Krishna took initiative to enhance relations with Govinda | गोविंदा के साथ रिश्ता सुधारने की कृष्णा ने की पहल: बोले- भले हमारे बीच अनबन है, लेकिन बहन की शादी में सबसे पहला कार्ड मामा को जाएगा

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इसी बीच यह खबर सामने आई है कि कृष्णा अभिषेक इस शादी का कार्ड सबसे पहले मामा गोविंदा को देंगे। उनके इस बयान ये लोग यह कयास लगा रहे हैं कि कृष्णा मामा के साथ सभी गिले-शिकवे दूर करना चाहते हैं।

कृष्णा बोले- हमारे बीच अनबन है, लेकिन पहला कार्ड उन्हीं को जाएगा
डीएनए इंडिया को दिए इंटरव्यू में जब कृष्णा से पूछा गया कि क्या वो आरती की शादी में गोविंदा को इनवाइट करेंगे, तो उन्होंने कहा- अरे, सबसे पहले इनविटेशन उन्हीं को जाएगा। वो मेरे मामा हैं। हमारे बीच कुछ कड़वाहट है, लेकिन वो अलग मुद्दा है। मगर, शादी का पहला कार्ड उन्हीं को जाएगा। वो जरूर इस शादी में शामिल भी होंगे।

पिछले साल साथ का डांस वीडियो शेयर किया था
गोविंदा के साथ रिश्ते को सुधारने की पहल कृष्णा ने पिछले साल ही कर दी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो गोविंदा के साथ डांस करते दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था- इससे बेहतर वीडियो नहीं हो सकता है। स्टेज पर आग लगा दी। मामा हमेशा से प्रेरणा रहे हैं। रियल लाइफ बड़े मियां छोटे मियां।

2016 में पहली बार दोनों में हुई थी अनबन
दोनों के बीच पिछले कई सालों से मनमुटाव चल रहा था। कई बार दोनों ने सुलह भी किया है। कृष्णा और गोविंदा के बीच तनाव कृष्णा के ही एक बयान से शुरू हुआ था। 2016 में उन्होंने एर रियलिटी शो के एक एपिसोड में कहा था कि मैंने गोविंदा को अपना मामा बना कर रखा है। उनकी ये बात गोविंदा को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। इस पर गोविंदा ने कहा कि पैसों के लिए टेलीविजन पर किसी की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए।

गोविंदा के इस बयान पर कृष्णा ने कहा था कि ये बातें उन्होंने बुरी भावना के साथ नहीं कही थीं।

गोविंदा का कपिल के साथ शूट करना कृष्णा को नहीं आया था रास
इसी साल गोविंदा अपनी अपकमिंग फिल्म जग्गा जासूस को प्रमोट करने पत्नी सुनीता और बेटी टीना के साथ कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। वहीं इस वक्त कृष्णा कलर्स के दूसरे शो कॉमेडी नाइट लव की मेजबानी कर रहे थे। गोविंदा का कपिल के शो में जाना उन्हें बिल्कुल रास नहीं आया था।

इस पर उनका कहना था- मैंने चार दिन पहले मामा को मैसेज किया था। डेट की दिक्कत आ रही थी। मगर मुझे ये जानकर झटका लगा वो कपिल के साथ शूटिंग कर रहे थे। मैं हैरान था क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि वो मेरा सपोर्ट जरुर करेंगे।

कश्मीरा शाह के ट्वीट से और बढ़ी दूरी
दोनों के बीच चीजें और खराब हो गई थीं, जब 2018 में कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं। इस ट्वीट पर सुनीता आहूजा ने कहा था कि ये ट्वीट गोविंदा के खिलाफ किया गया है। इसके बाद गोविंदा और सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा से सभी संबंध खत्म कर लिए। 2019 में भी जब गोविंदा, सुनीता और उनकी बेटी टीना कपिल शर्मा के शो पर आए थे, तब भी कृष्णा शो में नहीं आए थे, क्योंकि सुनीता उनके साथ स्टेज शेयर नहीं करनी चाहती थीं।

इसके बाद से ही दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कई बयान दिए। हालांकि कई बार दोनों ने आपसी सुलह के लिए कदम आगे भी बढ़ाया है।

ISRO नए मिशन को तैयार, 17 फरवरी को लॉन्च करेगा INSAT-3DS अंतरिक्ष यान, पढ़ें पूरी डिटेल्स यहां

INSAT-3DS Mission: यह उपग्रह 17 फरवरी को शाम 5.30 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा। इसरो ने गुरुवार को मिशन का अपडेट दिया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 06:33 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 06:33 PM (IST)

ISRO नए मिशन को तैयार, 17 फरवरी को लॉन्च करेगा INSAT-3DS अंतरिक्ष यान, पढ़ें पूरी डिटेल्स यहां
INSAT-3DS 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

एएनआई, नई दिल्ली। GSLV-F14/INSAT-3DS Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 17 फरवरी को INSAT-3DS अंतरिक्ष यान को लॉन्च करेगा। यह उपग्रह 17 फरवरी को शाम 5.30 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा। इसरो ने गुरुवार को मिशन का अपडेट दिया। यह स्पेस एजेंसी के जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल की 16वीं उड़ान होगी। इस उपग्रह को 25 जनवरी को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र लाया गया था।

क्या है इन्सैट-3DS?

इन्सैट-3DS एक मौसम विज्ञान और आपदा चेतावनी उपग्रह है। यह नया भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह है। INSAT-3D और INSAT-3DR उपग्रहों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को जारी रखने की अनुमति देगा। इसरो के अनुसार, इन्सैट 3डी एक जियोसिंक्रोनस उपग्रह है, जो वायुमंडलीय इमेजर और साउंडर जैसे मौसम संबंधी पेलोड से लैस है। इन्सैट-3डीआर, इन्सैट-3डी का उन्नत संस्करण है।

The launch of the GSLV-F14/INSAT-3DS mission is about for Saturday, February 17, 2024, at 17:30 Hrs. IST from SDSC-SHAR, Sriharikota.

In its sixteenth mission, the GSLV goals at deploying the INSAT-3DS meteorological satellite tv for pc into the Geosynchronous Switch Orbit (GTO). Subsequent… pic.twitter.com/oAZKLpDoG3

— ANI (@ANI) February 8, 2024

मौसम पूर्वानुमान और आपदा की देगा चेतावनी

उपग्रह का उत्थापन द्रव्यमान 2275 किग्रा है। इसरो के अनुसार, इन्सैट-3DS को मौसम संबंधी अवलोकन करने, मौसम पूर्वानुमान और आपदा चेतावनी के लिए डिजाइन किया गया है। उपग्रह कई अत्याधुनिक पेलोड से लैस है। जिसमें छह चैनल इमेजर, एक 19-चैनल साउंडर और दो संचार पेलोड है। साथ ही डेटा रिले ट्रांसपोंडर उपकरण और सैटेलाइट-एडेड सर्च एंड रेस्क्यू ट्रांसपोंडर हैं।

इसरो का साल 2024 का दूसरा मिशन

डीआरटी का उद्देश्य स्वचालित डेटा संग्रह प्लेटफार्मों और स्वचालित मौसम स्टेशनों से मौसम, जल और समुद्र विज्ञान डेटा प्राप्त करना है। वहीं, मौसम पूर्वानुमान क्षमताओं को बढ़ाना है। जीएसएलवी एफ14 इसरो का 93वां और इस वर्ष का दूसरा मिशन होगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Raigarh Nyan Yatra Information: रायगढ़ की सभा में राहुल गांधी ने कहा-मोदी ओबीसी नहीं, वह सामान्य वर्ग से हैं

प्राइवेट स्कूल, अस्पताल यूनिवर्सिटी सब एक ही हाथ में है। देश की पोर्ट एयरपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर सब चीज अडानी के हाथ में है। एक व्यक्ति के हाथ में धन को पकड़ा दिया गया है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 12:44 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 12:44 AM (IST)

Raigarh Nyan Yatra News: रायगढ़ की सभा में राहुल गांधी ने कहा-मोदी ओबीसी नहीं, वह सामान्य वर्ग से हैं

HighLights

  1. 24 साल पहले गुजरात सरकार ने किया है शामिल
  2. कहा- हमने मोहब्बत के साथ मणिपुर से यात्रा शुरू किया
  3. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुली है।

रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ प्रवेश रायगढ़ जिले के रेंगालपाली में हुआ। यहां आमसभा के में जाति जनगणना के मुद्दे को हवा देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जुबानी आक्रमण बोला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति को लेकर पहली बार बड़ा हमला करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जन्म से ओबीसी वर्ग में नहीं है बल्कि वे सामान्य वर्ग से आते हैं। गुजरात में उनके नेतृत्व वाली सरकार ने वर्ष 2000 में उनके समुदाय के गाची जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने आज ओडिशा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया है। यहां रायगढ़ के रेगालपाली में उन्होंने आम सभा को सम्बोधित किया । आधे घंटे के अपने उद्बोधन में सरकार और आर्थिक समाजिक नीति, अर्थव्यवस्था, एक हाथ मे पूंजी जैसे मुद्दे को केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा।

राहुल गांधी में अपने उद्बोधन में कहां चार हजार किलोमीटर की यात्रा भारत जोड़ो में किया गया था। इसमें एक खूबसूरत नारा निकलकर सामने आया है। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुली है। हम और हमारी विचारधारा अहिंसा वादी है वे हिंसा करते है।

हम मोहब्बत के साथ मणिपुर से यात्रा शुरू किया इसमें न्याय जोड़ दिया गया। देश मे अलग अलग भाषा, किसान, मजदूरों के साथ अन्य लोगों पर अन्याय हो रहा हैं। हमारे पास बहोत से लोग आए आप इस क्षेत्र से यात्रा निकाल दिए हमारा राज्य छूट गया। इसके बाद हम न्याय यात्रा निकाले है।

जाति जनगणना पर उन्होंने कहा कि देश में 50 से 55 फीसद ओबीसी, 15 प्रतिशत दलित है प्रतिशत आठ प्रतिशत आदिवासी है। कुल 73 प्रतिशत है पर उन्हें कुछ नही मिला। उनकी आवाज न कही नहीं उठाता है। इसलिए इनको भागीदारी मिलना चाहिए। उनका हक मिलना चाहिए। वही उन्होंने सभा के अंतिम में कहा कि दो दिन बाद फिर से यात्रा आरंभ होगा।

दो पाइंट प्रोग्राम में है, सब कुछ एक हाथ में दे रही है बीजेपी

राहुल गांधी ने सभा में कहा कि भाजपा का काम 2 पाइंट प्रोग्राम है आर्थिक अन्याय। मौजुदा समय में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में किसी भी सेक्टर चाहें पीएमओ ही क्यो न हो सभी में कोई दलित नहीं है। प्राइवेट स्कूल, अस्पताल यूनिवर्सिटी सब एक ही हाथ में है। देश की पोर्ट एयरपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर सब चीज अडानी के हाथ में है। एक व्यक्ति के हाथ में धन को पकड़ा दिया गया है।

Yami Gautam goes to be a mom, Yami Gautam, Aditya Dhar, being pregnant, trailer launch occasion | मां बनने वाली हैं यामी गौतम: ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान 5 माह की प्रेग्नेंट दिखीं एक्ट्रेस, शादी के 3 साल बाद दी खुशखबरी

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यामी गौतम और उनके पति फिल्म मेकर आदित्य धर ने फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की कन्फर्मेशन दी। आदित्य धर ने कहा- यह फिल्म एक पारिवारिक मामला है। हमारे लिए ये बहुत खास रहा जिस तरह से फिल्म बनने के दौरान हमें ये खुशखबरी मिली। इस इवेंट पर यामी गौतम का बेबी बंप नजर आया। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को 5 महीने हो चुके हैं।

यामी गौतम अपने पति आदित्य धर के साथ।

यामी गौतम अपने पति आदित्य धर के साथ।

फिल्म के सेट पर हुई प्यार की शुरुआत
यामी गौतम ने 4 जून, 2021 को फिल्म मेकर आदित्य धर से शादी की। दोनों के प्यार की शुरुआत ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को करीब दो साले डेट करने के बाद शादी की। ये शादी हिमाचल प्रदेश में यामी गौतम के घर पूरे रीति-रिवाज से हुई थी। अब शादी के 3 साल बाद यामी मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस मई के महीने में बेबी को जन्म दे सकती हैं।

शादी की सारी रस्में यामी के होम टाउन बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में निभाई गई थी।

शादी की सारी रस्में यामी के होम टाउन बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में निभाई गई थी।

यामी ने आदित्य से झटपट शॉर्ट-नोटिस में शादी की थी
यामी ने शादी की बात को लेकर कहा था- हम सगाई करने वाले थे और फिर सोचा था कि कुछ वक्त बाद शादी कर लेंगे। लेकिन मेरी नानी ने कहा, सुनो हमारे कल्चर में ये एंगेजमेंट वगैरह नहीं होती है। सीधा शादी होती है। फिर आदित्य ने मुझसे पूछा, क्या तुम तैयार हो? क्या हम शादी करें? मुझे कुछ समझ नहीं आया, मुझे अब तक भरोसा नहीं होता कि मेरी शादी हो गई है। मुझे पहले जैसा ही लगता है या शायद मैं ज्यादा खुश हूं।

यामी ने अपनी शॉर्ट नोटिस वेडिंग के दौरान मेकअप भी खुद ही किया था। जब यामी की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर आईं, तो उनकी हिमाचली नथ को लोगों ने काफी पसंद किया। ये नाथ यामी की नानी ने उन्हें गिफ्ट किया था।

यामी गौतम ने पहला विज्ञापन 'फेयर एंड लवली' के लिए किया था।

यामी गौतम ने पहला विज्ञापन ‘फेयर एंड लवली’ के लिए किया था।

यामी गौतम ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है
यामी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के फिल्म इंडस्ट्री में आईं और अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं। यामी ने कन्नड़ फिल्म ‘उल्लास-उत्साह’ से साल 2010 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद साल 2012 में यामी ने ‘विक्की डोनर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। ​​​​​​एक्ट्रेस ‘चोर निकल के भागा’, ‘उरी’, ‘ए थर्सडे’, ‘बाला’ और ‘OMG 2’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हूं। जल्द ही यामी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में नजर आने वाली हैं।

Uttarakhand Information: हल्द्वानी में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश, अवैध मदरसे को तोड़ने पर बवाल

#WATCH | Haldwani violence | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, “In Banbhoolpura space of Haldwani, a crew from the administration had gone for an anti-encroachment drive, following Courtroom’s order. Anti-social parts there entered right into a brawl with the Police. A number of Police… pic.twitter.com/hDMUWyZDjF

— ANI (@ANI) February 8, 2024

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में प्रशासन की एक टीम कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए गई थी। वहां असामाजिक तत्वों ने पुलिस के साथ विवाद किया। कुछ पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को चोटें आईं हैं। पुलिस और केंद्रीय बलों की अतिरिक्त कंपनियां वहां भेजी जा रही हैं। हमने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। कर्फ्यू लगा हुआ है। आगजनी करने वाले दंगाइयों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

असामाजिक तत्वों ने किया पथराव- डीजीपी

उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि आज शाम करीब 4 बजे कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम बनभूलपुरा, हल्द्वानी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही थी। इसका विरोध करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव और आगजनी की। यह भी कहा जा रहा है कि अवैध हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई।

गृह मंत्रालय ने उपलब्ध कराया केंद्रीय बल

उन्होंने कहा कि डीआईजी कुमाऊं तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है। राज्य सरकार ने भी गृह मंत्रालय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है। गृह मंत्रालय ने 4 अतिरिक्त केंद्रीय बलों की कंपनियां हमें उपलब्ध की हैं।

दंगाइयों की पहचान कर करेंगे कार्रवाई

उन्होंने कहा कि सीएम ने कुछ देर पहले अपने आवास पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है। मेरे पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कई पुलिस कर्मियों और प्रशासन के अधिकारियों को चोटें आई हैं। उनको अस्पतालों में भर्ती कराया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। आने वाले दिनों में घटना के पीछे के लोगों की पहचान की जाएगी। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम व नगर निगम कर्मियों को आई चोट

पत्थरबाजी में एसडीएम व नगर निगम कर्मी को चोट आई है। इस दौरान कई जगहों पर हिंसा की सूचना मिली है। इस दौरान क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बस को तैनात किया गया है। अधिकारी कोशिश कर रहे हैं कि हालातों को नियंत्रित किया जा सके, लेकिन वह बेकाबू हो रहे हैं।

महिला पुलिसकर्मी ने शरण लेकर जान बचाई

बनभूलपुरा में थाने पर भीड़ ने पथराव कर दिया। थाने बाहर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पथराव के बीच में फंसी महिला पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति ने घर में शरण लेकर जान बचाई। इस हिंसा का शिकार एक मीडियाकर्मी की गाड़ी भी हो गई।

थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को फूंका

बनभूलपुरा थाने पर भी पथराव किया गया है। थाने के बाहर खड़ी गाडियां फूंक दी गई हैं। पथराव में फंसी महिला पुलिसकर्मी को एक व्यक्ति ने अपने घर में शरण दी है। एक मीडियाकर्मी की भी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है।

MP Rajya Sabha Elections: राज्य सभा चुनाव की अधिसूचना के साथ नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ,

Rajya Sabha Elections:अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य सभा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रदेश से पांच रिक्त स्थानों के लिए चुनाव हो रहा है। भाजपा चार तो कांग्रेस एक सदस्य निर्वाचित कराने की स्थिति में है

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 12:01 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 12:01 AM (IST)

MP Rajya Sabha Elections: राज्य सभा चुनाव की अधिसूचना के साथ नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ,
मप्र में 5 सीटों पर राज्य सभा चुनाव

HighLights

  1. राज्य सभा चुनाव की अधिसूचना के साथ नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ
  2. मप्र में 5 सीटों पर राज्य सभा चुनाव
  3. मध्य प्रदेश से राज्य सभा के पांच स्थान दो अप्रैल को रिक्त हो रहे

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश से राज्य सभा के पांच स्थान दो अप्रैल को रिक्त हो रहे हैं। इनके लिए चुनाव की अधिसूचना के साथ गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। अब चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं। नामांकन पत्र 15 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। 20 फरवरी तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे और आवश्यकता पड़ने पर 27 फरवरी को मतदान सुबह नौ से चार बजे तक कराया जाएगा। पांच बजे से मतगणना होगी।

भाजपा चार तो कांग्रेस एक सदस्य निर्वाचित कराने की स्थिति में

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य सभा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। तीन बजे तक विधानसभा परिसर स्थित रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में नामांकन पत्र जमा किए जा सकते हैं। प्रदेश से पांच रिक्त स्थानों के लिए चुनाव हो रहा है। दलीय स्थिति को देखते हुए निर्विरोध निर्वाचन की संभावना है। विधानसभा में भाजपा के 163, कांग्रेस के 66 और भारत आदिवासी पार्टी से एक सदस्य है। इस प्रकार देखा जाए तो भाजपा चार तो कांग्रेस एक सदस्य निर्वाचित कराने की स्थिति में है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पत्रकारिता के क्षेत्र में डेस्क और ग्राउंड पर 4 सालों से काम कर रहे हैं। अगस्त 2023 से नईदुनिया की डिजिटल टीम में बतौर सब एडिटर जुड़े हैं। इससे पहले ETV Bharat में एक साल कार्य किया। लोकसभा और उत्तर प्रदेश, मध्

Imran Tahir: 44 साल के इस गेंदबाज ने लपका बवाल कैच, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Paarl Royals vs Joburg Tremendous Kings: जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए तेज गेंदबाज सैम कुक ने मिशेल वान ब्यूरेन को शॉर्ट बॉल फेंकी। मिचेल शॉट को कनेक्ट नहीं कर पाए। ऐसे में गेंद हवा में लहरा गई और इमरान ताहिर ने कैच पकड़ लिया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 03:34 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 03:34 PM (IST)

Imran Tahir: 44 साल के इस गेंदबाज ने लपका बवाल कैच, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
Paarl Royals vs Joburg Tremendous Kings

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Imran Tahir Catch Video: दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए इमरान ताहिर खेल रहे हैं। इमरान अपनी फिरकी के साथ फील्डिंग में जलवा बिखेर रहे हैं। पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मैच में ताहिर ने एक शानदार कैच पकड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इमरान ताहिर ने सैम कुक की गेंद पर मिशेल वान ब्यूरेन का बेहतरीन कैच लपका।

जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए तेज गेंदबाज सैम कुक ने मिशेल वान ब्यूरेन को शॉर्ट बॉल फेंकी। मिचेल शॉट को कनेक्ट नहीं कर पाए। ऐसे में गेंद हवा में लहरा गई और इमरान ताहिर ने कैच पकड़ लिया। हालांकि उनके लिए यह कैच इतना आसान नहीं था। उन्होंने उल्टी दिशा में दौड़ लगाते हुए गेंद को पकड़ा। 44 साल के इमरान ने कैच के लिए जिस तरह की फुर्ती दिखाई वह काबिले तारीफ है।

जोबर्ग सुपर किंग्स ने 9 विकेट से जीता मैच

जोबर्ग सुपर किंग्स ने इस मैच में पार्ल रॉयल्स को 9 विकेट से हराया। रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 138 रन बनाए। टीम के सर्वाधिक डेविड मिलर ने 47 रन बनाए। इसके जवाब में जोबर्ग ने 13.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 139 बना लिए। टीम के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 54 और ल्यूस डु प्लोय ने 68 रनों की पारी खेली।

जोबर्ग सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ल्यूस डू प्लोय, रीजा हेंड्रिक्स , सिबोनेलो मखान्या , मोईन अली , डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर) , डग ब्रेसवेल , दयान गैलीम , सैम कुक , नंद्रे बर्गर , इमरान ताहिर।

पार्ल रॉयल्स की प्लेइंग 11

जेसन रॉय , जोस बटलर (विकेटकीपर) , मिशेल वान ब्यूरेन , डेविड मिलर (कप्तान) , डेन विलास , विहान लुब्बे , एंडिले फेहलुकवायो , ब्योर्न फोर्टुइन , कोडी यूसुफ , ओबेद मैककॉय , तबरेज शम्सी

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

इस समाचार को वेबसाइट से हटा दिया गया है

तकनीकी कारणों से इस समाचार को वेबसाइट से हटा लिया गया है। फैक्‍ट चेक एवं जांच के बाद समुचित जानकारी उपलब्‍ध होने पर इसे अपडेट किया जाएगा। नईदुनिया अपने पाठकों को सत्‍य एवं तथ्‍य परक खबरें देने के लिए प्रतिबद्ध है।

By Madan tiwari

Publish Date: Sat, 09 Jul 2016 12:36 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 10:00 PM (IST)

इस समाचार को वेबसाइट से हटा दिया गया है
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

डिस्‍क्‍लेमर:

तकनीकी कारणों से इस समाचार को वेबसाइट से हटा लिया गया है। फैक्‍ट चेक एवं जांच के बाद समुचित जानकारी उपलब्‍ध होने पर इसे अपडेट किया जाएगा। नईदुनिया अपने पाठकों को सत्‍य एवं तथ्‍य परक खबरें देने के लिए प्रतिबद्ध है।

MP Excessive Court docket: हाई कोर्ट ने राजपत्र में ओबीसी घोषित सिंधी जाति का प्रमाण पत्र निरस्त करने पर लगाई रोक, कमेटी को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने तर्क दिया कि राजनीतिक प्रतिद्वंदी द्वारा हाई लेवल जांच कमेटी पिछड़ा वर्ग के समक्ष उक्त मामले को लेकर शिकायत की गई थी। कमेटी ने शिकायत पर कलेक्टर व एसपी उमरिया से जांच कराई थी। दोनों ही अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में जाति प्रमाण पत्र को सही ठहराया था।

By Paras Pandey

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 10:43 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 10:43 PM (IST)

MP High Court: हाई कोर्ट ने राजपत्र में ओबीसी घोषित सिंधी जाति का प्रमाण पत्र निरस्त करने पर लगाई रोक, कमेटी को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
अंतरिम आदेश के साथ हाई लेवल कमेटी को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

जबलपुर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। हाई कोर्ट ने राजपत्र में ओबीसी घोषित सिंधी जाति का प्रमाण पत्र निरस्त करने पर रोक लगा दी। न्यायमूर्ति राजमोहन सिंह की एकलपीठ ने इस अंतरिम आदेश के साथ ही हाई लेवल कमेटी को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया। इसके लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है।

याचिकाकर्ता उमरिया निवासी जानकी सिंधी की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि भारत के राजपत्र में चार अप्रैल, 2000 को प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार सिंधी जाति पिछड़ा वर्ग के रूप में घोषित की गई है। सिंधी जाति को मध्य प्रदेश की केंद्रीय सूची में पिछड़ा वर्ग के रूप में घोषित किया गया है। जिस आधार पर अनुभिभागीय अधिकारी ने याचिकाकर्ता के पक्ष में पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र जारी किया था।

राजनीतिक प्रतिद्वंदी की शिकायत पर कार्रवाई

अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने तर्क दिया कि राजनीतिक प्रतिद्वंदी द्वारा हाई लेवल जांच कमेटी पिछड़ा वर्ग के समक्ष उक्त मामले को लेकर शिकायत की गई थी। कमेटी ने शिकायत पर कलेक्टर व एसपी उमरिया से जांच कराई थी। दोनों ही अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में जाति प्रमाण पत्र को सही ठहराया था।

इसके बावजूद हाई लेवल कमेटी पिछड़ा वर्ग जाति कल्याण विभाग ने 21 दिसंबर 2023 को बिना कोई सुनवाई का अवसर दिए याचिकाकर्ता के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया। जबकि 21 दिसंबर 2023 की सुनवाई का नोटिस याचिकाकर्ता को दो दिन बाद 23 दिसंबर 2023 को प्राप्त हुआ था। ऐसी स्थिति में पूर्व में ही आदेश जारी किया जाना अवैधानिक है।

Marsh Cup: क्रिकेट के मैदान में घटी सांस रोक देने वाली घटना, लाइव मैच में लहूलुहान हुआ खिलाड़ी

Henry Hunt: मैदान में फील्डिंग के दौरान साउथ ऑस्ट्रेलिया के हेनरी हंट लहूलुहान हो गए। दरअसल, कैच लेने के प्रयास में बॉल सीधे उनके चेहरे पर लग गई।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 05:57 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 05:57 PM (IST)

Marsh Cup: क्रिकेट के मैदान में घटी सांस रोक देने वाली घटना, लाइव मैच में लहूलुहान हुआ खिलाड़ी
Henry Hunt: मैच के दौरान घायल हुए हेनरी हंट।

HighLights

  1. मैदान पर घायल हुआ खिलाड़ी।
  2. बीच मैदान में चेहरे से निकला खून।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Marsh Cup, Henry Hunt: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों घरेलू क्रिकेट में मार्श वनडे कप खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और विक्योरिया के बीच मैच खेला गया। तभी मैदान में फील्डिंग के दौरान साउथ ऑस्ट्रेलिया के हेनरी हंट लहूलुहान हो गए। दरअसल, कैच लेने के प्रयास में बॉल सीधे उनके चेहरे पर लग गई। जिससे हेनरी का काफी खून बहने लगा। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

हेनरी हंट को लगी चोट

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए। दूसरी पारी में विक्टोरियो के सलामी बल्लेबाज टॉम रोजर्स ने 25वें ओवर में गेंदबाज लॉयड पोप की गेंद पर मिड ऑफ की तरफ शॉट मारा। बॉल हवा में सीधे हेनरी हंट की तरफ गई। कैच लेने के चक्कर में हेनरी गेंद को अच्छे से जज नहीं कर पाए। जिससे गेंद उनके हाथ में जाने के बजाए चेहरे पर जा लगी। इस पर हेनरी हंट मैदान में गिर गए। उनके चेहरे से खून बहने लगा। तभी मैदान पर फिजियो और डॉक्टर आए। उनकी हालत खराब देखकर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।

विक्टोरिया ने जीता मैच

मैच की बात करें तो विक्टोरिया के सलामी बल्लेबाज टॉम रोजर्स ने 87 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 67 रन बनाए। निड मैडिसन ने 53 बॉल में सात चौके और एक छक्के से 54 रन की पारी खेली। 44.1 ओवर में विक्टोरिया टीम ने 7 विकेट पर 234 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल कर ली।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह