India Tour Zimbabwe 2024: टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 04:53 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 04:53 PM (IST)
खेल डेस्क, नई दिल्ली। India Tour Zimbabwe 2024: टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। मंगलवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट और बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी। यह श्रृंखला 6 से 14 जुलाई के बीच हरारे में खेली जाएगी। बता दें टी20 विश्व कप 1 से 29 जून के बीच होगा।
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने बयान में कहा कि सीरीज का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। साथ ही दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। जेडसी के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, हम जुलाई में टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की मेजबानी करने के लिए रोमांचित हैं। इस साल घरेलू मैदान पर हमारा सबसे बड़े इंटरनेशनल आकर्षण होगा।