क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर झांसा देकर साइबर ठगी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित सोनू मण्डल ग्राम मालभांडरु थाना मुफ़सिल ज़िला दुमका झारखण्ड का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने दो लाख 94 हजार नकद तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल व एटीएम बरामद किया गया है।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 09:45 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 09:45 PM (IST)
अंबिकापुर । क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर झांसा देकर साइबर ठगी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित सोनू मण्डल ग्राम मालभांडरु थाना मुफ़सिल ज़िला दुमका झारखण्ड का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने दो लाख 94 हजार नकद तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल व एटीएम बरामद किया गया है।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम आमाटोली निवासी जीवर्धन राम प्रधान (58) के पास 18 जनवरी 2024 को एक व्यक्ति ने फोन किया था। क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर इसे बंद कराने का झांसा दिया था। आरोपित ने फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर ओटीपी प्राप्त कर लिया था। आरोपित ने कुल तीन लाख 19 हजार रुपये की ठगी कर ली थी। घटना की शिकायत पर सीतापुर पुलिस व साइबर टीम ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। मोबाइल नंबर और बैंक खातों की डिटेल प्राप्त की गई। इसमें सोनू मंडल का नाम सामने आया। पुलिस टीम द्वारा मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर सोनू मण्डल को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली।
कोयला चोरों ने उप प्रबंधक पर किया हमला
बिश्रामपुर । अमेरा खदान परिसर में कोयला लोड ट्रक में चढ़कर कोयला चोरी का विरोध करने पर चोरों ने उप प्रबंधक खनन श्रीभगवान तिवारी पर हमला कर घायल कर दिया। घटना से कोयला कर्मचारियों में दहशत का माहौल निर्मित है। घटना की शिकायत लखनपुर पुलिस से की गई है।
घटना गुरुवार दोपहर दो बजे की है। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की अमेरा ओपनकास्ट परियोजना में कोयला चोरो का आतंक जारी है। गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे खदान परिसर में जबरन घुसे कोयला चोर रोडसेल का कोयला लोड कर खदान के वे ब्रिज पहुंचे ट्रक में चढ़कर कोयला चोरी करने लगे।
इस पर अनहोनी की आशंका को देखते हुए ड्यूटी में तैनात श्रीभगवान तिवारी उप प्रबंधक खनन ने ट्रक में चढ़कर कोयला चोरी करने से मना किया। इस बात से नाराज कोयला चोरो ने लाठी डंडे से उप प्रबंधक तिवारी पर प्राणघातक हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना में घायल तिवारी को एसईसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उनके सिर समेत पूरे शरीर में चोट आई है। घटना की रिपोर्ट के लिए एसईसीएल अधिकारी लखनपुर थाने पहुंचे है।