Bollywood Upcoming Films 2024; Vedaa John Abraham | Child John Varun Dhawan – Shahid Kapoor Kriti Sanon | अपडेट: दो साल बाद बतौर लीड हीरो कमबैक करेंगे जॉन: वेदा का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, गुरु रंधावा की डेब्यू फिल्म का भी ट्रेलर रिलीज

59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड में आए दिन कोई ना कोई नई अनाउंसमेंट होती रहती है। बुधवार को भी कई फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों के फर्स्ट लुक पोस्टर और ट्रेलर शेयर किए। इस खबर में जानिए इन फिल्मों के बारे में…

जॉन की अगली फिल्म वेदा 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।

जॉन की अगली फिल्म वेदा 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।

‘वेदा’ पर फिर साथ काम करेंगे जॉन-निखिल
जॉन अब्राहम की अगली फिल्म ‘वेदा’ का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है। इस फिल्म को निखिल आडवाणी डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले दोनों साथ में ‘बाटला हाउस’ में काम कर चुके हैं। एक्शन-ड्रामा वेदा इस साल 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें जॉन के अलावा शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

जॉन आखिरी बार पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई ‘पठान’ में नजर आए थे। हालांकि, उस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था। बतौर लीड जॉन आखिरी बार 2022 में रिलीज हुई ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आए थे।

गुरु रंधावा की इस एक्टिंग डेब्यू फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में नजर आएंगे।

गुरु रंधावा की इस एक्टिंग डेब्यू फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में नजर आएंगे।

सई मांजरेकर के साथ एक्टिंग डेब्यू करेंगे गुरु रंधावा
सिंगर गुरु रंधावा अब फिल्म ‘कुछ खट्‌टा हो जाए’ से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। मेकर्स ने बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। इस राेमांटिक-कॉमेडी फिल्म में गुरु के अपोजिट ‘दबंग-3’ फेम एक्ट्रेस सई एम मांजरेकर नजर आएंगी। फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म की कहानी आगरा में सेट है। ट्रेलर में गुरु और सई की कैमिस्ट्री अच्छी नजर आ रही है। इसमें लव स्टोरी के ट्विस्ट के साथ प्रेग्नेंसी का एंगल भी दिखाया है। इसे जी. अशोक ने डायरेक्ट किया है।

कृति-शाहिद स्टारर यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो दो दिन बाद रिलीज होनी है।

कृति-शाहिद स्टारर यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो दो दिन बाद रिलीज होनी है।

TBMAUJ का नया टीजर रिलीज
इसके अलावा शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के मेकर्स ने भी एक नया क्लिप रिलीज किया है। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में शाहिद और कृति पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म में कृति रोबोट और शाहिद साइंटिस्ट के रोल में होंगे। फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में नजर आएंगे। यह 9 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी।

वरुण स्टारर 'बेबी जॉन' थलापति विजय स्टारर तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है।

वरुण स्टारर ‘बेबी जॉन’ थलापति विजय स्टारर तमिल फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है।

‘बेबी जॉन’ से वरुण का पोस्टर आउट
वहीं वरुण धवन की अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ का फर्स्ट लुक पोस्टर भी बुधवार को रिलीज हुआ। पोस्टर में वरुण लंबे बालों में बेहद खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। यह वरुण के करियर की पहली टोटल एक्शन फिल्म है। इसमें उनके अलावा कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी अहम किरदारों में नजर आएंगी। कलीस निर्देशित यह फिल्म 31 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी।

शरद पवार ने रखा अपनी पार्टी का नया नाम, राज्यसभा चुनाव में होगा इस्तेमाल

शरद पवार को अपनी पार्टी का नया नाम रख दिया है। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार तय किया है। कल ही चुनाव आयोग ने अजित पवार को एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न दे दिया था।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 06:41 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 06:54 PM (IST)

शरद पवार ने रखा अपनी पार्टी का नया नाम, राज्यसभा चुनाव में होगा इस्तेमाल
शरद पवार तय किया पार्टी का नाम।

HighLights

  1. शरद पवार ने तय किया अपनी पार्टी का नाम।
  2. कल इलेक्शन कमीशन ने अजीत पवार के पक्ष में सुनाया था फैसला।

एएनआई, मुंबई। शरद पवार ने अपनी पार्टी का नया नाम रख दिया है। उन्होंने “राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार” तय किया है। कल ही चुनाव आयोग ने अजित पवार को एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न दे दिया था।

Sharad Pawar will get a brand new title for his faction: “Nationalist Congress Get together – Sharadchandra Pawar”

Yesterday, Election Fee granted Ajit Pawar the NCP title and image. pic.twitter.com/i2zRxkyhyz

— ANI (@ANI) February 7, 2024

चुनाव आयोग से भी शरद पवार को इस नाम की मंजूरी मिल गई है। चुनाव आयोग की तरफ से शरद पवार गुट को बुधवार तक का समय दिया था कि वह नई पार्टी का नाम व निशान तय करने के लिए विकल्प दें।

चुनाव आयोग ने कल सुनाया था फैसला

चुनाव आयोग से 6 फरवरी (कल) शरद पवार को करारा झटका लगा। EC ने अजित गुट को असली एनसीपी माना। इस मामले में सुनवाई 6 महीने से अधिक समय तक हुई। इलेक्शन कमीशन ने सभी सबूतों को ध्यान में रख ये फैसला सुनाया। इलेक्शन कमीशन ने कहा कि अजित पवार गुट को NCP का नाम और चुनाव चिह्न इस्तेमाल करने का अधिकार है।

लोकतंत्र में बहुमत का महत्व

एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारे वकीलों की दलीलें सुनने के बाद हमारे पक्ष में फैसला सुनाया है। हम इसका विनम्रतापूर्वक स्वागत करते हैं। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोकशाही में बहुमत का महत्व है। बहुमत आज अजित पवार के पास है। चुनाव आयोग ने मेरिट पर फैसला लिया है। लोकतंत्र में दोबारा से बहुमत सिद्ध हुआ है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

मुरैना में आरएसएस का प्रांतीय सम्मेलन गुरुवार से, डॉ. मोहन भागवत भी होंगे शामिल

Morena Information: चार दिवसीय सम्मेलन में तीन दिन मौजूद रहेंगे संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 05:56 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 06:38 PM (IST)

मुरैना में आरएसएस का प्रांतीय सम्मेलन गुरुवार से, डॉ. मोहन भागवत भी होंगे शामिल
मुरैना में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यक्रम।

HighLights

  1. मुरैना से सटे सुंदरपुर में 80 बीघा जमीन पर कार्यक्रम स्थल तैयार किया गया है।
  2. संघ ने मध्य भारत को आठ विभागों में बांटा है।
  3. इनमें भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, राजगढ़, विदिशा, गुना, मुरैना शामिल हैं।

Morena Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत का प्रांतीय सम्मेलन गुरुवार से शुरू होगा। चार दिवसीय सम्मेलन में तीन दिन संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत मौजूद रहेंगे।

मुरैना से सटे सुंदरपुर में 80 बीघा जमीन पर कार्यक्रम स्थल तैयार किया गया है, जिसे अयोध्याधाम नाम दिया गया है। इस आयोजन में मध्य भारत प्रांत से संघ के 3000 दायित्ववान स्वयंसेवक शामिल होंगे।

बता दें कि संघ ने मध्य भारत को आठ विभागों में बांटा है। जिसमें भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, राजगढ़, विदिशा, गुना, मुरैना शामिल हैं।

naidunia_image

प्रांतीय सम्मेलन में चार दिनों तक विभिन्न गतिविधियां होंगी, जिसमें प्रांत के नए संघ चालक का चुनाव भी होना है और संगठन के कई अहम दायित्यों की जिम्मेदारी भी बांटी जाएगी।

आरएसएस के सर संघचालक डा. मोहन भागवत शुक्रवार नौ फरवरी से कार्यक्रम के समापन तक यहां मौजूद रहेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Aamir khan said- I’ve not seen the animal, is not going to remark | आमिर बोले- मैंने एनिमल नहीं देखी है, कमेंट नहीं करूंगा: कहा- सबको सभी फिल्में पसंद आए जरूरी नहीं, किरदार से कनेक्ट होना अहम

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान ने कहा कि उन्होंने अभी तक संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल और कबीर सिंह जैसी फिल्में नहीं देखी है। आमिर ने यह जवाब तब दिया है कि जब संदीप रेड्डी वांगा उनकी एक्स वाइफ किरण राव को लेकर खूब हमलावर हुए हैं। दरअसल आमिर से सवाल किया गया कि क्या इन फिल्मों में महिलाओं को दबाकर दिखाया गया है। क्या इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है?

आमिर ने कहा कि ऑडियंस हर तरह की फिल्में देखना पसंद करती है। सबको हर टाइप की फिल्में पसंद नहीं आती हैं। दरअसल आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने एनिमल और कबीर सिंह पर महिला विरोधी फिल्में होने का आरोप लगा दिया था। इस पर दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने किरण राव को जवाब दिया था।

पहले संदीप रेड्डी वांगा ने क्या कहा था, यह पढ़िए
‘कुछ लोगों को लगता है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री उनकी बपौती है। कोई दूसरा आकर यहां फिल्म बना रहा है, उनसे देखा नहीं जा रहा है। यहां के लोग अपनी फिल्मों में सेक्स कॉमेडी दिखाते हैं। अपना देश अभी इन सब कंटेंट के लिए रेडी नहीं है।

हालांकि, मैंने कभी इन लोगों से नहीं पूछा कि ऐसी फिल्में क्यों बना रहे हो। मैं अपना काम कर रहा हूं, तुम अपना काम करो। एक बड़े सुपरस्टार की सेकेंड एक्स वाइफ ने कहा कि मेरी फिल्मों में लड़कियों को स्टॉक (पीछा) किया जाता है।

अब उन्हें कौन बताए कि उसे स्टॉकिंग नहीं, बल्कि अप्रोचिंग कहते हैं। स्टॉकिंग उसे कहते हैं, जो हमें डर और अंजाम जैसी फिल्मों में देखने को मिला था। उन फिल्मों में हीरो पागलों की तरह हीरोइन के पीछे पड़ा दिखाई दिया था।

उस पर कभी सवाल क्यों नहीं उठा? आमिर खान से जाकर पूछो कि लड़की फुलझड़ी है, खंभे जैसे खड़ी है, जैसी चीजें क्या हैं? फिल्म दिल में ऑलमोस्ट रेप अटैम्ट सीन था, क्या मैंने उस पर सवाल उठाया?

मैं मानता हूं कि एनिमल एक वायलेंट फिल्म है। यह स्वीकार करने में मुझे कोई दिक्कत भी नहीं है, लेकिन यह किसी भी कीमत पर एक महिला विरोधी फिल्म नहीं है।’

आमिर ने कहा- ऑडियंस किरदारों से कनेक्ट कर सके, यह जरूरी
फिल्म लापता लेडीज के प्रमोशनल इवेंट में आमिर खान से एनिमल और कबीर सिंह से जुड़ा सवाल किया गया। इसके जवाब में आमिर ने न्यूज-18 से कहा- ऑडियंस हर टाइप की फिल्में देखना पसंद करती है।

अगर किसी व्यक्ति को एक कोई फिल्म पसंद नहीं आती है, इसका मतलब यह नहीं कि वो पिक्चर खराब है। ऑडियंस को एक्शन, कॉमेडी, थ्रिलर और रोमांटिक सारी जॉनर की फिल्में देखना पसंद है। जरूरी यह है कि ऑडियंस इन फिल्मों या इनके कैरेक्टर्स से कनेक्ट कर सके।

फिल्म लापता लेडीज आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट की है।

फिल्म लापता लेडीज आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट की है।

मैंने अभी तक एनिमल नहीं देखी
फिल्म लापता लेडीज के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक महिला केंद्रित फिल्म है। हालांकि इस वक्त ऐसी भी फिल्में बन रही हैं जिस पर महिला विरोधी होने का ठप्पा लग रहा है। यहां संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल का जिक्र किया गया।

इस सवाल के जवाब में आमिर ने कहा- मैंने अब तक ये फिल्में (एनिमल या कबीर सिंह) देखी नहीं है, इसलिए इन पर कमेंट करने का मतलब नहीं बनता है।

संदीप रेड्डी के स्टेटमेंट पर किरण राव ने क्या कहा, यह भी पढ़िए..
किरण राव ने द क्विंट से बात करते हुए संदीप रेड्डी वांगा को जवाब दिया। किरण ने कहा कि उन्होंने कभी भी एनिमल से रिलेटेड कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने उनकी फिल्म न ही देखी है और न ही उनकी फिल्म का कहीं नाम लिया है।

किरण ने एक्स हसबैंड का बचाव करते हुए कहा- मैं आमिर को जितना जानती हूं उन्होंने ‘खंभे जैसी खड़ी है’ गाने के लिए माफी मांगी थी। लेकिन अगर संदीप को आमिर के बारे में कुछ कहना है, तो उन्हें आमिर से आमने-सामने बात करनी चाहिए।

Small Tilak Controversy: ओडिशा के मंदिर में राहुल गांधी ने पुजारी को छोटा टीका लगाने को कहा, उठा विवाद, देखिए वीडियो

Bharat Jodo Nyay Yatra 2024: वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सफाई दी। जानिए पूरा मामला

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 01:43 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 02:00 PM (IST)

Small Tilak Controversy: ओडिशा के मंदिर में राहुल गांधी ने पुजारी को छोटा टीका लगाने को कहा, उठा विवाद, देखिए वीडियो
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभी ओडिशा में है।

HighLights

  1. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का घटनाक्रम
  2. ओडिशा में राउरकेला के मंदिर में दर्शन को गए थे
  3. जाते ही पुजारी से कहा, छोटा टीका लगाना

एजेंसी, राउरकेला (ओडिशा)। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक और विवाद हो गया है। ओडिशा में यात्रा के दौरान राहुल गांधी राउरकेला के वेदव्यास मंदिर में दर्शन करने को पहुंचे।

मंदिर प्रवेश करते ही राहुल गांधी ने पुजारी से छोटा टीका (तिलक) लगाने को कहा। इस पर विवाद हो गया है।

तिलक विवाद पर जयराम रमेश को देना पड़ी सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सफाई दी। उन्होंने कहा, यह भाजपा की साजिश है। उनके पास कोई दूसरा काम नहीं है। सबसे बड़ी बेरोजगारी बीजेपी की मीडिया टीम में है। वे केवल वायरल वीडियो चलाते हैं।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Harda Blast: घटना स्थल पर पहुंचे CM डॉ मोहन यादव, घायलों से की अस्पताल में भेंट

आप को बता दें की हरदा में पटाका फैक्ट्री में विस्फोट की जांच तीन सदस्यीय समिति करेगी। राज्य सरकार ने विस्फोट की जांच के लिए गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की है।

By Paras Pandey

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 05:37 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 05:42 PM (IST)

Harda Blast: घटना स्थल पर पहुंचे CM डॉ मोहन यादव, घायलों से की अस्पताल में भेंट
घयलों से की अस्पताल में भेंट

हरदा, नईदुनिया, प्रतिनिधि। हरदा में हुए हादसे ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। इस घटना में 11 लोग की मौत हुई वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए है। बुधवार को आज सीएम डॉ मोहन यादव उन पीड़ितों से मिलने पहुंचे है, गौरतलब है कि सीएम का काफिला घटनास्थल पर पहुंचा मुख्यमंत्री मोहन यादव फैक्ट्री स्थल का जायजा लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

आज हरदा के शासकीय अस्पताल पहुँचकर घायलों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में चर्चा की। घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था की गयी है।

मैं बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/0PXRkzXlnK

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 7, 2024

आप को बता दें की हरदा में पटाका फैक्ट्री में विस्फोट की जांच तीन सदस्यीय समिति करेगी। राज्य सरकार ने विस्फोट की जांच के लिए गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कल पटाखा फैक्ट्री हादसे में घायल हुए नागरिकों से आज जिला अस्पताल, हरदा में मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं डॉक्टरों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।

घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी : CM… pic.twitter.com/JF5GklCWFb

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने बताया की पटाखा फैक्ट्री हादसे में घायल हुए नागरिकों से आज जिला अस्पताल, हरदा में मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं डॉक्टरों को समुचित उपचार के निर्देश दिए। घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

MP Political Information: कमल नाथ ने कहा- डॉ. मोहन यादव सरकार विधानसभा चुनाव में किए वादों से पीछे हटी

MP Political Information: राज्यपाल के अभिभाषण में लाड़ली बहना योजना में 3000 रुपये देने की कोई बात नहीं की गई।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 04:24 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 04:26 PM (IST)

MP Political News: कमल नाथ ने कहा- डॉ. मोहन यादव सरकार विधानसभा चुनाव में किए वादों से पीछे हटी
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ।

MP Political Information: भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि विधानसभा में आज राज्यपाल महोदय के अभिभाषण से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार विधानसभा चुनाव में जनता से किए गए प्रमुख वादों से पीछे हट गई है।

विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश की जनता से तीन बड़े वादे किए थे, जिसमें पहला वादा था कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को 3000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। लेकिन आज राज्यपाल के अभिभाषण में लाड़ली बहना योजना में 3000 रुपये देने की कोई बात नहीं की गई।

naidunia_image

भाजपा ने दूसरी बड़ी घोषणा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल और तीसरी घोषणा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल करने की की थी। लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी राज्यपाल के अभिभाषण में कोई बात नहीं कही गई।

कमल नाथ ने लिखा- स्पष्ट है कि डॉक्टर मोहन यादव सरकार मध्य प्रदेश की जनता के साथ और खासकर महिलाओं तथा किसान भाइयों के साथ खुली बेईमानी करने का इरादा रखती है और चुनाव में किए गए वादों से पलट चुकी है। यह सरासर धोखा है और कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ हर स्तर पर आवाज उठाएगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को झटका, 17 फरवरी को समन पर पेश होने का आदेश

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की शिकायत पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी 2024 के लिए समन जारी किया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 04:17 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 04:41 PM (IST)

कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को झटका, 17 फरवरी को समन पर पेश होने का आदेश
कोर्ट से केजरीवाल को झटका।

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की शिकायत पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी 2024 के लिए समन जारी किया है।

Delhi Excise Coverage Case: Rouse Avenue Courtroom of Delhi takes cognizance of ED criticism and points summons to Delhi CM Arvind Kejriwal for February 17, 2024.

ED has approched Courtroom in opposition to Kejriwal for not complying with the summons issued by the central probe company within the the… pic.twitter.com/1bpC982BHl

— ANI (@ANI) February 7, 2024

दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी के समन का पालन नहीं करने पर ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

आदेश का करेंगे अध्ययन- आप

आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि हम अदालत के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं। हम कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे। हम अदालत को सूचित करेंगे कि प्रवर्तन निदेशालय के सभी समन कैसे अवैध थे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Ankita Lokhande spoke on casting sofa | कास्टिंग काउच पर बोलीं अंकिता लोखंडे: कॉम्प्रोमाइज करने को कहा तो एक्ट्रेस ने सिखाया सबक, प्रोड्यूसर को माफी मांगनी पड़ी

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हाल ही में बिग बॉस-17 में नजर आई थीं। टॉप-3 की रेस से बाहर होने के बाद भी अंकिता सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के ऊपर खुलकर बात की थी। अंकिता ने बताया था कि वो 19 साल की थीं, जब उन्हें पहली बार कास्टिंग काउच झेलना पड़ा था। इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने बताया कि एक साउथ की फिल्म के ऑडिशन के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच जैसा बुरा एक्सपीरियंस झेलना पड़ा था।

एक्ट्रेस ने कहा- मुझे साउथ फिल्म के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। मैं बहुत स्मार्ट थी, मैं कमरे में अकेली थी। उस समय मेरी उम्र केवल 19 या 20 साल थी। इस घटना के दौरान मैंने पूछा कि किस तरह का कॉम्प्रोमाइज आपके प्रोड्यूसर चाहते हैं? क्या मुझे उनके साथ किसी पार्टी या डिनर पर जाना होगा?

अंकिता ने कहा- वो ऐसी सिचुएशन से हमेशा बचना चाहती थींं, जहां उनसे प्रोड्यूसर के साथ सोने के लिए पूछा जाए। उन्होंने कहा- उन लोगों ने जैसे ही मेरे सामने ये बात रखी। मैंने उन सबकी बैंड बजा दी थी। मैंने उससे कहा- मुझे लगता है कि आपके प्रोड्यूसर एक लड़की के साथ सोना चाहते हैं ना कि एक बहुत टैलेंटेड एक्ट्रेस के साथ काम करना। ये कहकर मैं वहां से चली गई। इसके बाद प्रोड्यूसर ने मुझसे माफी मांगी और कहा कि मैं आपको अपनी फिल्म में लेने की कोशिश करूंगा। अंकिता ने जवाब दिया कि अगर आप कोशिश करते हैं और मुझे फिल्म में लेने के बारे में सोचते हैं, तब भी मुझे आपकी फिल्म में कोई इंटरेस्ट नहीं है।

एक्टर ने फायदा उठाने की कोशिश की थी

कास्टिंग काउच के बाद अंकिता ने एक और घटना से पर्दा उठाया। उन्होंने कहा- जब मैं फिर से फिल्मों में वापस आई तो मुझे एक व्यक्ति से हाथ मिलाते समय फिर से अजीब लगा। मैं उनका नाम नहीं लेना चाहती, क्योंकि वो एक बड़े एक्टर हैं। मुझे उनसे अच्छी वाइब नहीं मिली और मैंने तुरंत ही अपना हाथ उनके पास से हटा लिया। मुझे समझ आ गया था कि यहां मामला कुछ और है, इसलिए मैं वहां से चली गई।

अंकिता लोखंडे के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

अंकिता रणदीप हुड्डा के साथ उनकी फिल्म में नजर आने वाली हैं। अंकिता ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा- इतिहास के पन्नों से खोए हुए नेता की कहानी लेकर आ रहे। बिग बॉस 17 के तुरंत बाद एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, काफी एक्स्ट्रा स्पेशल फील हो रहा। आनंद पंडित, ज़ी स्टूडियो की फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर आभारी हूं। अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 22 मार्च 2024 को देखना न भूलें।

TNPL Public sale 2024: गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी के लिए फ्रेंजाइजी ने खोली तिजोरी, मोटी रकम देकर बनाया टीम का हिस्सा

TNPL Public sale 2024: 2022 के आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने साई किशोर को 3 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा था। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के नीलामी की शुरुआत में साई किशोर पर बड़ी बोली लग गई।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 04:13 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 04:13 PM (IST)

TNPL Auction 2024: गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी के लिए फ्रेंजाइजी ने खोली तिजोरी, मोटी रकम देकर बनाया टीम का हिस्सा
TNPL Public sale 2024

खेल डेस्क, नई दिल्ली। TNPL Public sale 2024, Sai Kishore: गुजरात टाइटंस के साई किशोर इन दिनों चर्चा में है। साई को लेकर तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ है। जिसमें तिरुपुर ने बाजी मार ली है। उन्होंने साई किशोर के लिए अपनी तिजोरी खोल दी। उन्हें मोटी रकम देकर TNPL के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। उन्हें नीलामी में तिरुपुर ने 22 लाख में खरीदा है।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के नीलामी की शुरुआत में साई किशोर पर बड़ी बोली लग गई। टीएनपीएल में साई किशोर की डिमांड काफी है। वो 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 17 विकेट झटके थे। उन्हें 2019 में उन्हें त्रिची वॉरियर्स का कप्तान बनाया गया। इसके बाद 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था।

गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ में खरीदा था

2022 के आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने साई किशोर को 3 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा था। गुजरात की टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह