Rajya Sabha Elections:अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य सभा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रदेश से पांच रिक्त स्थानों के लिए चुनाव हो रहा है। भाजपा चार तो कांग्रेस एक सदस्य निर्वाचित कराने की स्थिति में है
By Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 12:01 AM (IST)
Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 12:01 AM (IST)
HighLights
- राज्य सभा चुनाव की अधिसूचना के साथ नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ
- मप्र में 5 सीटों पर राज्य सभा चुनाव
- मध्य प्रदेश से राज्य सभा के पांच स्थान दो अप्रैल को रिक्त हो रहे
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश से राज्य सभा के पांच स्थान दो अप्रैल को रिक्त हो रहे हैं। इनके लिए चुनाव की अधिसूचना के साथ गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। अब चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं। नामांकन पत्र 15 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। 20 फरवरी तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे और आवश्यकता पड़ने पर 27 फरवरी को मतदान सुबह नौ से चार बजे तक कराया जाएगा। पांच बजे से मतगणना होगी।
भाजपा चार तो कांग्रेस एक सदस्य निर्वाचित कराने की स्थिति में
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य सभा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। तीन बजे तक विधानसभा परिसर स्थित रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में नामांकन पत्र जमा किए जा सकते हैं। प्रदेश से पांच रिक्त स्थानों के लिए चुनाव हो रहा है। दलीय स्थिति को देखते हुए निर्विरोध निर्वाचन की संभावना है। विधानसभा में भाजपा के 163, कांग्रेस के 66 और भारत आदिवासी पार्टी से एक सदस्य है। इस प्रकार देखा जाए तो भाजपा चार तो कांग्रेस एक सदस्य निर्वाचित कराने की स्थिति में है।





.jpg)
