Unique: पढ़िए हरदा ब्लास्ट की आंखों देखी, धमाके से 40 KM तक कांपी धरती, टीन शेड से कटे लोगों के हाथ, ढहे कच्‍चे मकान

Unique: पढ़िए हरदा ब्लास्ट की आंखों देखी, धमाके से 40 KM तक कांपी धरती, टीन शेड से कटे लोगों के हाथ, ढहे कच्‍चे मकान

MP Harda Blast: हरदा स्थित पटाखा फैक्‍ट्री में हुए विस्फोट से 40 किमी दूर तक धरती कांप गई। 500 मीटर के दायरे में जो मकान आया वो धराशाई हो गया।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 03:16 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 03:26 PM (IST)

हरदा ब्‍लास्‍ट की इनसाइड स्‍टोरी

HighLights

  1. मगरधा रोड स्थित पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट
  2. 40 किमी दूर तक धरती में हुआ कंपन
  3. कच्‍चे मकान हुए धराशाई

MP Harda Blast भरत मानधन्‍या इंदौर। हरदा के मगरदा रोड स्थित बैरागढ़ क्षेत्र में मंगलवार को पटाखा फैक्‍ट्री में हुए विस्फोट से पूरा क्षेत्र दहल गया। आलम कुछ यूं था कि धमाके की आवाज के बाद सभी अपने-अपने वाहन छोड़कर भागने लगे। मौके से करीब 400 किलोमीटर दूर का क्षेत्र दहल कर। कच्‍चे मकान गिर गए, सरकारी अस्पताल के कांच चटक गए। इस हादसे को लेकर ‘नईदुनिया’ ने स्थानीय व्यक्ति से बात की, जिसने हादसे का आंखों देखा हाल बताया।

मै संतोष कसदे सुबह 11.30 बजे पटाखा फैक्‍ट्री से 800 मीटर दूर स्थिति घंटाघर बाजार में खड़ा था। इसी समय पटाखा फैक्‍ट्री में छोटा विस्फोट हुआ। विस्फोट सुनकर कुछ लोग मदद के लिए फैक्ट्री की ओर दौड़े। लेकिन 11.40 पर फैक्ट्री में एक बड़ा विस्फोट हुआ और मौके पर चीख-पुकार मच गई और जो लोग मदद के लिए गए थे, वे लोग भी भागने लगे। बड़े धमाके से घंटाघर बाजार भी दहल गया और व्यापारी अपनी दुकान बंद कर भागने लगे और ग्राहक भी अपने वाहन वहीं छोड़कर भाग गए। फैक्ट्री से उठे धूल के कण घंटाघर बाजार तक आ गए और कुछ ही देर में बाजार खाली हो गया।

बकौल संतोष कसदे, फैक्ट्री में ब्लास्ट से पत्थर, लोहे के टुकड़े और टीन शेड 500 मीटर दूर तक उड़कर गिरेऔर भागने वाले लोगों को जाकर लगे। पत्थर सिर में लगने से किसी की मौके पर ही मौत हो गई, तो टीन शेड से किसी का हाथ ही कट गया। मौके से 5000 मीटर की दूरी पर जितने भी मकान थे, वे सब इसकी जद में आ गए। कच्‍चे मकान तो धराशाई हो गए। करीब एक घंटे तक पटाखा फैक्‍ट्री में विस्‍फोट होते रहे।

40 किमी दूर तक कांप गई धरती

पटाखा फैक्‍ट्री में हुए विस्फोट की गूंज और कंपन दूर-दूर तक महसूस की गई। माैके से 40 किलोमीटर दूर सिवनी मालवा स्थित है, धमाके से यहां तक की धरती कांप गई। इतना ही नहीं बैरागढ़ से करीब 30 किमी दूर स्थित टिमरनी, 35 किमी दूर स्थित खिड़किया और इतनी ही दूर स्थित खातेगांव में इन धमाकों की गूंज से धरती कांप गई।

दो किलोमीटर दूर चल रही थी जनसुनवाई

मौके से दो किलोमीटर दूर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में जनसुनवाई चल रही थी, जब धमाके हुए तो सभी वहां से निकल गए और 10 से 15 मिनट बाद भी अधिकारी मौके पर पहुंचना शुरू हो गए।

सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग के कांच चटके

बैरागढ़ से ही करीब दो किमी दूर सरकारी अस्पताल भी है, धमाका हुआ तो अस्पताल के कांच चटक गए। इसके साथ ही आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा।

500 मीटर दूर था पेट्रोल पंप

जिस स्थान पर हादसा हुआ उससे महज 500 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप भी है। गनीमत रही कि आग की लपटें वहां तक नहीं पहुंची, वरना वहां भी भारी घटना हो सकती है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है।

    पत्रकारिता क …

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन