जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं, अपने खिलाफ एक्शन पर बोले दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल

जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं, अपने खिलाफ एक्शन पर बोले दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल

CM Arvind Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने हमें रोकने के लिए इतने ज्यादा केस कर दिए। जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं। केजरीवाल ने कहा, सारी एजेंसियां, पुलिस, सब मेरे पीछे छोड़ दी गई हैं।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 04:14 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 04:14 PM (IST)

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

एएनआई, नई दिल्ली। CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को द्वारका में स्कूल की नई बिल्डिंग का शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश का संघीय ढांचा हमारे संविधान और लोकतंत्र का आधार है। उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार उसे समाप्त करना चाहती है। देश के संघीय और लोकतंत्र को बचाने की ये लड़ाई हम सबकी लड़ाई है।’

हमे रोकने के लिए केस कर दिए

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बीजेपी ने हमें रोकने के लिए इतने ज्यादा केस कर दिए। जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं। केजरीवाल ने कहा, सारी एजेंसियां, पुलिस, सब मेरे पीछे छोड़ दी गई हैं। पृथ्वी पर भगवान ने हर आदमी को किसी उद्देश्य से भेजा है। उनका उद्देश्य झूठे केस बनाकर लोगों को परेशान करना है। सीएम मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भगवान ने मुझे आपके लिए स्कूल बनाने, बिजली मुफ्त करने और अस्पताल बनाने के लिए भेजा है।

#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal lays the inspiration stone of a brand new college in Dwarka.

He says, “Earlier than our govt, there have been no labs within the colleges, now we’ll have 9 totally different laboratories together with Physics, Chemistry, Pc… Poverty will not be abolished by giving… pic.twitter.com/Ioi1Ml1iK1

— ANI (@ANI) February 8, 2024

देश के 75 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के 75 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जब शिक्षा के क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर काम हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘लोगों को उम्मीद नहीं थी कि सरकारी स्कूलों में हमारे बच्चों का भविष्य है। इतने बड़े स्तर पर स्कूल बन रहे हैं, ये 1950 में ही बन जाने चाहिए थे।’ मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यदि सरकारी स्कूल इतने शानदार बन गए होते को हमारे देश में एक भी आदमी गरीब नहीं होता।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन