काम की खबर: क्या आपने भी खोला है बेटी का सुकन्या समृद्धि खाता, 31 मार्च से पहले जरूर करें ये काम

Sukanya Samriddhi Account में मिनिमम बैलेंस 250 रुपए है। हितग्राही को 1 वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपए जमा करना होता है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 10:51 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 10:57 AM (IST)

काम की खबर: क्या आपने भी खोला है बेटी का सुकन्या समृद्धि खाता, 31 मार्च से पहले जरूर करें ये काम
खाताधारकों को 31 मार्च 2024 तक मिनिमम बैलेंस को मैंटेन करना होता है।

HighLights

  1. Sukanya Samriddhi Account को एक्टिव रखने के लिए हितग्राही को खाते में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है।
  2. यदि कोई हितग्राही इस खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखता है तो खाता बंद भी हो सकता है।
  3. दोबारा अकाउंट को एक्टिव करने के लिए पेनल्टी देना होगा।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। केंद्र सरकार महिलाओं और बच्चों के हित के लिए कई योजनाएं चला रही है। विशेषकर बेटियों के कल्याण के लिए मोदी सरकार लंबे समय से सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) चला रही है। इस योजना के तहत बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निवेश किया जाता है। यदि आपने भी अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Account) खुलवाया है तो आपके इसके प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है क्योंकि केंद्र सरकार इस योजना से संबंधित कुछ अपडेट लेकर आती है। ऐसे में यदि आप ताजा नियमों का पालन नहीं करेंगे तो Sukanya Samriddhi Account बंद भी हो सकता है।

मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी

Sukanya Samriddhi Account को एक्टिव रखने के लिए हितग्राही को खाते में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है। यदि कोई हितग्राही इस खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखता है तो खाता बंद भी हो सकता है। दोबारा अकाउंट को एक्टिव करने के लिए पेनल्टी देना होगा। खाताधारकों को 31 मार्च 2024 तक मिनिमम बैलेंस को मैंटेन करना होता है।

naidunia_image

कितनी जमा करनी होगी राशि

आपको बता दें कि Sukanya Samriddhi Account में मिनिमम बैलेंस 250 रुपए है। हितग्राही को 1 वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपए जमा करना होता है। यदि पूरे साल में 250 रुपए नहीं जमा करते हैं तो उनका अकाउंट बंद हो सकता है। इस स्थिति में फिर खाते को एक्टिव करने के लिए 50 रुपए सालाना के हिसाब से जुर्माना देना पड़ सकता है।

जानें क्या है सुकन्या समृद्धि योजना

इस योजना के तहत केंद्र सरकार बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए जमा निधि पर 8.2 फीसदी ब्याज देती है। एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए का निवेश करना होता है। इस योजना के तहत जब बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है तो 50 फीसदी राशि विड्रॉ कर सकते हैं। इस योजना की खास बात ये है कि आयकर अधिनियम के 80C के तहत 1.50 लाख रुपये का सालाना निवेश का टैक्स डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में मिलने वाले रिटर्न पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्