए वोट डाले जाएंगे।

पाकिस्तान में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। वोटर्स को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) और जेल में बंद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच चयन करना है।

चुनाव प्रचार के दौरान नवाज शरीफ, बिलावल भुट्टो जरदारी, आसिफ अली जरदारी, मौलाना फजलुर रेहम सहित शीर्ष नेताओं ने खूब प्रचार किया।

Pakistan Normal Elections 2024 Newest Updates

naidunia_image

पाकिस्तान में 128 मिलियन से अधिक लोग आम चुनावों में मतदान करेंगे। नेशनल असेंबली की 336 सीटों और प्रांतीय असेंबली की 749 सीटों के लिए लगभग 18,000 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इन चुनावों में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के साथ ही सेना की भूमिका अहम मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि सत्ता की चाभी नवाज शरीफ के हाथ हो सकती है।

naidunia_image

Pakistan Elections End result Date

पाकिस्तान में चुनाव अधिनियम की धारा 98 के तहत चुनाव आयोग को चुनाव के 14 दिनों के भीतर आधिकारिक परिणाम जारी करने होंगे। मतदान 8 फरवरी को हो रहा है, इसका मतलब है कि आधिकारिक परिणाम गुरुवार, 22 फरवरी तक घोषित किए जाने चाहिए।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Sushmita Sen says she didn’t know Shah Rukh Khan was part of Principal Hoon Na earlier than signing the movie | सुष्मिता को आइडिया नहीं था शाहरुख उनके अपोजिट होंगे: मैं हूं ना के वक्त मिला था सरप्राइज; SRK को देख चौंक गई थीं एक्ट्रेस

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुष्मिता सेन ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि शाहरुख खान फिल्म ‘मैं हूं ना’ में उनके अपोजिट नजर आएंगे। डायरेक्टर फराह खान ने इस बात को बिल्कुल सीक्रेट रखा था। फिल्म में कास्ट करने के बाद फराह खान ने सुष्मिता सेन को एक दिन फिल्म सिटी बुलाया।

वहां पहले से शाहरुख खान मौजूद थे। सुष्मिता ने फराह से पूछा कि यहां शाहरुख क्या कर रहे हैं। तब फराह ने कहा कि वही इस फिल्म के लीड एक्टर हैं। यह सुनते ही सुष्मिता चौंक गईं। उन्होंने कहा कि फराह आपको बताना चाहिए था कि शाहरुख खान इस फिल्म में उनके अपोजिट नजर आने वाले हैं। खैर सुष्मिता को इस बात से काफी खुशी मिली थी।

फराह ने वादा किया था कि पहली फिल्म सुष्मिता के साथ बनाएंगी
सुष्मिता ने पिंकविला से कहा- मैं ‘सिर्फ तुम’ के गाने दिलबर-दिलबर शूट कर रही थी। फराह उसकी कोरियोग्राफर थीं। एक दिन फराह ने बातों-बातों में कहा कि जिस दिन मैं पहली फिल्म बनाऊंगी, आपको ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करूंगी। मैंने भी कहा कि बिल्कुल, आप जब भी फिल्म बनाना, बस एक कॉल कर देना।

फिल्म में शाहरुख और सुष्मिता की केमेस्ट्री की काफी तारीफ हुई थी।

फिल्म में शाहरुख और सुष्मिता की केमेस्ट्री की काफी तारीफ हुई थी।

शाहरुख को सामने देख चौंक गईं सुष्मिता
2004 में फराह ने अपनी पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ की अनाउंसमेंट के बाद सुष्मिता को कॉल किया। सुष्मिता ने बिना एक मिनट देर किए हामी भर दी। सुष्मिता ने कहा- मैंने फराह से बिल्कुल नहीं पूछा था कि फिल्म कैसी होगी, उसकी कहानी कैसी होगी, या उसमें एक्टर्स कौन होंगे। मुझे फिल्म के बारे में कुछ भी आइडिया नहीं था।

एक दिन फराह ने मुझे फिल्म सिटी बुलाया। मैं गई तो देखा कि फराह किसी एक्टर से बात कर रही हैं। पास जाकर देखा तो वो शख्स शाहरुख खान थे। मेरे चेहरे पर हंसी और आश्चर्य दोनों था। मैंने फराह से कहा कि आपको यह बात बतानी चाहिए थी कि शाहरुख खान फिल्म में लीड एक्टर होंगे।

शाहरुख खान फिल्म में आर्मी मैन बने रहते हैं। वे एक खास मकसद से कॉलेज में स्टूडेंट बनकर आते हैं। सुष्मिता उनकी टीचर रहती हैं। बाद में दोनों के बीच प्यार हो जाता है।

शाहरुख खान फिल्म में आर्मी मैन बने रहते हैं। वे एक खास मकसद से कॉलेज में स्टूडेंट बनकर आते हैं। सुष्मिता उनकी टीचर रहती हैं। बाद में दोनों के बीच प्यार हो जाता है।

फिल्म मैं हूं ना में शाहरुख और सुष्मिता के अलावा जायेद खान और अमृता राव ने भी अहम रोल निभाया था। सुनील शेट्टी ने विलेन का किरदार निभाया था। यह फराह खान की पहली फिल्म थी। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म के गाने आज भी काफी पसंद किए जाते हैं। फिल्म में शाहरुख के कॉलेज कैंपस में सुष्मिता रेड शिफॉन साड़ी पहनकर एंट्री करती हैं, जिसे शाहरुख देखते ही रह जाते हैं।

आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म के प्रमोशन के लिए सीहोर के गांव पहुंची किरण राव

आगामी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन के सिलसिले में ग्राम बमुलिया पहुंची थीं निर्देशक किरण राव। ग्रामीणों के साथ खिंचवाए फोटो।

By Ravindra Soni

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 03:37 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 03:37 PM (IST)

आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म के प्रमोशन के लिए सीहोर के गांव पहुंची किरण राव
ग्राम बमुलिया में ग्रामीणों और अपनी टीम के साथ किरण राव। -नवदुनिया

नवदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। जिले के ग्राम बमुलिया में बुधवार को आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का प्रमोशन हुआ है। फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आमिर खान की पूर्व पत्नी और फिल्म की निर्देशक किरण राव अपनी पूरी टीम के साथ ग्राम बामुलिया पहुंचीं। ग्रामवासी भी किरण को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए और उन्होंने किरण का जोरदार स्वागत किया।

ग्राम ,कस्बा और छोटे नगरों के लोग माया नगरी की चकाचौंध देखकर मुंबई की ओर रुख करते हैं लेकिन अब मुंबई के बड़े नाम और फिल्म निर्माता भी ग्रामीण क्षेत्र का रुख करने लगे हैं। ऐसा ही नजारा आज सीहोर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बमुलिया में देखने को मिला, जहां आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का प्रमोशन करने के लिए फिल्म की निर्देशक किरण राव अपनी टीम के साथ पहुंचीं। यहां उन्होंने ग्रामीणों से काफी देर तक चर्चा की और फिल्म के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। किरण राव के ग्राम पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। किरण राव ने ग्रामीणों के साथ फोटो भी खिंचवाए।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नवदुनिया भोपाल यूनिट में हाइपर लोकल डिजिटल डेस्क पर डिजिटल कोआर्डिनेटर के रूप में विगत तीन वर्ष से कार्यरत हूं। इससे पहले मैं नईदुनिया इंदौर यूनिट में पदस्थ था, जहां मैंने डिजिटल डेस्क के अलावा ज्या

Sagar Information: हरदा हादसे के बाद कार्रवाई, बंडा और सुभाष नगर से भारी मात्रा में पटाखे जब्त

बंडा नगर में कपड़ा व्यापारी के यहां एसडीओपी शिखा सोनी द्वारा अवैध पटाखे जब्त किए गए।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 06:40 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 06:40 AM (IST)

Sagar News: हरदा हादसे के बाद कार्रवाई, बंडा और सुभाष नगर से भारी मात्रा में पटाखे जब्त
मोतीनगर थाना पुलिस द्वारा जब्त किए गए पटाखे।

HighLights

  1. कहीं दुकान तो कहीं मकान से बिक रहा पटाखा, पुलिस ने की कार्रवाई
  2. हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड के बाद सागर जिले में भी प्रशासन जागा
  3. अवैध भंडारण करने वाले दो व्यापारियों पर कार्रवाई कर लाखों रुपये का पटाखा जब्त किया

नईदुनिया प्रत‍िन‍िध‍ि, सागर। हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड के बाद सागर जिले में भी प्रशासन अवैध पटाखा संग्रहण करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई कर रहा है। बंडा और मोतीनगर में पुलिस ने दो स्थानों पर पटाखे के अवैध भंडारण करने वाले दो व्यापारियों पर कार्रवाई कर लाखों रुपये का पटाखा जब्त किया है। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में हुई जिले भर के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पटाखा व्यापारियों के अवैध गोदाम और विक्रय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

8 व्यापारियों के पटाखा विक्रय का थोक लाइसेंस

दरअसल संयुक्त विस्फोटक नियंत्रक भोपाल और आगरा से शहर में 8 व्यापारियों ने पटाखा विक्रय का थोक लाइसेंस ले रखा है। इन व्यापारियों ने 15 सौ से पांच हजार किलो विस्फोटक का भंडारण करने का लाइसेंस ले रखा है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा 9 व्यापारियों को पटाखा विक्रय का लाइसेंस दिया गया है, जिसमें बंडा, रहली, गढ़ाकोटा, गढ़ौली खुर्द, पिपरिया, पथरिया हाट और कुड़ारी में पटाखा व्यापारियों को गोदाम की अनुमति दी गई है। जिले में शहर में भी बड़ी आसानी से पटाखा मिल जाता है। शहर के जवाहर गंज वार्ड, भीतर बाजार में भी पटाखा व्यापारी हर तरह की आतिशबाजी उपलब्ध करा देते हैं।

नीचे कपड़े की दुकान, ऊपर पटाखे

एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि मंगलवार रात एसडीएम संदीप सिंह परिहार के साथ बंडा के कपड़ा व्यापारी शैलेंद्र जैन पिता प्रकाश चंद्र जैन निवासी बरा चौराहे पर अवैध रूप से कपड़ा दुकान के ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर 100 किलो से अधिक का अवैध फटाखा भंडारण किए हुए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए शैलेंद्र जैन पिता प्रकाश चंद जैन पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई साथ ही संपूर्ण अवैध भंडारण को थाना भंडारण बंडा में लाकर रखवाया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर बंडा थाना प्रभारी नासिर फारूकी सहित थाना स्टाफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सिंधी कैम्प में मकान से बिक्री

मोतीनगर पुलिस ने बुधवार दोपहर सुभाष नगर में एक मकान में रखे सवा लाख रुपये से अधिक कीमत के आतिशबाजी पटाखे जब्त किए हैं। पटाखा बेचने वाले शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार संत कंवरराम वार्ड सिंधी कैम्प निवासी दीपक पिता अर्जुनदास सुंदरानी के घर में बड़ी मात्रा में पटाखे का अवैध भंडारण पाया गया। पुलिस ने आरोपित के घर से दो कार्टूनों में छोटे-बड़े पटाखे, अनार दाने, राकेट, रखे हुए थे। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उक्त पटाखे वह घर से बिक्रय करता है।

आरोपित से जब पटाखे बिक्रय करने और उसके मकान में उसके भंडारण का लाइसेंस मांगा गया तो आरोपित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। घर से जब्त कुल जब्त पटाखों की कीमत 1 लाख 30 हजार 805 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपित दीपक सुंदरानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 286 विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 बी के तहत मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि उसे जमानती धाराएं होने के चलते उसे मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का

7 worldwide choreographers designed the motion sequences of Vidyut Jammwal Crakk | 7 इंटरनेशनल कोरियोग्राफर्स ने डिजाइन किए ‘क्रैक’ के एक्शन सीक्वेंस: फिल्म में BMX साइकिलिंग, रोलरब्लेडिंग और हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट करते दिखेंगे विद्युत, 23 फरवरी को होगी रिलीज

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विद्युत जामवाल की अगली फिल्म ‘क्रैक’ है। आदित्य दत्त निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक गेम पर बेस्ड है। इस हार्डकोर एक्शन फिल्म की टैग लाइन है ‘क्रैक: जीतेगा तो जियेगा’ है। फिल्म में विद्युत जिंदगी को दांव पर लगाकर एक गेम खेलते नजर आएंगे।

इस फिल्म में विद्युत कई तरह के एक्शन और एडवेंचर सीक्वेंस करते नजर आएंगे।

इस फिल्म में विद्युत कई तरह के एक्शन और एडवेंचर सीक्वेंस करते नजर आएंगे।

खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने स्पेन, साउथ अफ्रीका, इटली और जर्मनी समेत कई देशों से 7 इंटरनेशनल एक्शन कोरियोग्राफर्स को हायर किया था। इन मेकर्स ने फिल्म के लिए स्लैकलाइनिंग, BMX साइकिलिंग, रोलरब्लेडिंग समेत कई एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट एक्शन भी कोरियोग्राफ किया है। इनमें से कई एक्शन सीक्वेंस की झलक फिल्म के टीजर में देखी जा चुकी है।

फिल्म 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी।

फिल्म 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी।

एक्शन सीक्वेंस में भी स्टोरीटेलिंग जरूरी है: आदित्य
फिल्म के राइट-डायरेक्टर आदित्य ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अपने एक्शन सीक्वेंस को डिटेल्स में लिखता हूं। मैं चाहता हूं एक्शन सीन के जरिए भी दर्शकों तक इमोशंस पहुंचें। और जब एक फिल्म एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर हो तो यह सब और भी क्रूशियल हो जाता है। एक वक्त आता है जब दर्शकों को स्टंट बोरिंग लगने लगते हैं, ऐसे में एक्शन सीक्वेंस में भी स्टोरी होना जरूरी है।’

इसमें विद्युत के अलावा अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही जैसे कलाकार नजर आएंगे।

इसमें विद्युत के अलावा अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही जैसे कलाकार नजर आएंगे।

आनंद बक्शी के पोते हैं फिल्म के डायरेक्टर आदित्य
‘क्रैक’ को आदित्य दत्त ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है। वो और विद्युत इससे पहले ‘कमांडो-3’ पर साथ काम कर चुके हैं। आदित्य ने अपने करियर में ‘आशिक बनाया आपने’ और ‘टेबल नंबर 21’ जैसी फिल्में भी डायरेक्ट की हैं। वो मशहूर लिरिसिस्ट आनंद बक्शी के पोते हैं।

‘क्रैक’ 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में विद्युत के अलावा नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन अहम किरदारों में नजर आएंगे।

Aaj ka Love Rashifal 8 February 2024: लव लाइफ में चमक आएगी, करियर में भी सफलता मिलेगी

Aaj ka Love Rashifal 8 February 2024 संचार कौशल पेशेवर होगा। टीम वर्क से काम करेंगे तो सफलता मिलेगी। शारीरिक और मानसिक सेहत पर ध्यान दें।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 05:00 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 05:00 AM (IST)

Aaj ka Love Rashifal 8 February 2024: लव लाइफ में चमक आएगी, करियर में भी सफलता मिलेगी
मिथुन राशि की लव लाइफ सहज रहेगी। रिश्तों को मजबूत करने के लिए कदम उठा सकते हैं।

HighLights

  1. धनु राशि वालों की लव लाइफ में सकारात्मकता आएगी।
  2. शारीरिक और मानसिक व्यायाम जरूर करें। स्वास्थ्य में सुधार होगा।
  3. आज आप अपने वैवाहिक संबंधों में मजबूती महसूस करेंगे।

धर्म डेस्क, इंदौर। मेष राशि, 8 फरवरी 2024, लव राशिफल, आज आपके रिश्तों में ताजगी आएगी। करियर के मामलों में सफलता मिलेगी। अच्छी नौकरी लगने के कारण शादी तय हो सकती है।

naidunia_image

वृषभ राशि, 8 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

वृषभ राशि वालों का प्यार परवान चढ़ेगा। अच्छी योजना बनाकर यात्रा पर जा सकते हैं। पार्टनर के पुराना विवाद समाप्त होगा। किसी भी बात को लेकर जल्दबाजी में फैसला न करें।

मिथुन राशि, 8 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

मिथुन राशि की लव लाइफ सहज रहेगी। रिश्तों को मजबूत करने के लिए कदम उठा सकते हैं। संचार कौशल पेशेवर होगा। टीम वर्क से काम करेंगे तो सफलता मिलेगी। शारीरिक और मानसिक सेहत पर ध्यान दें।

कर्क राशि, 8 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

आज कर्क राशि वाले आज लव लाइफ में गहरा प्यार महसूस करेंगे। सेहत को बेहतर रखने के लिए ध्यान देना होगा। परिवार में प्यार बना रहेगा। किसी बात को लेकर चल रहा तनाव जल्द दूर होगा।

सिंह राशि, 8 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

सिंह राशि के जातकों की लव लाइफ अच्छी होगी। पार्टनर से भावुक मुलाकात हो सकती है। स्वास्थ्य में सुधार होगा। आपको किसी तीसरे व्यक्ति के कारण संबंधों में परेशानी झेलना पड़ सकती है।

कन्या राशि, 8 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

कन्या राशि वालों को अपनी लव लाइफ मजबूत करना होगी। मानसिक शांति मिल सकती है। यात्रा के दौरान आपको वाहन चलाते समय सावधानी रखना चाहिए। वाणी पर काबू रखें।

तुला राशि, 8 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

तुला राशि वाले प्यार में सामंजस्य बना कर रखेंगे। व्यापार में सफलता मिल सकती है। परिवार में सहयोग की भावना से काम कर सकते हैं। किसी मनभावन स्थान की यात्रा कर सकते हैं।

वृश्चिक राशि, 8 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

प्यार में आज का दिन बदलाव ला सकता है। दृढ़ता और पेशेवर भावना के साथ काम करेंगे तो व्यापार में सफलता मिलेगी। इस काम में पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।

धनु राशि, 8 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

धनु राशि वालों की लव लाइफ में सकारात्मकता आएगी। शारीरिक और मानसिक व्यायाम जरूर करें। स्वास्थ्य में सुधार होगा। आज आप अपने वैवाहिक संबंधों में मजबूती महसूस करेंगे।

मकर राशि, 8 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

मकर राशि वालों की लव लाइफ में बदलाव आएगा। आपका पार्टनर आपको धोखा दे सकता है। विवाह में बाधा आ सकती है। आपको फिर से अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कुंभ राशि, 8 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

कुंभ राशि वालों की लव लाइफ बौद्धिक आभा से घिरी रहेगी। मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो सकते हैं। नए विचार करियर में उन्नति दिला सकते हैं। मानसिक शांति को प्राथमिकता देना होगा।

मीन राशि, 8 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

आज मीन राशि वालों की लव लाइफ अच्छी बीतेगी। पार्टनर के साथ कहीं सैर पर जा सकते हैं। किसी बात को लेकर चल रहा विवाद खत्म होगा। परिवार का सहयोग मिलेगी। जल्द शादी हो सकती है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Pakistan Election: पाकिस्तान में सेना और इमरान के बीच सांप-छछूंदर के हालात

1958 से लेकर अब तक पाकिस्तान ने सेना की तानाशाही और कथित लोकतंत्र के कई दौर देखे हैं।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 05:43 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 05:45 PM (IST)

Pakistan Election: पाकिस्तान में सेना और इमरान के बीच सांप-छछूंदर के हालात
1958 से लेकर अब तक पाकिस्तान ने सेना की तानाशाही और कथित लोकतंत्र के कई दौर देखे हैं।

पाकिस्तान में आठ फरवरी को चुनाव होने हैं। चुनाव हालांकि अक्तूबर-नवंबर में होने चाहिए थे लेकिन पाकिस्तान में चुनाव संविधान के अनुसार नहीं बल्कि सेना की मर्जी से होते हैं। ऐसे में इन चुनावों को फरवरी तक टाला गया। पड़ोसी देश के चुनावों में जैसा अकसर होता है, इस बार भी देश का अगला प्रधानमंत्री सेना की मर्जी से ही बनेगा। इन चुनावों को दरअसल टाला ही इसलिए गया था ताकि तब तक कभी सेना के पसंदीदा रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को निपटाया जा सके।

बता दें कि, 1958 से लेकर अब तक पाकिस्तान ने सेना की तानाशाही और कथित लोकतंत्र के कई दौर देखे हैं। सत्तर के दशक में जुल्फकार अली भुट्टो द्वारा पहले सेना की मदद से राजनीति में पकड़ बनाने और अंततः सेना को नाराज़ करने पर फांसी पर लटकाए जाने के बाद पाकिस्तान की सेना ऐसी हाइब्रिड सरकार चलाने में माहिर हो गई है जिसमें चेहरा नेताओं का होता है और असली ताकत सेना के पास रहती है।

इस तरह लोगों की नाराजगी और आलोचना सिविलियन नेता झेलते हैं जबकि सेना बिना किसी जिम्मेदारी के सत्ता और संसाधन का इस्तेमाल करती है। जुल्फकार भुट्टो के बाद नवाज शरीफ, आसिफ अली जरदारी और बेनजीर भुट्टो जैसे नेता सेना की इसी रणनीति के तहत कभी सेना के खासमखास रहने से लेकर सेना के नाराज होने पर जेल-निष्कासन के उतार-चढ़ाव से गुजर चुके हैं। बेनजीर भुट्टो की हत्या में सेना तानाशाह परवेज मुशर्रफ और आईएसआई की भूमिका होने तक के आरोप लगाए गए हैं।

इस पृष्ठभूमि में अगर इमरान खान का हाल देखा जाए तो अभी तक यह बिल्कुल इतिहास की पुनरावृत्ति है। इमरान खान सेना की सरपरस्ती में प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा और आज सेना के नाराज़ होने पर सलाखों के पीछे जेल में है। इमरान को अब तक तीन मामलों में कुल 31 वर्ष की सजा सुनाई जा चुकी है।

उन्हें तोशाखाना मामले में 14 वर्ष, साइफर मामले में सरकारी गोपनीयता भंग करने के आरोप में 10 वर्ष और बुशरा बीबी के साथ इद्दत पूरी करने से पहले निकाह करने के मामले में 7 वर्ष की सजा दी गई है। इद्दत मामले में उनकी पत्नी बुशरा को भी सात वर्ष की सजा सुनाई गई है।

अभी कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री रहे इमरान खान को एक के बाद एक मामलों में सजा होना दरअसल इसका प्रमाण है कि सेना की चुनावी इंजीनयरिंग और अदालतों में पैठ कितनी मौजूद है। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्रियों का जेल जाना निहायत आम बात है, फिर भी यह मामला सेना के लिए सांप-छछूंदर जैसी हालत बन गया है। सेना अपने पुराने खासमखास को न उगल पा रही है और न ही निगल पा रही है।

भारत के दृष्टिकोण से पाकिस्तान के सभी नेता एक जैसे हैं। पड़ोसी देश के सभी नेता सत्ता में बने रहने के लिए सेना के इशारों पर नाचते हैं और जनता में लोकप्रिय बने रहने के लिए भारत विरोध और इस्लामी कट्टरता को भड़काते रहते हैं। फिर भी पाकिस्तान के नजरिए से इमरान खान का मामला अलग है।

दरअसल पाकिस्तान की सेना एक मामले में अब तक भाग्यशाली रही है। इस देश में नेताओं की साख इतनी खराब है कि तानाशाही और पर्दे के पीछे सत्ता चलाने के बावजूद आम जनता पाकिस्तान नेताओं को खलनायक और वर्दी वालों को नायक मानती रही है। इमरान ने पहली बार नेरेटिव बदला है।

सेना हालांकि इमरान को चुनावों से बाहर रखने की पूरी तैयारी कर चुकी है। उसकी पार्टी का चुनाव निशान बल्ला छीन लिया गया है और उनके समर्थक पार्टी के बजाय आजाद उम्मीदवारों के रूप में चुनाव मैदान में है। इस तरह इमरान को चुनाव से बाहर कर दिया गया है। इसके बावजूद क्रिकेटर से नेता बने पूर्व प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बरकरार है।

इसके अलावा अब तक पाकिस्तान की दोनों अन्य प्रमुख पार्टियों के नेता सत्ता से बेदखल किए जाने पर भी सेना से सौदेबाजी करते रहे हैं। नवाज शरीफ और बेनजीर दोनों ही सेना की मर्जी से देश छोड़कर गए और सेना की हरी झंडी मिलने पर वापस लौटे।

सेना ने अब तक किसी नेता के विरोध का सामना नहीं किया है। इमरान ने यह क्रम तोड़ा है। 31 वर्ष की सज़ा सुनाए जाने, चुनाव नामांकन रद्द किए जाने, पार्टी का चुनाव चिह्न छीने जाने और कार्यकर्ताओं-उम्मीदवारों के सुनियोजित उत्पीड़न के बावजूद इमरान की तरफ से अभी तक सौदेबाजी किए जाने की कोई खबर नहीं है और न ही पूर्व क्रिकेटर ने देश छोड़ने की इच्छा जताई है।

इमरान खान की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री के एआई जेनरेटेड वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए देश में इंटरनेट सेवा को बंद करना पड़ा। अब तक पाकिस्तान में ब्लूचिस्तान और खैबर-पख्तूनवा जैसे इलाकों में सेना के खिलाफ गुस्सा देखा जाता था लेकिन इमरान ने पहली बार पाकिस्तान के पंजाब में आम लोगों को सेना का क्रूर चेहरा दिखाया है।

9 मई को पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हुए प्रदर्शन दरअसल इसका सुबूत है कि आज किस तरह पाकिस्तान की सेना भी आम लोगों की आलोचना और विरोध से परे नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान की सेना पहली बार ऐसे नेता से निपट रही है जो इसकी स्क्रिप्ट मानने से इनकार कर रहा है।

बहरहाल पड़ोसी देश की इस तमाम उथलपुथल के बीच पाकिस्तान की आम जनता, सेना और नेता अगर किसी एक बात पर सहमत हैं तो यह भारत-विरोध है। पाकिस्तान की इस चुनावी नौटंकी से सरकार कोई भी बने, भारत के लिए यह जरूरी है कि हम पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद और हमलों से निपटने की पूरी तैयारी रखें।

प्रेरणा कुमारी

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों