Uttarakhand UCC Invoice 2024: सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधेयक पेश होगा और फिर इस पर चर्चा भी शुरू हो जाएगी।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 08:09 AM (IST)
Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 08:09 AM (IST)
HighLights
- उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन
- आज प्रश्नकाल व शून्यकाल स्थगित
- सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधेयक पेश होगा
एजेंसी, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में आज समान नागरिक संहिता बिल 2024 पेश किया जाएगा। देश के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी विधानसभा में यूसीसी बिल लाया जा रहा है।
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सरकार समान नागरिक संहिता से संबंधित विधेयक सदन में प्रस्तुत करेगी। सोमवार को हुई विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस महत्वपूर्ण विधेयक को देखते हुए आज प्रश्नकाल व शून्यकाल स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधेयक पेश होगा और फिर इस पर चर्चा भी शुरू हो जाएगी।
- ABOUT THE AUTHOR
करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की …