उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। ऐसे में बिल पास होना तय है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 12:33 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 12:43 PM (IST)
HighLights
- उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुई यूसीसी बिल
- ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना
- बिल में समान अधिकारों की बात कही गई है
एजेंसी, नई दिल्ली। उत्तराखंड विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड 2024 बिल पेश कर दिया गया है। चर्चा के बाद वोटिंग होगी और पारित होने के बाद बिल राज्यपाल के पास जाएगा। यहां से हरी झंडी मिलने के बाद कानूनी रूप में उत्तराखंड में लागू हो जाएगा।
उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। ऐसे में बिल पास होना तय है। इस तरह यूसीसी कानून लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा।
Reactions on Uniform Civil Code (UCC) Invoice in Uttarakhand
उत्तराखंड में यूसीसी बिल पेश होने के बाद देशभर से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। खासतौर पर मुस्लिम पक्ष इसका विरोध कर रहा है।
बजट सत्र में हिस्सा लेने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक एसटी हसन ने इसका खुला विरोध किया। उन्होंने कहा-
चुनाव से पहले ही ऐसे बिल क्यों लाए जाते हैं? हम तो कुरान के हिसाब से चलते हैं और चलते रहेंगे। आप चाहे जितने कानून ले आओ। – एसटी हसन, सपा सांसद
वहीं उत्तराखंड विधानसभा में पेश किए गए यूसीसी बिल पर उत्तराखंड बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने कहा, यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है। यूसीसी से बड़ी खुशी क्या हो सकती है? यह लोगों को समान अधिकार देता है।
- ABOUT THE AUTHOR
करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की …