एसईसीएल के सीएमडी डा प्रेम सागर मिश्रा, शीर्ष प्रबंधन, सीवीओ, एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल के सदस्य, विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।
By Pradeep Barmaiya
Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 12:30 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 12:30 AM (IST)
HighLights
- 31 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है।
- चेन्नई से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।
- एसईसीएल मुख्यालय में जयकुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया।
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के नए निदेशक तकनीकी (योजना- परियोजना) एन फ्रेंकलिन जयकुमार होंगे। बुधवार को एसईसीएल मुख्यालय में जयकुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एसईसीएल के सीएमडी डा प्रेम सागर मिश्रा, शीर्ष प्रबंधन, सीवीओ, एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल के सदस्य, विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसईसीएल आने से पहले जयकुमार एनएलसी इंडिया लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक कोयला समन्वय और परियोजना प्रमुख, तालाबीरा टू और थ्री ओसीपी के रूप में कार्यरत थे। उनके पास कोयला उद्योग में भारत एवं विदेश में स्थित विभिन्न सरकारी एवं निजी कंपनियों में कोयला परियोजनाओं के विकास, संचालन एवं प्रबंधन के क्षेत्र काम करने का 31 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है।
उन्होंने वर्ष 1992 में इंजीनियरिंग कालेज, गिंडी, अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय, हैदराबाद से पर्यावरण इंजीनियरिंग और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं अलगप्पा विश्वविद्यालय, तमिलनाडु से एमबीए (मानव संसाधन प्रबंधन) की डिग्री भी अर्जित की है। साथ ही उन्होंने खान सुरक्षा महानिदेशालय से फ़र्स्ट क्लास माइन मैनेजर्स सर्टिफिकेट आफ कोंपिटेंसी भी अर्जित किया है।
प्रशासनिक फेरबदल में तहसीलदारों की नई पदस्थापना
कोरबा(नईदुनिया प्रतिनिधि)। कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रशासनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से जिले में पदस्थ तहसीलदारों व नायब तहसीलदार की मुख्यालय में परिवर्तन करते हुए उन्हें आगामी आदेश पर्यंत तक नवीन पदस्थापना कार्यालय में कार्य करने के लिए आदेशित किया है। जिसके अंतर्गत तहसीलदार कोरबा मनीष देव साहू को करतला तहसीलदार का प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार तहसीलदार करतला सत्यपाल प्रताप राय को बरपाली तहसीलदार, तहसीलदार बरपाली राहुल पांडेय को कोरबा तहसीलदार व भू-अभिलेख शाखा कोरबा में संलग्न नायब तहसीलदार लक्ष्मण राठिया की तहसील कोरबा में पदस्थापना की गई है।