Shatrughan Sinha recollects the battle scene with Amitabh Bachchan | फाइट सीक्वेंस बदलने पर नाराज हुए थे शत्रुघ्न सिन्हा: बोले-अमिताभ बच्चन के साथ काम करना बंद किया, कुछ फिल्मों का साइनिंग अमाउंट भी लौटाया

Shatrughan Sinha recollects the battle scene with Amitabh Bachchan | फाइट सीक्वेंस बदलने पर नाराज हुए थे शत्रुघ्न सिन्हा: बोले-अमिताभ बच्चन के साथ काम करना बंद किया, कुछ फिल्मों का साइनिंग अमाउंट भी लौटाया

21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 1979 में रिलीज हुई फिल्म ‘काला पत्थर’ में एक फाइट सीक्वेंस को अमिताभ बच्चन के पक्ष में बदल दिया गया था, जो शत्रुघ्न को पसंद नहीं आया था। उन्होंने कहा- वैसे ये जानबूझकर नहीं किया गया था। पूरा किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म के एक सीन में मेरे और अमिताभ के बीच एक फाइट सीन होना था।

फाइट सीन को कोरियोग्राफ करने फाइट मास्टर शेट्टी वहां मौजूद थे। मेरे और अमिताभ के बॉडी डबल के बीच फाइट चल रही थी। फाइट के बीच में अचानक मेरा डुप्लिकेट नीचे गिर जाता है, और अमिताभ का डुप्लिकेट उसके गले पर फावड़ा रख देता है। मैं ये सबकुछ एक कोने में बैठे हुए देख रहा था। उन्होंने कहा मेरी आदत नहीं थी कि मैं शूटिंग के बीच में किसी तरह का हस्तक्षेप करूं। फाइट में किसको ज्यादा ताकतवर दिखाना है ये स्क्रिप्ट में नहीं लिखा गया था। लेकिन ये हादसा होने के बाद लोगों ने अमिताभ को जिताने का पक्ष लिया।

इस बात से खुश नहीं थे शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भले ही हम अपने स्ट्रगल के दिनों से दोस्त थे, लेकिन इस बात से मैं सहमत नहीं था। अब ये रोमांच का चक्कर हो या रोमांस का, उस समय कुछ तो हुआ। मैंने ये बात अमिताभ की टीम से कहा कि ये स्क्रिप्ट में नहीं है। लेकिन उनकी टीम ने इस सीन को इसी तरह रखने की मंजूरी दे दी थी।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्होंने सीन में बदलाव का विरोध किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कौन ताकतवर है इसका फैसला उस दिन नहीं हो सका। बता दें, काला पत्थर के अलावा दोनों ने दोस्ताना, शान और नसीब जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। लेकिन बाद में, शत्रुघ्न ने अमिताभ के साथ फिल्में करना बंद कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि बहुत सारी फिल्में बन रही थीं, लेकिन मुझे उनमें से कुछ को छोड़ना पड़ा। मैंने उनमें से कुछ को साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया था।

चासनाला खदान में हुए हादसे पर बनी थी फिल्म

चासनाला खदान में हुए हादसे को यश चोपड़ा ने ‘काला पत्थर’ फिल्म के माध्यम से सबके सामने रखा। इस हादसे में कई मजदूरों की जानें गई थीं। उनकी बनाई एक फिल्म ने पूरे देश को झकझोर दिया था। फिल्म 24 अगस्त 1979 में देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने उस समय के कई हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। झारखंड के गिद्दी वाशरी में ‘काला पत्थर’ की शूटिंग हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, शत्रुधन सिन्हा, राखी, नीतू सिंह, परवीन बाबी जैसे एक्टर्स नजर आए थे।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन