Marsh Cup: क्रिकेट के मैदान में घटी सांस रोक देने वाली घटना, लाइव मैच में लहूलुहान हुआ खिलाड़ी

Marsh Cup: क्रिकेट के मैदान में घटी सांस रोक देने वाली घटना, लाइव मैच में लहूलुहान हुआ खिलाड़ी

Henry Hunt: मैदान में फील्डिंग के दौरान साउथ ऑस्ट्रेलिया के हेनरी हंट लहूलुहान हो गए। दरअसल, कैच लेने के प्रयास में बॉल सीधे उनके चेहरे पर लग गई।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 05:57 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 05:57 PM (IST)

Henry Hunt: मैच के दौरान घायल हुए हेनरी हंट।

HighLights

  1. मैदान पर घायल हुआ खिलाड़ी।
  2. बीच मैदान में चेहरे से निकला खून।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Marsh Cup, Henry Hunt: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों घरेलू क्रिकेट में मार्श वनडे कप खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और विक्योरिया के बीच मैच खेला गया। तभी मैदान में फील्डिंग के दौरान साउथ ऑस्ट्रेलिया के हेनरी हंट लहूलुहान हो गए। दरअसल, कैच लेने के प्रयास में बॉल सीधे उनके चेहरे पर लग गई। जिससे हेनरी का काफी खून बहने लगा। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

हेनरी हंट को लगी चोट

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए। दूसरी पारी में विक्टोरियो के सलामी बल्लेबाज टॉम रोजर्स ने 25वें ओवर में गेंदबाज लॉयड पोप की गेंद पर मिड ऑफ की तरफ शॉट मारा। बॉल हवा में सीधे हेनरी हंट की तरफ गई। कैच लेने के चक्कर में हेनरी गेंद को अच्छे से जज नहीं कर पाए। जिससे गेंद उनके हाथ में जाने के बजाए चेहरे पर जा लगी। इस पर हेनरी हंट मैदान में गिर गए। उनके चेहरे से खून बहने लगा। तभी मैदान पर फिजियो और डॉक्टर आए। उनकी हालत खराब देखकर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।

विक्टोरिया ने जीता मैच

मैच की बात करें तो विक्टोरिया के सलामी बल्लेबाज टॉम रोजर्स ने 87 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 67 रन बनाए। निड मैडिसन ने 53 बॉल में सात चौके और एक छक्के से 54 रन की पारी खेली। 44.1 ओवर में विक्टोरिया टीम ने 7 विकेट पर 234 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल कर ली।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन