MP Political Information: कमल नाथ ने कहा- डॉ. मोहन यादव सरकार विधानसभा चुनाव में किए वादों से पीछे हटी

MP Political Information: कमल नाथ ने कहा- डॉ. मोहन यादव सरकार विधानसभा चुनाव में किए वादों से पीछे हटी

MP Political Information: राज्यपाल के अभिभाषण में लाड़ली बहना योजना में 3000 रुपये देने की कोई बात नहीं की गई।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 04:24 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 04:26 PM (IST)

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ।

MP Political Information: भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि विधानसभा में आज राज्यपाल महोदय के अभिभाषण से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार विधानसभा चुनाव में जनता से किए गए प्रमुख वादों से पीछे हट गई है।

विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश की जनता से तीन बड़े वादे किए थे, जिसमें पहला वादा था कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को 3000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। लेकिन आज राज्यपाल के अभिभाषण में लाड़ली बहना योजना में 3000 रुपये देने की कोई बात नहीं की गई।

naidunia_image

भाजपा ने दूसरी बड़ी घोषणा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल और तीसरी घोषणा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल करने की की थी। लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी राज्यपाल के अभिभाषण में कोई बात नहीं कही गई।

कमल नाथ ने लिखा- स्पष्ट है कि डॉक्टर मोहन यादव सरकार मध्य प्रदेश की जनता के साथ और खासकर महिलाओं तथा किसान भाइयों के साथ खुली बेईमानी करने का इरादा रखती है और चुनाव में किए गए वादों से पलट चुकी है। यह सरासर धोखा है और कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ हर स्तर पर आवाज उठाएगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन