बहुमत परीक्षण से पहले CM नीतीश कुमार की PM मोदी से मुलाकात, गुरुवार को आएंगे पटना

बहुमत परीक्षण से पहले CM नीतीश कुमार की PM मोदी से मुलाकात, गुरुवार को आएंगे पटना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। यह मुलाकात इसलिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि एनडीए के साथ हाथ मिलाने के बाद यह नीतीश कुमार की पीएम मोदी के साथ पहली मुलाकात है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 06:05 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 06:05 PM (IST)

PM मोदी से मिले CM नीतीश कुमार।

एएनआई, नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। यह मुलाकात इसलिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि एनडीए के साथ हाथ मिलाने के बाद यह नीतीश कुमार की पीएम मोदी के साथ पहली मुलाकात है।

बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम (बीजेपी-जेडीयू) 1995 से साथ थे। पिछले दो बार जरूर इधर-उधर हो गया था, लेकिन अब कभी नहीं। अब यही रहेंगे। दोबारा इधर-उधर होने का मतलब ही नहीं बनता है।

#WATCH | Delhi | After assembly BJP chief JP Nadda, Bihar CM Nitish Kumar says, “We (BJP-JDU) have been collectively since 1995. Beech mein 2 baar idhar udhar zaroor ho gaye theyy. Lekin ab kabhi nahi. Phir wahin rahenge, ab idhar udhar nahi honge.”

On seat-sharing, he says, “There isn’t any… pic.twitter.com/rxgFvRpyhL

— ANI (@ANI) February 7, 2024

सीट बंटवारे पर नहीं हुई चर्चा- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने सीट बंटवारे पर कहा कि इस पर चर्चा करने के पीछे कोई तर्क नहीं है। यह किया ही जाएगा। उन्हें शुरू से सब पता है।

बिहार की राजनीति पर चर्चा की संभावना

लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, इसलिए इस मुलाकात के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं। इस दौरान यह बताया जा रहा है कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ बिहार की राजनीति को लेकर चर्चा की व विकास के मुद्दे पर भी बात की है।

बिहार में नीतीश कुमार ने एनडीए के नेतृत्व में सरकार बनाने के बाद इसको विधानसभा में साबित भी करना है। 12 फरवरी से बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। इसमें एनडीए की सरकार अपना बहुमत साबित करेगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस बारे में भी चर्चा की होगी। नीतीश कुमार गुरुवार को वापस पटना आएंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन