Imran Tahir: 44 साल के इस गेंदबाज ने लपका बवाल कैच, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Imran Tahir: 44 साल के इस गेंदबाज ने लपका बवाल कैच, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Paarl Royals vs Joburg Tremendous Kings: जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए तेज गेंदबाज सैम कुक ने मिशेल वान ब्यूरेन को शॉर्ट बॉल फेंकी। मिचेल शॉट को कनेक्ट नहीं कर पाए। ऐसे में गेंद हवा में लहरा गई और इमरान ताहिर ने कैच पकड़ लिया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 03:34 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 03:34 PM (IST)

Paarl Royals vs Joburg Tremendous Kings

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Imran Tahir Catch Video: दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए इमरान ताहिर खेल रहे हैं। इमरान अपनी फिरकी के साथ फील्डिंग में जलवा बिखेर रहे हैं। पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मैच में ताहिर ने एक शानदार कैच पकड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इमरान ताहिर ने सैम कुक की गेंद पर मिशेल वान ब्यूरेन का बेहतरीन कैच लपका।

जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए तेज गेंदबाज सैम कुक ने मिशेल वान ब्यूरेन को शॉर्ट बॉल फेंकी। मिचेल शॉट को कनेक्ट नहीं कर पाए। ऐसे में गेंद हवा में लहरा गई और इमरान ताहिर ने कैच पकड़ लिया। हालांकि उनके लिए यह कैच इतना आसान नहीं था। उन्होंने उल्टी दिशा में दौड़ लगाते हुए गेंद को पकड़ा। 44 साल के इमरान ने कैच के लिए जिस तरह की फुर्ती दिखाई वह काबिले तारीफ है।

जोबर्ग सुपर किंग्स ने 9 विकेट से जीता मैच

जोबर्ग सुपर किंग्स ने इस मैच में पार्ल रॉयल्स को 9 विकेट से हराया। रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 138 रन बनाए। टीम के सर्वाधिक डेविड मिलर ने 47 रन बनाए। इसके जवाब में जोबर्ग ने 13.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 139 बना लिए। टीम के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 54 और ल्यूस डु प्लोय ने 68 रनों की पारी खेली।

जोबर्ग सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ल्यूस डू प्लोय, रीजा हेंड्रिक्स , सिबोनेलो मखान्या , मोईन अली , डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर) , डग ब्रेसवेल , दयान गैलीम , सैम कुक , नंद्रे बर्गर , इमरान ताहिर।

पार्ल रॉयल्स की प्लेइंग 11

जेसन रॉय , जोस बटलर (विकेटकीपर) , मिशेल वान ब्यूरेन , डेविड मिलर (कप्तान) , डेन विलास , विहान लुब्बे , एंडिले फेहलुकवायो , ब्योर्न फोर्टुइन , कोडी यूसुफ , ओबेद मैककॉय , तबरेज शम्सी

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन