यूपी के विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के काशी व मथुरा के मामले पर बेबाक भाषण के बाद राजनीतिक विवाद की स्थिति बन गई है। दरअसल, सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि विश्व में पहली बार हुआ है कि अपनी आस्था के लिए बहुसंख्यकों को गिड़गिड़ना पड़ा।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 04:22 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 04:22 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के काशी व मथुरा के मामले पर बेबाक भाषण के बाद राजनीतिक विवाद की स्थिति बन गई है। दरअसल, सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि विश्व में पहली बार हुआ है कि अपनी आस्था के लिए बहुसंख्यकों को गिड़गिड़ना पड़ा। अयोध्या की भव्यता को देख अब तो नंदी बाबा (काशी) ने भी कहा कि इंतजार क्यों करें। अभी तो कृष्ण कन्हैया की भी बारी है। उनकी इस टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है।
सपा के सांसद एसटी हसन ने कहा कि बाबरी मस्जिद का मामला सालों तक कोर्ट में चला। आखिर में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला आया और सभी लोगों ने उसको माना। अब ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल, कुतुब मीनार का विवाद खड़ा किया जा रहा है। यह कहां जाकर रुकेगा। दरअसल, इनके निशाने पर तीन हजार मस्जिदें हैं।
सपा सांसद ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाला है, इसलिए इस तरह के मुद्दे उठाकर वोटों का धुव्रीकरण करने की कोशिश की जा रही है। सरकार के पास अपने कामों को बताने के कुछ भी नहीं बचा है। सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं। ऐसा कर यह देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। देश में अच्छे माहौल को बनाने की कोशिश होनी चाहिए।
सीएम योगी ने कहा- भगवान कृष्ण ने भी मांगे थे पांच गांव
भारत में लोक आस्थाओं और संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया गया। इस तरह का कृत्य कहीं और देखने को नहीं मिला होगा। मुझे याद आता है कि पांच हजार साल पहले ऐसा ही खिलवाड़ हुआ था। तब भगवान कृष्ण कौरवों के पास गए थे। उन्होंने कहा था कि बस दे दो केवल पांच ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, हम वहीं खुशी से खाएंगे, परिजन पर असि न उठाएंगे, दुर्योधन वह भी देना सका, आशीष समाज की ले ना सका। उल्टे हरि को बांधने चला, जो था असाध्य साधने चला। अयोध्या, काशी और मथुरा के साथ यही तो हुआ था। हमारा समाज केवल तीन के लिए बात कर रही है, क्यों कि यह विशिष्ट धरती है। एक जिद के कारण, जिसमें वोट बैंक की राजनीति का तड़का लगा हुआ है, इसलिए सारी विवाद की स्थिति खड़ी हुई है।
- ABOUT THE AUTHOR
अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन …