चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विवाद का निपटारा किया और अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया। 10 से अधिक सुनवाई के बाद अजीत गुट को एनसीपी का नाम और चिह्न मिला।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 07:51 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 10:35 PM (IST)
HighLights
- अजित पवार के गुट को चुनाव आयोग ने असली एनसीपी माना।
- शरद पवार को बुधवार को चुनाव आयोग को देने हैं 3 नाम।
एएनआई, मुंबई। Ajit Pawar, NCP: चुनाव आयोग से शरद पवार को करारा झटका लगा है। दरअसल, EC ने अजित गुट को असली एनसीपी माना है। इस मामले में 6 महीने से अधिक समय तक चली 10 से अधिक सुनवाई हुई। इलेक्शन कमीशन ने तमाम सबूतों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला सुनाया है। कहा कि अजित पवार गुट को NCP का नाम और चुनाव चिह्न इस्तेमाल करने का अधिकार है।
एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारे वकीलों की दलीलें सुनने के बाद हमारे पक्ष में फैसला सुनाया है। हम इसका विनम्रतापूर्वक स्वागत करते हैं। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोकशाही में बहुमत का महत्व है। बहुमत आज अजित पवार के पास है। चुनाव आयोग ने मेरिट पर फैसला लिया है। लोकतंत्र में दोबारा से बहुमत सिद्ध हुआ है।
#WATCH | On EC granting the NCP identify and image to him, Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar says, “…The matter was earlier than the Election Fee. A separate matter can be earlier than the Meeting Speaker. That matter has additionally been heard…and we hope that we’ll have the consequence… pic.twitter.com/FXYxyidzMc
— ANI (@ANI) February 6, 2024
शरद पवार को 3 नाम देने को कहा
चुनाव आयोग ने शरद पवार को नई पार्टी के गठन के लिए तीन नाम देने को कहा है। ये नाम बुधवार शाम चार बजे तक देने होंगे। आयोग ने अपने निर्णय में याचिका की रखरखाव के निर्धारित परीक्षणों का पालन किया है। जिसमें पार्टी संविधान के लक्ष्यों व उद्देश्यों का परीक्षण, पार्टी संविधान और संगठनात्मक विधायी बहुमत परीक्षण शामिल था।
EC settles the dispute within the Nationalist Congress Get together (NCP), guidelines in favour of the faction led by Ajit Pawar, after greater than 10 hearings unfold over greater than 6 months.
Election Fee of India gives a one-time possibility to say a reputation for its new political formation… pic.twitter.com/1BU5jW3tcR
— ANI (@ANI) February 6, 2024
शरद गुट बहुमत साबित नहीं कर पाया
चुनाव आयोग ने कहा कि शरद पवार गुट बहुमत साबित नहीं कर सका। इसके कारण चीजें उनके पक्ष में नहीं हुई। शरद गुट को चुनाव संचालन नियम 1961 के नियम 39AA का पालन करने के लिए रियायत की गई हैं। उन्हें बुधवार शाम तक नई राजनीतिक दल के लिए तीन नाम देने को कहा है।
एनसीपी के नाम और चुनाव चिह्न पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मैं फैसले पर आश्चर्यचकित नहीं हूं। जिस व्यक्ति पर 70 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। आज वह भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। यह संविधान की अनुसूची दस की भावना के खिलाफ है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि यह हमें पहले से अपेक्षित था। जब शिवसेना का फैसला आया तभी यह अपेक्षित था। यह कोई नई बात नहीं है।
इस मामले पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, जो शिवसेना के साथ किया। वहीं, उन्होंने हमारे साथ किया है। इस पार्टी का संस्थापक सदस्य व नेता एक ही आदमी रहे हैं। वह शरद पवार हैं। देश में अदृश्य शक्ति है जो यह सब कर रही है। हम सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे।
यह सत्य की जीत है- केंद्रीय मंत्री करंदलाजे
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि यह सत्य की जीत है। राज्य में सत्य जीता है। मैं अजित पवार को बधाई देती हूं। हम सब मिलकर बीजेपी को चुनाव जीताएंगे। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे।
- ABOUT THE AUTHOR
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह …