Rakul reached Thailand with Jackie, bachelor journey with mates | जैकी के साथ थाईलैंड पहुंचीं रकुल: शादी से पहले कपल दोस्तों के साथ बैचलर ट्रिप पर गया, फोटो हुई वायरल

Rakul reached Thailand with Jackie, bachelor journey with mates | जैकी के साथ थाईलैंड पहुंचीं रकुल: शादी से पहले कपल दोस्तों के साथ बैचलर ट्रिप पर गया, फोटो हुई वायरल

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी से कुछ दिन पहले ये कपल अपने करीबी दोस्तों के साथ बैचलर ट्रिप पर निकल चुका है। हाल ही में दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आ रही है।

दोस्तों के साथ एंजॉय करते दिखे रकुल और जैकी
बॉलीवुड के लॉन्ग टाइम कपल जैकी भगनानी और रकुल प्रीत 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं। इस शादी में कपल के चंद करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे। फिलहाल ये कपल थाईलैंड में बैचलर ट्रिप एंजॉय करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर एक फोटो में जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों के साथ यॉट पर चिल करते दिखाई दे रहे हैं। प्रज्ञा जायसवाल, रकुल प्रीत की खास दोस्त हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की है।

रकुल प्रीत की करीबी दोस्त प्रज्ञा जायसवाल ने ये फोटो शेयर की।

रकुल प्रीत की करीबी दोस्त प्रज्ञा जायसवाल ने ये फोटो शेयर की।

2 सालों से रिलेशनशिप में हैं
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत पिछले 2 सालों से रिलेशनशिप में हैं। रकुल ने 2022 में अपने बर्थडे पर जैकी के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। उन्होंने जैकी को उस साल का ‘सबसे बड़ा गिफ्ट’ बताया था। अपनी लव स्टोरी के बारे में रकुल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दोनों पड़ोसी थे, लेकिन कभी उनकी बातचीत नहीं हुई थी। फिर एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों मिले। इस मुलाकात के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई। कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।

शादी में होगी नो फोन पॉलिसी
कुछ समय पहले हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट ने खुलासा किया था कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी को प्राइवेट रखने की तैयारी में हैं। ऐसे में शादी में नो फोन पॉलिसी होगी। शादी की कोई तस्वीर लीक न हो, इसलिए शादी में आए गेस्ट अपने पास फोन नहीं रख पाएंगे।

कुछ दिनों पहले कपल एक-साथ मुंबई के राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था।

कुछ दिनों पहले कपल एक-साथ मुंबई के राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था।

लगभग 41 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं रकुल
रकुल का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में रहने वाले पंजाबी सिख परिवार में हुआ। रकुल बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। इसी कारण उन्होंने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू किया था। फिर उन्होंने 2009 में कन्नड़ फिल्म गिली से एक्टिंग डेब्यू किया। 2014 की फिल्म यारियां से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कन्नड़, हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। वो अब तक 41 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं, वो आने वाले दिनों में कमल हासन के साथ इंडियन 2 में दिखाई देंगी। ये 1996 की फिल्म इंडियन का सीक्वल है।

अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रोड्यूसर हैं जैकी
जैकी भगनानी ने फिल्म कठपुतली, गणपत, मिशन रानीगंज जैसी फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर काम किया है। आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में रहेंगे। फिल्म को इसी साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन