भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम के डॉ वाइ एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच का दूसरा मुकाबला हो रहा है। इंग्लैंड की टीम का तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 1 विकेट खोकर 67 रन है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 07:02 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 07:02 PM (IST)
खेल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम के डॉ वाइ एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच का दूसरा मुकाबला हो रहा है। इंग्लैंड की टीम का तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 1 विकेट खोकर 67 रन है। क्राउली (29) और रेहन अहमद (9) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 332 रन बनाने होंगे। भारत की तरफ से दूसरी पारी में शुभमन गिल का बल्ला बहुत चला। उन्होंने 104 रन 147 गेंदों को खेलकर बनाए। गिल के शतक के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि इस पारी के बाद भी उन्हें केवल एक बात का डर है कि कहीं पापा न डांटे।
शुभमन गिल को क्यों पड़ेगी डांट
शुभमन गिल ने कहा कि मैं अपनी इस पारी से काफी खुश हूं, लेकिन फिर भी काफी कुछ छोड़ दिया। मुझे यह पता ही नहीं चला कि बॉल मेरे पैड को छूते हुए निकल गई है। मैं और ज्यादा समय तक टिकने की सोच रहा था, क्योंकि यह बल्लेबाजी के काफी अच्छी पिच है।
गिल ने आगे कहा कि मेरे आउट होने पर पापा काफी ज्यादा गुस्सा करेंगे। मेरे यह शॉट खेलने पर उनसे डांट जरूर पड़ेगी। मैं होटल जब वापस जाऊंगा, तो मुझे पता चल जाएगा। गिल जब यह बता रहे थे, तब वह हंस रहे थे।
पापा के मैच देखने से नहीं महसूस होता दबाव
गिल ने जब पूछा गया कि उनके पापा स्टेडियम में मौजूद होते हैं, तब उनको दबाव महसूस होता है। उन्होंने कहा कि पापा मेरे सभी मैच देखते हैं, ऐसे में दबाव जैसी कोई बात ही नहीं है।