Bollywood Upcoming Films 2024; Vedaa John Abraham | Child John Varun Dhawan – Shahid Kapoor Kriti Sanon | अपडेट: दो साल बाद बतौर लीड हीरो कमबैक करेंगे जॉन: वेदा का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, गुरु रंधावा की डेब्यू फिल्म का भी ट्रेलर रिलीज

Bollywood Upcoming Films 2024; Vedaa John Abraham | Child John Varun Dhawan – Shahid Kapoor Kriti Sanon | अपडेट: दो साल बाद बतौर लीड हीरो कमबैक करेंगे जॉन: वेदा का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, गुरु रंधावा की डेब्यू फिल्म का भी ट्रेलर रिलीज

59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड में आए दिन कोई ना कोई नई अनाउंसमेंट होती रहती है। बुधवार को भी कई फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों के फर्स्ट लुक पोस्टर और ट्रेलर शेयर किए। इस खबर में जानिए इन फिल्मों के बारे में…

जॉन की अगली फिल्म वेदा 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।

जॉन की अगली फिल्म वेदा 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।

‘वेदा’ पर फिर साथ काम करेंगे जॉन-निखिल
जॉन अब्राहम की अगली फिल्म ‘वेदा’ का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है। इस फिल्म को निखिल आडवाणी डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले दोनों साथ में ‘बाटला हाउस’ में काम कर चुके हैं। एक्शन-ड्रामा वेदा इस साल 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें जॉन के अलावा शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

जॉन आखिरी बार पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई ‘पठान’ में नजर आए थे। हालांकि, उस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था। बतौर लीड जॉन आखिरी बार 2022 में रिलीज हुई ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आए थे।

गुरु रंधावा की इस एक्टिंग डेब्यू फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में नजर आएंगे।

गुरु रंधावा की इस एक्टिंग डेब्यू फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में नजर आएंगे।

सई मांजरेकर के साथ एक्टिंग डेब्यू करेंगे गुरु रंधावा
सिंगर गुरु रंधावा अब फिल्म ‘कुछ खट्‌टा हो जाए’ से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। मेकर्स ने बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। इस राेमांटिक-कॉमेडी फिल्म में गुरु के अपोजिट ‘दबंग-3’ फेम एक्ट्रेस सई एम मांजरेकर नजर आएंगी। फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म की कहानी आगरा में सेट है। ट्रेलर में गुरु और सई की कैमिस्ट्री अच्छी नजर आ रही है। इसमें लव स्टोरी के ट्विस्ट के साथ प्रेग्नेंसी का एंगल भी दिखाया है। इसे जी. अशोक ने डायरेक्ट किया है।

कृति-शाहिद स्टारर यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो दो दिन बाद रिलीज होनी है।

कृति-शाहिद स्टारर यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो दो दिन बाद रिलीज होनी है।

TBMAUJ का नया टीजर रिलीज
इसके अलावा शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के मेकर्स ने भी एक नया क्लिप रिलीज किया है। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में शाहिद और कृति पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म में कृति रोबोट और शाहिद साइंटिस्ट के रोल में होंगे। फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में नजर आएंगे। यह 9 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी।

वरुण स्टारर 'बेबी जॉन' थलापति विजय स्टारर तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है।

वरुण स्टारर ‘बेबी जॉन’ थलापति विजय स्टारर तमिल फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है।

‘बेबी जॉन’ से वरुण का पोस्टर आउट
वहीं वरुण धवन की अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ का फर्स्ट लुक पोस्टर भी बुधवार को रिलीज हुआ। पोस्टर में वरुण लंबे बालों में बेहद खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। यह वरुण के करियर की पहली टोटल एक्शन फिल्म है। इसमें उनके अलावा कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी अहम किरदारों में नजर आएंगी। कलीस निर्देशित यह फिल्म 31 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन