Korba Information: आधारभूत पुलिसिंग के साथ जरूरत अनुरूप चलेगा नया अभियान

आधारभूत पुलिसिंग को लेकर कोरबा जिले में अच्छे से काम करने के साथ सरकार की प्राथमिकता खरा उतरने की कोशिश होगी। जरूरत पड़ी तो नए अभियान को शुरू करने का विचार भी होगा।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 12:41 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 12:41 AM (IST)

Korba News: आधारभूत पुलिसिंग के साथ जरूरत अनुरूप चलेगा नया अभियान

HighLights

  1. नवपदस्थ एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने किया पदभार ग्रहण
  2. बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद एसपी तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा की
  3. रचनात्मक सोच के साथ काम करने वाले अधिकारी की पहचान तिवारी रखते हैं।

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आधारभूत पुलिसिंग को लेकर कोरबा जिले में अच्छे से काम करने के साथ सरकार की प्राथमिकता खरा उतरने की कोशिश होगी। जरूरत पड़ी तो नए अभियान को शुरू करने का विचार भी होगा।

राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा दो दिन पहले आइपीएस स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया। इसमें कोरबा जिले में भी एमसीबी जिले में पदस्थ एसपी सिद्धार्थ तिवारी को पदस्थ किया गया है। बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद एसपी तिवारी ने पत्रकारों से पहली बार चर्चा करते हुए बेसिक पुलिसिंग को प्रभावी करने और सरकार की मंशा के अनुरूप काम करने के लिए बेहतर कोशिश की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में पहले से ही काफी अच्छा काम चला रहा है। इसलिए ऐसे कार्यों को लगातार बढ़ावा दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो कुछ नए कार्यक्रम भी हाथ में लिए जाएंगे। रचनात्मक सोच के साथ काम करने वाले अधिकारी की पहचान तिवारी रखते हैं। पुलिस की सेवा में उन्होंने कई उदाहरण पेश किए हैं और समाज को दिशा देने का काम भी किया है।

डीटी पीएंडपी के पद पर जयकुमार ने किया पदभार ग्रहण

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के नए निदेशक तकनीकी (योजना- परियोजना) एन फ्रेंकलिन जयकुमार होंगे। बुधवार को एसईसीएल मुख्यालय में जयकुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एसईसीएल के सीएमडी डा प्रेम सागर मिश्रा, शीर्ष प्रबंधन, सीवीओ, एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल के सदस्य, विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे। एसईसीएल आने से पहले जयकुमार एनएलसी इंडिया लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक कोयला समन्वय और परियोजना प्रमुख, तालाबीरा टू और थ्री ओसीपी के रूप में कार्यरत थे।

उनके पास कोयला उद्योग में भारत एवं विदेश में स्थित विभिन्न सरकारी एवं निजी कंपनियों में कोयला परियोजनाओं के विकास, संचालन एवं प्रबंधन के क्षेत्र काम करने का 31 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उन्होंने वर्ष 1992 में इंजीनियरिंग कालेज, गिंडी, अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय, हैदराबाद से पर्यावरण इंजीनियरिंग और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं अलगप्पा विश्वविद्यालय, तमिलनाडु से एमबीए (मानव संसाधन प्रबंधन) की डिग्री भी अर्जित की है। साथ ही उन्होंने खान सुरक्षा महानिदेशालय से फ़र्स्ट क्लास माइन मैनेजर्स सर्टिफिकेट आफ कोंपिटेंसी भी अर्जित किया है।

TV Actors Luxurious Life-style; Divyanka Tripathi, Hina Khan | Anas Rashid | परदे से गायब ये एक्टर्स कैसे जी रहे लग्जरी लाइफ: कोई एक पोस्ट के लेता है 2 लाख, तो कोई ब्रांड एंडोर्समेंट से करता है मोटी कमाई

14 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

क्या कभी सोचा है कि उन फेमस एक्टर्स का क्या हुआ जो किसी वक्त टेलीविजन स्क्रीन पर राज किया करते थे? कई सेलेब्स थे जो सीरियल्स में लीड रोल निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुए थे। दिव्यांका त्रिपाठी, हिना खान, रश्मि देसाई, करण पटेल, अनस राशिद जैसे कई एक्टर्स ने सालों साल तक लीड रोल्स निभाए। इनमें से कई सितारे आज छोटे पर्दे से लगभग गायब हो गए हैं। कोई भारत छोड़ दुबई शिफ्ट हो गया, तो कोई टीवी की दुनिया से दूर रहकर खेती कर रहा है।

इस रिपोर्ट में उन एक्टर्स के बारे में जानेंगे जो हिट होने के बावजूद छोटे पर्दे से नदारद हैं। टीवी प्रोजेक्ट्स से कमाई बंद होने के बाद भी अपनी अच्छी लाइफ स्टाइल को कैसे मेंटेन कर रहे हैं? सालों पहले हुई ब्रांडिंग से आज कैसे मुनाफा हो रहा है? क्यों कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें एप्रोच करने से झिझकते हैं? क्या टीवी प्रोड्यूसर के लिए इन पॉपुलर एक्टर्स का कमबैक फायदेमंद साबित हो सकता है? आइये जानते है एक्सपर्ट की जुबानी:

ये एक्टर्स भले ही किसी टीवी सीरियल में नहीं आ रहे हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो एक्टर्स छोटी स्क्रीन के लिए दिन-रात काम करने की बजाय दूसरे अवसरों का लाभ उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट, पब्लिक अपियरेंस के जरिए वे लाखों की कमाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया मैनेजमेंट और ब्रांडिंग कंपनी- प्लेनेट मीडिया की ओनर निधि गुप्ता की मानें तो ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए पुराने हिट टीवी एक्टर्स की डिमांड सबसे ज्यादा होती है।

ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए पुराने हिट एक्टर्स की डिमांड सबसे ज्यादा है: निधि गुप्ता, सोशल मीडिया मैनेजर

शहीर शेख, अविका गौर, इशिता दत्ता, वत्सल सेठ, सुरभि चंदना जैसे कई सेलेब्स की मैनेजर निधि कहती हैं, ‘आज भी ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए पुराने हिट एक्टर्स की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। हिना खान, हेली शाह, दिव्यांका त्रिपाठी जैसे एक्टर्स की डिमांड सबसे टॉप पर रहती है। पिछले 10-15 सालों में, जो ब्रांड उनका बना हुआ है वो कोई भी नहीं तोड़ सकता।

ज्यादातर कंपनी टीवी एक्टर्स को सोशल मीडिया पर अपना ब्रांड प्रमोट करने के लिए चुनती हैं। सोशल मीडिया ने सेलिब्रिटी-प्रशंसकों के बीच बातचीत को बहुत आसान और सुविधाजनक बना दिया है।आमतौर पर एक एक्टर को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने के तकरीबन 2 लाख रुपए मिलते हैं।

जितने ज्यादा पॉपुलर एक्टर्स उनके पास उतने ज्यादा ब्रांड्स होते हैं। इसी तरह घर बैठे-बैठे वे लाखों कमा लेते हैं।’

एक्टर्स अपनी पॉपुलैरिटी दांव पर रखने को तैयार: अंकुर घाटगे, पब्लिसिस्ट

अमर उपाध्याय, महिमा मकवाना जैसे सेलेब्स के पब्लिसिस्ट अंकुर घाटगे की मानें तो कुछ एक्टर्स सिर्फ रिस्क लेने के लिए अपनी पॉपुलैरिटी दांव पर रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘अमर उपाध्याय ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ से ब्रेक लिया था क्योंकि उन्हें दूसरी फील्ड में एक्स्प्लोर करना था। उन्होंने रिस्क लिया।

वे इस बात से वाकिफ थे कि टीवी पर उन्हें पॉपुलैरिटी मिल चुकी है, अब वे इसे दांव पर रखकर आगे बढ़ सकते हैं। कई एक्टर्स को लगता है कि टीवी पर उनकी पॉपुलैरिटी की बदौलत फिर से इस प्लेटफार्म पर लौट सकते हैं।

वहीं, किसी टीवी एक्टर का रियलिटी शो से जुड़ना बहुत फायदेमंद साबित होता है। बिना किसी का नाम लिए, एक उदाहरण देना चाहूंगा- एक एक्टर है जिसने दो शो किए थे वह भी बतौर लीड। हालांकि, इसके बावजूद कोई उनके साथ सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए तैयार नहीं था। हाल ही में वे एक कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो का हिस्सा बने। अब ब्रांड्स की लाइन लग चुकी हैं। वो अब टीवी पर लौटने में इच्छुक नहीं।’

एक्टर्स की पॉपुलैरिटी अब किसी शो को अच्छी TRP लाने में योगदान नहीं देती: प्रोड्यूसर शशि मित्तल

क्या आज के दौर में इन एक्टर्स की पॉपुलैरिटी किसी शो में अच्छी TRP लाने में योगदान देती है? नहीं। प्रोड्यूसर शशि मित्तल कहती हैं, ‘फेमस एक्टर्स सिर्फ शो के शुरूआती दिनों में ऑडियंस के बीच चर्चा बटोर सकते हैं, लेकिन उसके बाद नहीं। कोई भी एक्टर अपने किरदार में रम जाए, उसी से TRP आती है। टीवी पर कई नए एक्टर ने आकर अपनी जगह बनाई हैं।

एक्टर्स की पॉपुलैरिटी अब किसी शो को अच्छी TRP लाने में योगदान नहीं देती। अच्छा कंटेंट ही आगे बढ़ने में मदद करता है। वैसे, कुछ एक्टर्स हैं जो अपनी सक्सेस पचा नहीं पाते, ऐसे में उनके साथ काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है।’

कुछ एक्टर्स अपनी काबिलियत से ज्यादा डिमांड करते हैं: कास्टिंग डायरेक्टर रियाज मीर

कास्टिंग डायरेक्टर रियाज मीर की मानें तो एक्टर्स ने अपनी फीस कई गुना बढ़ा दी है। उन्होंने कहा, ‘वो दौर अब खत्म हो चुका है जब प्रोड्यूसर फेमस टीवी पर्सनालिटी अपने शो से जोड़ना चाहते थे। खास तौर पर बतौर लीड रोल। सबसे पहली दिक्कत है – उनका बजट। कई एक्टर्स ने अपनी फीस काफी गुना बढ़ा दी है। कुछ एक्टर्स अपनी काबिलियत से ज्यादा डिमांड करते हैं। इसी वजह से वे आज घर बैठे हैं।

इन एक्टर्स को ध्यान देना होगा कि उनकी पॉपुलैरिटी किसी शो को नहीं चलाती। जैसे, एक्टर धीरज धूपर ने ‘कुंडली भाग्य’ से काफी पॉपुलैरिटी बटौरी। हालांकि, उसके बाद उनके दो शो- ‘शेरदिल शेरगिल’ और ‘सौभागयवती भवः 2′ नहीं चल पाए।’

मैं एक प्रोड्यूसर बन गई हूं: एरिका फर्नांडिस

‘कसौटी जिंदगी के 2’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में नजर आ चुकीं एरिका फर्नांडिस दुबई शिफ्ट हो गई हैं। वहां उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है। उनका परिवार भी दुबई में हैं। अभिनेत्री कहती हैं, ‘मैंने टीवी इंडस्ट्री को अपने 7 साल दिए हैं। जो भी मुझे फेम मिला, पैसा कमाया, मैं इस इंडस्ट्री और हमारे देश के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी।

मुझे अभी भी टीवी शो के ऑफर्स मिलते हैं, लेकिन अब मैं दूसरे सेगमेंट को एक्स्प्लोर करना चाहती हूं। दुबई जाने से मुझे अपने करियर में नए अवसर तलाशने का मौका मिला है। मैं एक प्रोड्यूसर बन गई हूं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अच्छा कंटेंट बनाने की पूरी कोशिश करूंगी।’

आइए एक नजर डालते हैं उन पॉपुलर सितारों पर जो टीवी से गायब हैं:

हिना खान बॉलीवुड और डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रखा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए मशहूर हिना खान ने बॉलीवुड और डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रखा है। सोशल मीडिया पर 19 मिलियन फॉलोअर्स के साथ, वह ब्रांड एंडोर्समेंट, पब्लिक अपियरेंस और रियलिटी शो में उपस्थिति के माध्यम से कमाई करती हैं। आखिरी बार, साल 2019 में वे टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में कोमोलिका का किरदार निभाती नजर आई थीं।

राम कपूर पिछले 6 सालों से वेब सीरीज में नजर आ रहे है

राम कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसम से’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे शोज के माध्यम से टीवी की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल किया था। हालांकि, साल 2016 के बाद, उन्होंने टीवी से ब्रेक ले लिया। वैसे, दूसरे एक्टर्स के मुकाबले राम कपूर की सोशल मीडिया फॉलोइंग काफी कम है। इन दिनों, राम अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर काफी चर्चा में हैं।

अनस राशिद एक्टिंग से संन्यास लेकर खेती कर रहे है

सीरियल ‘दीया और बाती हम’ से घर-घर में मशहूर हुए अनस राशिद ने अब एक्टिंग की दुनिया से संन्यास ले लिया है। वे पंजाब में अपने गांव मालेरकोटला में खेती करते हैं। आखिरी बार, 2017 में एक्टर को शो ‘तू सूरज, मैं सांझ पिया जी’ में छोटा सा किरदार निभाते हुए देखा गया था।

रश्मि देसाई कॉर्पोरेट इवेंट्स, एंडोर्समेंट के जरिए पैसे कमा रही हैं

‘उतरन’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे सीरियल में लीड रोल निभाकर रश्मि देसाई काफी पॉपुलर हो गई थीं। हालांकि, अब वे अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस को ‘नागिन 6’ में छोटा सा किरदार निभाते हुए देखा गया था। इन दिनों, वे देश और विदेश में हो रहे कई कॉर्पोरेट इवेंट्स, एंडोर्समेंट के जरिए पैसे कमा रही हैं।

दिव्यांका त्रिपाठी रियलिटी शो की मेजबानी और कई ब्रांड्स के साथ साझेदारी करती हैं

दिव्यांका त्रिपाठी का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने ‘ये है मोहब्बतें’, ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’, ‘चिंटू चिंकी और एक बड़ी सी लव स्टोरी’ जैसे कई सीरियल्स में लीड रोल निभाकर दर्शकों के दिलों को जीता है।

इन दिनों, दिव्यांका सोशल मीडिया पर लाखों लोगों से जुड़ी रहती हैं। अपनी इनकम के लिए रियलिटी शो की मेजबानी करती हैं और विज्ञापन के लिए कई ब्रांड्स के साथ साझेदारी करती हैं। साथ ही, दिव्यांका फैमिली टाइम एन्जॉय कर रही हैं।

करण पटेल अपना प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं

एक्टर करण पटेल ने अपनी पत्नी अंकिता भार्गवा के साथ मिलकर खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल दिया है। अभिनेता का कहना है कि ‘ये है मोहब्बतें’ बंद होने के तकरीबन 5 साल बाद भी उन्हें टीवी पर करने के लिए कुछ नहीं मिला। वे अब ऐसे प्रोजेक्ट बनाने की ख्वाहिश रखते हैं जिनसे इंडस्ट्री का टीवी एक्टर्स के प्रति नजरिया बदले।

रोनित रॉय साउथ फिल्में, वेब सीरीज पर है फोकस

रोनित आखिरी बार सीरियल ‘इतना करो ना मुझे प्यार’ में नजर आए थे। साल 2015 के बाद उन्होंने टीवी पर बतौर लीड एक्टर कोई भी शो नहीं किया। अभिनेता की मानें तो उन्हें आज भी टीवी सीरियल ऑफर होते हैं। हालांकि, कभी शो का बजट तो कभी क्रिएटिविटी की कमी के चलते वे उसे साइन नहीं कर पाते।

अनीता हसनंदानी और माही विज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गए हैं

अनीता हसनंदानी और माही विज की पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया पर बहुत स्ट्रॉन्ग है। वे ब्रांड एंडोर्समेंट का लाभ उठाकर कमाई करती हैं। रियल लाइफ में दोनों अभिनेत्री मां भी हैं। इनकी सोशल मीडिया पर बच्चों के प्रोडक्ट, फैमिली-ओरिएंटेड प्रोडक्ट का एंडोर्समेंट करके कमाई होती है।

Arvind Kejriwal Vs ED: अरविंद केजरीवाल पर शाम 4 बजे आएगा कोर्ट का फैसला, समन नहीं मानने पर ईडी ने लगाई थी याचिका

बार-बार समन का उल्लंघन किया तो ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां शाम को सुनवाई होगी और चार बजे फैसला सुनाया जाएगा।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 11:26 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 12:12 PM (IST)

Arvind Kejriwal Vs ED: अरविंद केजरीवाल पर शाम 4 बजे आएगा कोर्ट का फैसला, समन नहीं मानने पर ईडी ने लगाई थी याचिका

HighLights

  1. दिल्ली शराब घोटाले में बढ़ सकती हैं केजरीवाल की समस्या
  2. 5 समन जारी करने के बाद भी ईडी के सामने नहीं हुए पेश
  3. AAP का आरोप, परेशान कर रही केंद्र सरकार

एजेंसी. नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए बुधवार का दिन अहम होने जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट शाम 4 बजे फैसला सुनाएगी।

दिल्ली शराब घोटाले की जांच की सिलसिले में ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ अब तक पांच समन जारी किए हैं। हर बार केजरीवाल ने यह कहते हुए पेश होने से इनकार कर दिया कि समन गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित हैं।

जब बार-बार समन का उल्लंघन किया तो ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां शाम को सुनवाई होगी और चार बजे फैसला सुनाया जाएगा।

क्या आज गिरफ्तार हो जाएंगे अरविंद केजरीवाल

  • कोर्ट के फैसले पर बहुत कुछ निर्भर करेगा कि क्या आगे क्या होगा?
  • कोर्ट केजरीवाल को समन का सम्मान करने के लिए कहता है तो छठा नोटिस जारी किया जाएगा।
  • इसके बाद ईडी किसी भी वक्त केजरीवाल से पूछताछ करने पहुंच सकती है।
  • आम आदमी पार्टी आशंका जता चुकी है कि केजरीवाल को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    Raigarh Information: छत्तीसगढ़ व ओडिशा के आठ जिलों के कलेक्टर-एसपी जुटे

    रायगढ़ के अलावा सारंगढ़-बिलाईगढ़, जशपुर और ओडिशा के झारसुगुडा, बरगढ़, सुंदरगढ़, संबलपुर, पदमपुर जिलों के कलेक्टर-एसपी बैठक में उपस्थित रहे।

    By Yogeshwar Sharma

    Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 12:49 AM (IST)

    Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 12:49 AM (IST)

    Raigarh News: छत्तीसगढ़ व ओडिशा के आठ जिलों के कलेक्टर-एसपी जुटे

    HighLights

    1. लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर झारसुगुड़ा में पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारियों ने की लॉ-ऑर्डर की रणनीति पर चर्चा
    2. संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए साझा रणनीति के साथ काम
    3. निगरानी बदमाशों की सूची का आदान-प्रदान होगा।

    रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान सीमावर्ती इलाकों में लॉ-एंड ऑर्डर व्यवस्था व अंतरराज्यीय समन्वय को लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिसा के आठ जिलों के कलेक्टर और एसपी की महत्वपूर्ण बैठक झारसुगुड़ा में आयोजित हुई। आईजी नॉर्दन रेंज संबलपुर, हिमांशु कुमार लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट झारसुगुड़ा के सभाकक्ष में हुई बैठक में रायगढ़ से कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव व सहायक कलेक्टर युवराज मरमट शामिल हुए। रायगढ़ के अलावा सारंगढ़-बिलाईगढ़, जशपुर और ओडिशा के झारसुगुडा, बरगढ़, सुंदरगढ़, संबलपुर, पदमपुर जिलों के कलेक्टर-एसपी बैठक में उपस्थित रहे।

    बैठक में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने निर्वाचन के दौरान ला-आर्डर बनाए रखने को लेकर दोनों राज्यों के मध्य इंटेलिजेंस और सूचनाओं के आदान-प्रदान और रणनीतिक समन्वय पर जोर दिया। जिसमें प्रमुख रूप से ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गांवों की सूची व यहां की जरूरी सूचनाएं दोनों राज्यों के मध्य आपस में साझा की जायेगी। अवैध हथियार एवं शराब परिवहन पर कार्यवाही के लिए सूचनाएं, असामाजिक तत्वों, उपद्रवियों, आदतन अपराधियों एवं निगरानी बदमाशों की सूची का आदान-प्रदान होगा। जिससे उन पर नजर रखी जा सके। राज्यों के सीमावर्ती जिलों में निरुद्ध अपराधियों के लंबित एवं स्थायी वारंटों की जानकारी का आदान-प्रदान करना एवं वारंटों की तामील हेतु प्रयास करने को लेकर चर्चा की गई। पिछले चुनाव के दौरान अपराधों में शामिल अपराधियों की सूची भी साझा किए जाने को लेकर अधिकारियों के बीच समन्वय से काम करने को लेकर सहमति बनी।

    कलेक्टर गोयल ने इंटर स्टेट मीटिंग में सीमावर्ती पुलिस स्टेशनों में निरंतर संचार के लिए छत्तीसगढ़ में ओडिशा राज्य के ऑपरेटर के साथ ओडिशा के सीमावर्ती पुलिस स्टेशन में और छत्तीसगढ़ राज्य के ऑपरेटर के साथ वायरलेस सेट रखे जाने पर भी बल दिया जिससे त्वरित रूप से सूचनाएं संबंधित अधिकारियों तक पहुंचे और कार्यवाही सुनिश्चित हो। चुनाव में शराब, ड्रग्स, कैश, वोटर को लुभाने के लिए बांटने वाले सामग्रियों के परिवहन की निगरानी के लिए इंटर बॉर्डर जांच चौकियां बनाने और उनमें समन्वय के साथ दोनों राज्यों की पुलिस टीम की तैनाती और संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए साझा रणनीति के साथ काम करने को लेकर दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच सहमति बनी।

    इसके साथ ही जो इंटर स्टेट बॉर्डर से आवागमन के प्रमुख और वैकल्पिक मार्ग के क्रॉस प्वाइंट की जानकारी साझा की जायेगी जिससे यहां कड़ी निगरानी की जा सके। बैठक में कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ के.एल.चौहान, एसपी सारंगढ़-बिलाईगढ़ आशुतोष सिंह, कलेक्टर सुंदरगढ़ डा.गवली पराग हर्षद, कलेक्टर झारसुगुड़ा अबोली सुनील नरवने, एसपी झारसुगुड़ा परमार स्मित परषोत्तम दास, एसपी संबलपुर श्री मुकेश भामू, एसपी बरगढ़ प्रहलाद सहाय मीणा, एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन, प्रोबेशनर आईएएस झारसुगुड़ा सस्या रेड्डी, प्रोबेशनर आईएएस संबलपुर ए.स्नेहा, एसडीएम जशपुर प्रदीप राठिया, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, एसडीओपी जशपुर विनोद कुमार, मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल बैठक में उपस्थित रहे।

    Actress Sonakshi Sinha’s supervisor declared absconding | अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की मैनेजर फरार घोषित: मुरादाबाद में फीस लेकर भी सोनाक्षी पर कार्यक्रम नहीं करने का आरोप; इवेंट कंपनी ने दर्ज कराई थी FIR

    मुरादाबाद31 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    मुरादाबाद सेशन कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की मैनेजर मालविका पंजाबी, धोमिल ठक्कर और एडगर्ल सकारिया को फरार घोषित किया है। तीनों के खिलाफ पहले से ही गैरजमानती वारंट जारी है। इसके बावजूद कोर्ट में पेश नहीं होने पर कोर्ट ने इन्हें फरार घोषित कर दिया है।

    मामले में सोनाक्षी सिन्हा भी आरोपी हैं। लेकिन उन्हें

    ज्ञानवापी तलगृह में पूजा का मामला, इलाहाबाद हाई कोर्ट में अब 12 फरवरी को सुनवाई

    Varanasi Gyanvapi Case: बुधवार को हुई सुनवाई में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को मीडिया ट्रायल से बचने की सलाह भी दी।

    By Arvind Dubey

    Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 07:49 AM (IST)

    Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 12:57 PM (IST)

    ज्ञानवापी तलगृह में पूजा का मामला, इलाहाबाद हाई कोर्ट में अब 12 फरवरी को सुनवाई
    मुस्लिम पक्ष ने निचली अदालत के आदेश के आनन-फानन में हुए पालन पर भी सवाल उठाया।

    HighLights

    1. ज्ञानवापी के तलगृह में पूजा के अधिकार पर हाई कोर्ट में दो घंटे चली बहस
    2. मस्जिद पक्ष का दावा- बिना अर्जी ही जिला जज ने दे दिया पूजा का अधिकार
    3. मंदिर पक्ष ने कहा- जिला जज ने धारा 151के तहत विवेकाधिकार का उपयोग किया

    एजेंसी, इलाहाबाद। वाराणसी ज्ञानवापी प्रकरण में बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। व्यास तलगृह में पूजा के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 2 घंटे चली सुनवाई के बाद 12 फरवरी की तारीख तय की है। मुस्लिम पक्ष की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई थी, जो बुधवार को भी जारी रही।

    मुस्लिम पक्ष की शिकायत बिना अर्जी पूजा का अधिकार दिया

    इससे पहले व्यासजी के तलगृह में पूजा का अधिकार देने वाले तत्कालीन जिला जज के आदेश के खिलाफ दायर अपील पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में मंगलवार को दो घंटे सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ के समक्ष मस्जिद पक्ष ने तर्क रखा कि जिला जज ने बिना अर्जी पूजा का अधिकार दिया है, तो मंदिर पक्ष ने कहा कि आग्रह पर धारा 151 के तहत विवेकाधिकार से यह आदेश जिला जज ने दिया है।

    अर्जी मंजूर होने के बाद उसी पर बिना किसी अर्जी के दोबारा आदेश दिया जा सकता है, इसी कानूनी मुद्दे पर बुधवार को सुनवाई होगी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को मीडिया ट्रायल से बचने की सलाह भी दी है।

    naidunia_image

    (गोविंद देव गिरि बोले- ‘मुस्लिम काशी-मथुरा भाईचारे से दे दें, तो सब कुछ भूल जाएंगे’…पूरा बयान पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करें)

    आदेश के पालन पर भी सवाल

    मस्जिद पक्ष की तरफ से कहा गया कि उन्हें जिला जज के 31 जनवरी के आदेश की प्रति एक दिन पहले ही मिली है। ऐसे में डीएम को जिला जज का आदेश कैसे प्राप्त हो गया, जिसका पालन उन्होंने महज सात-आठ घंटे में कर दिया?

    मंदिर पक्ष ने कहा, अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस के बाद बैरिकेडिंग कर पूजा रोकी गई थी। उससे पहले यहां पूजा होती रही है। जिला जज को अधिकार है कि वह बिना किसी अर्जी के विवेकाधिकार से आदेश दे सकते हैं।

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    Bhumi Pednekar movie bhakshak screening and BB contestant Abhishek Kumar’s social gathering | सेलेब्स स्पॉटेड: ‘भक्षक’ की स्क्रीनिंग में ट्रेडिशनल लुक में दिखीं भूमि पेडनेकर, अभिषेक कुमार की पार्टी में हुआ BB कंटेस्टेंट का गेट टुगेदर

    13 घंटे पहले

    • कॉपी लिंक

    भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘भक्षक’ की स्क्रीनिंग में कई सेलेब्स पहुंचे। फिल्म की स्क्रीनिंग बीती रात मुंबई में हुई। स्क्रीनिंग के मौके पर भूमि पेडनेकर ब्लैक कलर की टिश्यू फैब्रिक की साड़ी में नजर आईं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। भूमि साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और ओपन हेयर में नजर आईं। उन्होंने न्यूड मेकअप और गोल्डन कलर के इयररिंग्स से अपना लुक कंप्लीट किया।

    भूमि पेडनेकर फिल्म में जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आएंगी।

    भूमि पेडनेकर फिल्म में जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आएंगी।

    स्क्रीनिंग के मौके पर भूमि अपनी बहन समीक्षा के साथ पहुंची थीं। भक्षक की स्क्रीनिंग में एक्टर आदित्य श्रीवास्तव भी पहुंचे।

    एक्टर आदित्य श्रीवास्तव को सबसे ज्यादा फेम टीवी शो CID से मिला था।

    एक्टर आदित्य श्रीवास्तव को सबसे ज्यादा फेम टीवी शो CID से मिला था।

    टीवी एक्टर और होस्ट ऋत्विक धनजानी भी भक्षक की स्क्रीनिंग में नजर आए। इनके अलावा फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी स्क्रीनिंग में स्पॉट हुए।

    स्क्रीनिंग के मौके पर एक्टर और होस्ट ऋत्विक धनजानी भी दिखाई दिए।

    स्क्रीनिंग के मौके पर एक्टर और होस्ट ऋत्विक धनजानी भी दिखाई दिए।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘भक्षक’ बिहार के विवादित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी। इस शेल्टर होम में रहने वाली दर्जनों असहाय लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार, बलात्कार और अत्याचार की खबरें सामने आई थीं। फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई गई है। भूमि फिल्म में जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। भक्षक में भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव, विभा छिब्बर, तनीषा मेहता और दुर्गेश कुमार जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।

    अभिषेक कुमार की पार्टी में पहुंचे सेलेब्स

    बिग बॉस 17 के रनर अप रहे अभिषेक कुमार ने कल यानी 6 फरवरी को पार्टी रखी। पार्टी में बिग बॉस-17 के सभी कंटेस्टेंट पहुंचे। कमेडियन और BB-17 के विनर रहे मुनव्वर फारुकी भी पार्टी में नजर आए।

    पार्टी में अभिषेक और मन्नारा चोपड़ा डांस करते नजर आए। मुनव्वर फारुखी और अभिषेक कुमार की दोस्ती बिग बॉस के घर के अंदर हुई थी। लेकिन बाहर निकलने के बाद भी दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। वहीं मन्नारा और मुनव्वर फारुकी भी साथ में पोज देते नजर आए। बता दें अभिषेक और मन्नारा का एलबम सॉन्ग आने वाला है। मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान भी पार्टी में शामिल हुईं। आयशा ब्लैक आउटफिट में खूबसूरत दिखाई दीं। बता दें, पार्टी में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल और तहलका नहीं नजर आए। आइए पार्टी की कुछ तस्वीरों पर नजर डालते हैं।

    बिग बॉस-17 की एक्स कंटेस्टेंट आयशा खान पार्टी में पहुंचीं।

    बिग बॉस-17 की एक्स कंटेस्टेंट आयशा खान पार्टी में पहुंचीं।

    बिग बॉस-17 के रनर अप अभिषेक कुमार ने रखी पार्टी।

    बिग बॉस-17 के रनर अप अभिषेक कुमार ने रखी पार्टी।

    मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार एक साथ नजर आए।

    मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार एक साथ नजर आए।

    मुनव्वर फारुकी और ओरी एक साथ नजर आए।

    मुनव्वर फारुकी और ओरी एक साथ नजर आए।

    अंकिता गुप्ता और प्रियंका चहर भी नजर आए।

    अंकिता गुप्ता और प्रियंका चहर भी नजर आए।

    बिग बॉस कंटेस्टेंट नाविद सोले, आयशा खान और नील भट्ट एक साथ नजर आए।

    बिग बॉस कंटेस्टेंट नाविद सोले, आयशा खान और नील भट्ट एक साथ नजर आए।

    एक्ट्रेस करीना कपूर और मानुषी छिल्लर भी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं।

    Ambikapur crime Information : भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला जेल दाखिल

    Ambikapur crime Information : चंदौरा पुलिस ने भगवान श्रीराम के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपित विशाल विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी परसवार के ऊपर धारा 151 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है। बता दें कि पिछले दिनों ग्राम दवनकरा के दर्रीपारा में चंगाई सभा का आयोजन कर रहे हैं लोगों के ऊपर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों का मतांतरण करने का आरोप लगाया था।

    By Anang Pal Dixit

    Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 11:39 PM (IST)

    Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 11:39 PM (IST)

    Ambikapur crime News : भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला जेल दाखिल

    प्रतापपुर (नईदुनिया न्यूज)। चंदौरा पुलिस ने भगवान श्रीराम के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपित विशाल विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी परसवार के ऊपर धारा 151 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है। बता दें कि पिछले दिनों ग्राम दवनकरा के दर्रीपारा में चंगाई सभा का आयोजन कर रहे हैं लोगों के ऊपर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों का मतांतरण करने का आरोप लगाया था।

    इसके बाद चंदौरा थाने की पुलिस हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर चंगाई सभा का आयोजन कर रहे कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले आई थी जहां पुलिस ने पकड़े गए लोगों को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया था। इसी दौरान हंगामे के बीच वहां मौजूद आरोपित विशाल विश्वकर्मा ने भगवान श्री राम और रामायण को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपित के विरुद्ध शिकायत करते हुए अपराध दर्ज करने की मांग की थी। शिकायत की जांच करने के बाद चंदौरा पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 151 के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

    इधर दवनकरा के दर्रीपारा में चंगाई सभा का आयोजन करने वाले लोगों के ऊपर लगाए गए मतांतरण के आरोपों वाले मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए निष्पक्षता से कार्रवाई न करने का आरोप लगाया हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि यदि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करती है तो वे पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस की होगी।

    Rashmika Mandanna charging Rs 4 crore charges after Animal Success, Right here is What Actress responds on media experiences | ‘एनिमल’ के बाद 4 करोड़ फीस ले रही हैं रश्मिका!: मीडिया रिपोर्ट्स पर एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन बोलीं- ‘मुझे सचुमच ऐसा करना चाहिए’

    11 घंटे पहले

    • कॉपी लिंक

    पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अपोजिट रश्मिका मंदाना भी नजर आई थीं। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही और इसने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया।

    चर्चा थी कि फिल्म की सफलता को देखते हुए रश्मिका ने अपनी फीस बढ़ा ली है और अब वो एक फिल्म के लिए 4 से साढ़े 4 करोड़ रुपए की डिमांड कर रही हैं। अब खुद रश्मिका ने एक ट्वीट करते हुए इन मीडिया रिपोर्ट्स पर अपना रिएक्शन दिया है।

    रश्मिका ने यह ट्वीट करके इस खबर पर अपना रिएक्शन दिया है।

    रश्मिका ने यह ट्वीट करके इस खबर पर अपना रिएक्शन दिया है।

    सोच रही हूं सच में ऐसा करना चाहिए: रश्मिका
    रश्मिका ने ट्वीट कर लिखा, ‘हैरानी हूं कि ऐसा कौन कह रहा है… ये सब देखने के बाद मुझे लगता है कि मुझे सच में ऐसा करना चाहिए… और अगर मेरे प्रोड्यूसर्स पूछते हैं कि क्यों.. तो मैं बस यही कहूंगी कि ‘मीडिया’ ऐसा कह रही है सर… और मुझे लगता है कि मुझे उनकी बातों पर खरा उतरना चाहिए… मैं क्या करूं?’

    ‘एनिमल’ से पहले फ्लॉप रहीं दोनों हिंदी फिल्में
    फिल्म ‘एनिमल’ से पहले रश्मिका ने बॉलीवुड में ‘गुड बाय’ और ‘मिशन मजनू’ जैसी हिंदी फिल्में की थीं। दोनों ने ही कुछ खास परफॉर्म नहीं किया था। इसके बाद साल 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी।

    अब ‘एनिमल’ के बाद रश्मिका की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा-2’ है जिसमें वो फिर से अल्लू अर्जुन के अपोजिट नजर आएंगी। इसके अलावा वो इन दिनों विक्की कौशल के साथ ‘छावा’ की शूटिंग में भी बिजी हैं।

    इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

    विजय देवरकोंडा के साथ बॉन्डिंग पर रश्मिका मंदाना का बयान:‘विजू और मैं साथ ही बड़े हुए हैं, हर चीज में उनकी एडवाइस लेती हूं’

    ‘एनिमल’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने को-एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने विजय को अपनी पूरी खबर यहां पढ़ें…

    विधानसभा में काशी-मथुरा पर खुलकर बोले CM योगी, कहा- हमने केवल तीन स्थान मांगे थे

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बोलते हुए लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया है। उन्होंने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को और धार देते हुए अयोध्या, मथुरा और काशी का जिक्र किया।

    By Anurag Mishra

    Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 10:52 PM (IST)

    Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 10:52 PM (IST)

    विधानसभा में काशी-मथुरा पर खुलकर बोले CM योगी,  कहा- हमने केवल तीन स्थान मांगे थे
    उत्तर प्रदेश विधानसभा में CM योगी।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बोलते हुए लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया है। उन्होंने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को और धार देते हुए अयोध्या, मथुरा और काशी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण जब कौरवों के पास शांति प्रस्ताव लेकर गए, तब उन्होंने कहा था कि हमें केवल पांच गांव मांगे थे। हमने (बहुसंख्यक) भी उसी तरह भगवान जहां पैदा हुए थे, वह तीन स्थान मांगे थे। राजनीतिक वोट बैंक की प्रवृत्ति ने विवाद खड़ा किया।

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान कृष्ण के प्रस्ताव को दुर्योधन ने नकारते हुए बोला था कि सुई की नोक बराबर जमीन भी नहीं दूंगा, तो महाभारत होना स्वभाविक था। उसी तरह वोट बैंक चक्कर में आक्रांताओं का महिमामंडन हुआ। हमारी आस्था और संस्कृति को जानबूझकर रौंदने का प्रयास हुआ।

    सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला करारा हमला

    भारत में लोक आस्थाओं और संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया गया। इस तरह का कृत्य कहीं और देखने को नहीं मिला होगा। मुझे याद आता है कि पांच हजार साल पहले ऐसा ही खिलवाड़ हुआ था। तब भगवान कृष्ण कौरवों के पास गए थे। उन्होंने कहा था कि बस दे दो केवल पांच ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, हम वहीं खुशी से खाएंगे, परिजन पर असि न उठाएंगे, दुर्योधन वह भी देना सका, आशीष समाज की ले ना सका। उल्टे हरि को बांधने चला, जो था असाध्य साधने चला। अयोध्या, काशी और मथुरा के साथ यही तो हुआ था। हमारा समाज केवल तीन के लिए बात कर रही है, क्यों कि यह विशिष्ट धरती है। एक जिद के कारण, जिसमें वोट बैंक की राजनीति का तड़का लगा हुआ है, इसलिए सारी विवाद की स्थिति खड़ी हुई है।

    नंदी बाबा व कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं…

    भारत के अंदर लोक आस्था का अपमान हुआ। बहुसंख्यक समाज लगातार गिड़गिड़ाता रहा है। यह सब दुनिया ने देखा है। इस काम को तो 1947 में ही प्रारंभ हो जाना चाहिए था। हमने केवल तीन जगह ही मांगी थी। दूसरी जगह का तो कोई मुद्दा ही नहीं था। अयोध्या के उत्सव को देखने के बाद नंदी बाबा ने कहा कि हम क्यों इंतजार करें। उन्होंने तो रात में ही बैरीकेडिंग तुड़वा दी। अब हमारे कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं।

    • ABOUT THE AUTHOR

      अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन