India Predicted SQUAD: इंग्लैंड के खिलाफ शेष 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, देखिए संभावित लिस्ट

India Predicted SQUAD: इंग्लैंड के खिलाफ शेष 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, देखिए संभावित लिस्ट

India Predicted SQUAD for final three check: यदि टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला करता है तो मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 10:26 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 10:53 AM (IST)

HighLights

  1. 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
  2. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर है टीम इंडिया
  3. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे

एजेंसी, मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ शेष 3 टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान आज कर दिया जाएगा। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। विशाखापत्तन टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है।

विराट कोहली पहले दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे और खबर है कि दो और टेस्ट खेलने के लिए उन्होंने अपनी असमर्थता जताई है। खबर है कि विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं और अभी परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।

India vs England Take a look at Sequence 2024 Full SQUAD

अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल की वापसी संभव है। इससे बल्लेबाजी को धार मिलेगी।

दूसरी ओर, रविंद्र जडेजा को पहले टेस्ट मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। हालांकि अभी भी उनकी वापसी मुश्किल लग रही है।

दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल फील्डिंग करने नहीं आए थे। उनकी उंगली में चोट लगी थी।। यदि पूरी तरह से गिल फिट नहीं हुए तो तीसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं।

यदि टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला करता है तो मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है।

India Predicted SQUAD for final three check

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, सौरभ कुमार, केएल राहुल।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन