Amir Khan Film Lapata Ledies, DB Mall, First Premiere of Lapta Ledies Films | फैंस ने पूछा-इतनी अच्छी कहानियां कैसे चुनते हैं?: भोपाल में आमिर बोले- कहानियां मुझे चुनती हैं; ‘लापता लेडीज’ देख इमोशनल हुए कलाकार

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
डीबी मॉल में डांस करते आमिर खान, किरण राव और अन्य कलाकार। - Dainik Bhaskar

डीबी मॉल में डांस करते आमिर खान, किरण राव और अन्य कलाकार।

आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का फर्स्ट प्रीमियर बुधवार को भोपाल के डीबी मॉल स्थित सिने पोलिस में किया गया। इस दौरान आमिर खान और फिल्म की निर्देशक किरण राव के साथ अभिनेता रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा समेत कई कलाकार मौजूद रहे।

इवेंट के दौरान आमिर खान और फिल्म के कलाकारों ने डांस भी