Viksit Bharat, Viksit Goa 2047: पीएम मोदी ने कहा कि गोवा सुंदर समुद्र तटों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। गोवा ने कई महान संतों, कलाकारों और विद्वानों को जन्म दिया है।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 03:50 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 03:57 PM (IST)
HighLights
- पीएम मोदी ने 1330 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
- गोवा के लोग देशसेवा के लिए कुछ बाकी नहीं छोड़ते- पीएम नरेंद्र मोदी।
- कुछ पार्टियां झूठ और डर फैलाने की राजनीति कर रही हैं- पीएम मोदी।
एएनआई, पणजी। Viksit Bharat, Viksit Goa 2047: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोवा के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 के तहत 1330 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा सुंदर समुद्र तटों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। गोवा ने कई महान संतों, कलाकारों और विद्वानों को जन्म दिया है।
कुछ दल झूठ फैलने की राजनीति कर रहे
उन्होंने कहा, ‘यहां अलग-अलग समाज और धर्म को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं। गोवा के लोग जब बीजेपी सरकार को चुनते हैं, तो इसका संदेश पूरा देश को जाता है। देश में कुछ राजनीतिक पार्टियों ने डर, झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन गोवा की जनता ने ऐसे दलों को करारा जवाब दिया है।’
#WATCH | Margao, South Goa | Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the inspiration stone of tasks value over Rs 1330 crores within the public programme – ‘Viksit Bharat, Viksit Goa 2047’ pic.twitter.com/0lYz6EEFO4
— ANI (@ANI) February 6, 2024
सैचुरेशन ही धर्मनिरपेक्षता है
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में कई योजनाओं में गोवा का 100 प्रतिशत सैचुरेशन प्राप्त कर चुका है। जब सैचुरेशन होता है तो भेदभाव खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘जब सैचुरेशन होती है तो लोगों को अपना हक पाने के लिए रिश्वत नहीं देनी होती है। इसलिए सैचुरेशन ही धर्मनिरपेक्षता है। यह वास्तविक सामाजिक न्याय है।’
#WATCH | On the ‘Viksit Bharat, Viksit Goa 2047’ programme, PM Narendra Modi says, “The historic Lohia Maidan right here is proof of the truth that relating to doing one thing for the nation, individuals of Goa go away no stone unturned.” pic.twitter.com/hx9rDLPGLl
— ANI (@ANI) February 6, 2024
- ABOUT THE AUTHOR
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह …