Nitin Gadkari: ‘अच्छा काम करने वाले को कभी सम्मान नहीं मिलता’, चर्चा का विषय बना नितिन गडकरी का बयान

Nitin Gadkari: ‘अच्छा काम करने वाले को कभी सम्मान नहीं मिलता’, चर्चा का विषय बना नितिन गडकरी का बयान

Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने अवसरवादी राजनेताओं के सत्ताधारी दल से जुड़े रहने की इच्छा पर चिंता जताई।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 10:16 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 10:24 AM (IST)

गडकरी ने कहा, विचारधारा में गिरावट लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

HighLights

  1. नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में बोले नितिन गडकरी
  2. राजनीति में अवसरवादिता पर निशाना निशाना
  3. मोदी सरकार के टॉप मंत्रियों में शामिल हैं गडकरी

एजेंसी, नागपुर। मोदी सरकार में सड़क तथा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, ‘मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, एक बात तय है कि जो अच्छा काम करता है, उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है, उसे कभी सजा नहीं मिलती।’

साथ ही नितिन गडकरी ने अवसरवादी राजनेताओं के सत्ताधारी दल से जुड़े रहने की इच्छा पर चिंता जताई और कहा कि इस तरह की विचारधारा में गिरावट लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है।

देश में आज भी ऐसे नेता हैं, जो अपनी विचारधारा पर दृढ़ हैं, लेकिन उनकी संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है।

Nitin Gadkari के संबोधन की बड़ी बातें

  • विचारधारा में गिरावट लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं में मतभेद समस्या नहीं है। हमारी समस्या विचारों की कमी है।
  • न तो दक्षिणपंथी और न ही वामपंथी, हम जाने-माने अवसरवादी हैं। कुछ लोग यह फॉर्मूला अपनाते हैं। और सत्तारूढ़ दल से जुड़े रहना चाहते हैं।
  • भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों में, भारत लोकतंत्र की जननी है।
  • गडकरी ने की लालू यादव की तारीफ

    naidunia_image

    इस दौरान गडकरी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की वक्तृत्व कला की प्रशंसा की। साथ ही बोले- मैंने पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के ‘व्यवहार, सादगी और व्यक्तित्व’ से भी बहुत कुछ सीखा है। अटल बिहारी वाजपेयी के बाद मैं जिस व्यक्ति से सबसे ज्यादा प्रभावित था, वह जॉर्ज फर्नांडिस थे।

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    admin

    admin

    अपनी टिप्पणी दे

    हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन