मुरैना में आरएसएस का प्रांतीय सम्मेलन गुरुवार से, डॉ. मोहन भागवत भी होंगे शामिल

मुरैना में आरएसएस का प्रांतीय सम्मेलन गुरुवार से, डॉ. मोहन भागवत भी होंगे शामिल

Morena Information: चार दिवसीय सम्मेलन में तीन दिन मौजूद रहेंगे संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 05:56 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 06:38 PM (IST)

मुरैना में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यक्रम।

HighLights

  1. मुरैना से सटे सुंदरपुर में 80 बीघा जमीन पर कार्यक्रम स्थल तैयार किया गया है।
  2. संघ ने मध्य भारत को आठ विभागों में बांटा है।
  3. इनमें भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, राजगढ़, विदिशा, गुना, मुरैना शामिल हैं।

Morena Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत का प्रांतीय सम्मेलन गुरुवार से शुरू होगा। चार दिवसीय सम्मेलन में तीन दिन संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत मौजूद रहेंगे।

मुरैना से सटे सुंदरपुर में 80 बीघा जमीन पर कार्यक्रम स्थल तैयार किया गया है, जिसे अयोध्याधाम नाम दिया गया है। इस आयोजन में मध्य भारत प्रांत से संघ के 3000 दायित्ववान स्वयंसेवक शामिल होंगे।

बता दें कि संघ ने मध्य भारत को आठ विभागों में बांटा है। जिसमें भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, राजगढ़, विदिशा, गुना, मुरैना शामिल हैं।

naidunia_image

प्रांतीय सम्मेलन में चार दिनों तक विभिन्न गतिविधियां होंगी, जिसमें प्रांत के नए संघ चालक का चुनाव भी होना है और संगठन के कई अहम दायित्यों की जिम्मेदारी भी बांटी जाएगी।

आरएसएस के सर संघचालक डा. मोहन भागवत शुक्रवार नौ फरवरी से कार्यक्रम के समापन तक यहां मौजूद रहेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014