Delhi LIVE: मनी लॉन्ड्रिंग का नया केस, AAP के बड़े नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, 12 से अधिक स्थानों पर छापा

यह कार्रवाई उस समय की गई है, जब आज ही केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने ईडी के खिलाफ बड़ा खुलासा करने का दावा किया था।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 09:48 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 09:50 AM (IST)

Delhi LIVE: मनी लॉन्ड्रिंग का नया केस, AAP के बड़े नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, 12 से अधिक स्थानों पर छापा

HighLights

  1. AAP के राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता के घर पर भी छापा
  2. दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य और केजरीवाल के निजी सचिव के खिलाफ भी एक्शन
  3. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े नए मामले में फंसी आम आदमी पार्टी

एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के बड़े नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नया एक्शन शुरू किया है। पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि राजधानी में 12 से अधिक स्थानों पर ईडी ने छापे मारे हैं।

जिन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता के साथ ही जलबोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग के नए मामले में यह कार्रवाई की गई है। अभी आधिकारिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ईडी की बड़ी कार्रवाई

बता दें, यह कार्रवाई उस समय की गई है, जब आज ही केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने ईडी के खिलाफ बड़ा खुलासा करने का दावा किया था।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Rahu Gochar 2024: इन 3 राशि वालों का दिमाग खराब कर देंगे राहु, दिसंबर तक रहना होगा अलर्ट

Rahu Gochar 2024 वाणी पर काबू रखें और किसी भी समस्या को बातचीत के जरिए सुलझाने का प्रयास करें।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 09:53 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 09:53 AM (IST)

Rahu Gochar 2024: इन 3 राशि वालों का दिमाग खराब कर देंगे राहु, दिसंबर तक रहना होगा अलर्ट
आर्थिक बोझ भी बढ़ सकता है। पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है।

HighLights

  1. राहु का गोचर धनु राशि के चौथे भाव में हुआ है।
  2. ऐसे में धनु राशि वालों सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा।
  3. इस राशि वाले लोगों की सुख सुविधाओं में कमी आ सकती है।

धर्म डेस्क, इंदौर। भारतीय ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु ग्रह को नकारात्मक ग्रह माना गया है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, साल 2024 में राहु मीन राशि में विराजित रहेंगे। पंडित प्रभु दयाल दीक्षित के अनुसार, राहु की महादशा किसी भी राशि के जातक पर 18 वर्षों तक जारी रहती है। ऐसे में दिसंबर 2024 तक राहु के प्रभाव से इन राशि वालों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

कन्या राशि पर प्रभाव

साल 2024 में कन्या राशि वालों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। कन्या राशि वालों को काम के दौरान सावधान बरतने की जरूरत होगी। इस दौरान कन्या राशि वालों को प्रेम संबंधों में परेशानी आ सकती है। वैवाहिक जीवन में भी तनाव हो सकता है।

naidunia_image

धनु राशि पर प्रभाव

राहु का गोचर धनु राशि के चौथे भाव में हुआ है। ऐसे में धनु राशि वालों सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा। इस राशि वाले लोगों की सुख सुविधाओं में कमी आ सकती है। आर्थिक बोझ भी बढ़ सकता है। पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है। वाणी पर काबू रखें और किसी भी समस्या को बातचीत के जरिए सुलझाने का प्रयास करें।

कुंभ राशि पर प्रभाव

कुंभ राशि वालों के राहु के प्रभाव के कारण खर्च बढ़ सकते हैं। साल 2024 आपके लिए मुसीबत भरा हो सकता है। साल 2024 में कुंभ राशि वालों को यात्रा के दौरान सावधानी रखना होगी। अगर निवेश की योजना बना रहे हैं तो किसी विशेषज्ञ की सलाह लेने के बाद कोई कदम उठाएं।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Ila offended over utilizing iconic tune of 90s, kareena kapoor, tabbu, kriti | 90s के आईकॉनिक सॉन्ग का इस्तेमाल करने पर भड़कीं इला: बोलीं- मेरे गाने का बहुत बकवास यूज किया है, मेकर्स को अक्ल ही नहीं है

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘द क्रू’ का पहला टीजर आउट हो चुका है। टीजर में करीना, तब्बू और कृति एयर होस्टेस की ड्रेस पहने एयरपोर्ट के कॉरिडोर से निकलते नजर आईं। पीछे बैकग्राउंड में 90s के समय का आईकॉनिक सॉन्ग ‘चोली के पीछे’ सुनाई दे रहा है।

इला ने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'खलनायक' का 'चोली के पीछे' गाना गाया था।

इला ने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘खलनायक’ का ‘चोली के पीछे’ गाना गाया था।

टीजर में आगे अनाउंसमेंट होती है, जिसमें कहा जाता है- लेडीज एंड जेंटलमेन, मैं कैप्टन बात कर रहा हूं। आज की फ्लाइट में आपका स्वागत है। हमारा क्रू आपका बहुत ख्याल रखेगा, लेकिन आपसे निवेदन है कि अपनी चोली टाइटली बांध लें, ताकि आपका दिल बाहर ना आ जाए। इस तरह से अपने गाने का इस्तेमाल होता देख, सिंगर इला अरुण को काफी बुरा लगा है। उन्होंने कहा कि मेकर्स को जरा भी अक्ल नहीं है। मेरे आईकॉनिक सॉन्ग का बहुत बकवास इस्तेमाल किया गया है।

इला अरुण ने नाराजगी जाहिर की
इला अरुण ने ‘द क्रू’ में इस्तेमाल हुए उनके सॉन्ग के बारे में कहा- मुझे ये प्रोमो बकवास लगा। जिसने भी ये प्रोमो बनाया है, बेशक गाने से फिल्म का लेना-देना ना हो, लेकिन मुझे तो बहुत बुरा लग रहा है। प्रोमो में कैप्टन कह रहा है कि अपनी चोली टाइट कर लें, कहीं आपका दिल बाहर ना आ जाए। ये फिल्म एयर होस्टेस को लेकर हो सकती है, लेकिन प्रोमो में जो लाइन कही गई है बहुत ही बेकार है। सीट बेल्ट बांधने को कहना और चोली टाइट करना, दोनों बहुत अलग-अलग चीजें हैं। गाने को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता था। लेकिन ये बहुत ही बेकार तरीका था।

प्रोमो की लाइन- अपनी चोली टाइट कर लें, ताकि आपका दिल बाहर ना आ जाए, का संदर्भ क्या है? जिसने भी ये प्रोमो बनाया है, उसे जरा भी अक्ल नहीं है। इसमें कुछ भी एस्थेटिक नहीं है। सच कहूं तो ये बहुत ही निराशाजनक है।

‘चोली के पीछे’ गाना काफी पॉपुलर हुआ था
इला ने आगे कहा- ‘चोली के पीछे’ गाने ने अभी 2 महीने पहले ही अपने 30 साल पूरे किए हैं। ये गाना उस दौर में अपने समय से काफी आगे माना जा रहा था। उस वक्त इस गाने पर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। इस गाने के डिजाइनर सुभाष घई थे और लीरिक्स आनंद बख्शी ने लिखी थीं। सच कहूं तो मुझे इस गाने में कोई वल्गैरिटी नहीं दिखती। फिल्म में यह एक सिचुएशनल गाना था।

ये गाना अपने समय का मशहूर गाना था और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था।

ये गाना अपने समय का मशहूर गाना था और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था।

‘द क्रू’ फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी
करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘द क्रू’ एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म होगी। पहली बार ये तीनों एक्ट्रेसेस एक-साथ पर्दे पर दिखेंगी। एकता कपूर और रिया कपूर फिल्म की प्रोड्यूसर्स हैं। फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद दूसरी बार ये डुओ साथ काम कर रहा है। फिल्म के डायरेक्टर राजेश कृष्णन हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी अहम किरदारों में दिखेंगे। ‘द क्रू’ 29 मार्च को रिलीज होगी।

पहली बार करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू एक-साथ पर्दे पर दिखेंगी।

पहली बार करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू एक-साथ पर्दे पर दिखेंगी।

Varanasi Information: ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के पूजा-पाठ की अनुमति देने की मांग पर सुनवाई आज

Varanasi Gyanvapi Listening to At this time: ज्ञानवापी के बंद तलगृहों के कोर्ट से एएसआई सर्वे की मांग करते हुए भी याचिका दायर की गई है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 07:55 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 07:55 AM (IST)

Varanasi News: ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के पूजा-पाठ की अनुमति देने की मांग पर सुनवाई आज
ज्ञानवापी तलगृह में पूजा-पाठ पर रोक की मांग पर सुनवाई अब 18 फरवरी को होगी।

HighLights

  1. सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट में आज अहम सुनवाई
  2. बंद तलगृहों के एएसआई सर्वे की भी मांग
  3. राखी सिंह ने दायर की याचिका

एजेंसी, वाराणसी। काशी विश्वनाथ स्थित ज्ञानवापी प्रकरण में मंगलवार को अहम सुनवाई होगी। ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को आदि विश्वेश्वर बताते हुए पूजा-पाठ की अनुमति देने की मांग को लेकर दाखिल वाद की सुनवाई सिविल जज (सीनियर डिवीजन) फास्ट ट्रैक प्रशांत सिंह की अदालत में हुई। मस्जिद पक्ष की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा गया है।

#WATCH | Varanasi, UP: Anupam Dwivedi, Lawyer of the Hindu aspect says, “ASI survey is already accomplished…ASI has mentioned {that a} whole of 12 basements are there, however they could not entry a few of them. We have now given software for the survey of the basements which are left…right here relating to… pic.twitter.com/CJy7f7Yc0R

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 6, 2024

हम आपको आश्वासन देते हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा और संरक्षण के लिए अपनी आखिरी सांस तक प्रयास जारी रखेंगे। जिला जज के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने न सिर्फ रातोंरात वहां मूर्तियां रखवा दीं, सीआरपीएफ की तैनाती भी कर दी। इस एकतरफा कार्रवाई से हम सभी की भावनाओं को ठेस पहुंची है और हम इसकी निंदा करते हैं। -अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद

ज्ञानवापी तलगृह में पूजा-पाठ पर रोक की मांग पर सुनवाई अब 18 फरवरी को

इससे पहले वाराणसी स्थित ज्ञानवापी से जुड़े चार मामलों की सुनवाई सोमवार को अलग-अलग अदालतों में हुई। सभी मामलों की सुनवाई के लिए अगली तारीखें मिली हैं। ज्ञानवापी के तलगृह में पूजा-अर्चना कराने के तत्कालीन जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाने के लिए अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के प्रार्थना पत्र पर प्रभारी जिला जज अनिल कुमार की अदालत में सुनवाई हुई। इसमें मंदिर पक्ष से आपत्ति मांगी गई है। अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Bilaspur Information: कैंसर को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करना है जरुरी: सुशांत

अपोलो हास्पिटल के कैंसर सर्जन डा़ अमित कुमार ने कैंसर के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने की बात कहते हुए कहा कि बायोप्सी कैंसर की पहचान में सबसे पहले व आवश्यक जांच प्रक्रिया है।

By Atul Vasing

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 09:00 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 09:00 AM (IST)

Bilaspur News: कैंसर को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करना है जरुरी: सुशांत
कैंसर जागरूकता रैली

HighLights

  1. अपोलो हास्पिटल की ओर से निकाली गई कैंसर जागरूकता रैली
  2. कैंसर के प्रति इसी नकारात्मक सोच न रखे, कैंसर रोगियों के प्रति भेदभाव न करे
  3. जागरूकता रैली सोच को दूर करने में यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी के अवसर पर अपोलो हास्पिटल की ओर जागरूकता रैली निकाली गई। कैंसर एक ऐसा शब्द जिसके नाम से ही व्यक्ति व परिवार भयभीत हो जाता है। मरीज स्वयं को समाज व परिवार से अलग-अलग करना शुरू कर देता है। परिवार व रिश्तेदार भी उसके प्रति एक अलग भाव रखने लगते हैं। कैंसर के मरीज समाज परिवार वह अपने कार्यक्षेत्र में भी अनेक भेदभाव का शिकार होते हैं। इसी सामाजिक भेदभाव के आशंका से मरीज अपने लक्षणों को छुपाता है और बीमारी की जांच को टालता है। यही देरी बीमारी को और भी गंभीर बनाने में विशेष जिम्मेदार होती है। इसी भेदभाव को दूर करने व समाज में फैली विभिन्न भ्रांतियां को दूर करने के उद्देश्य से अपोलो कैंसर सेंटर द्वारा एक अभियान अन मास्क कैंसर को भी लांच किया गया।

अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर के मार्केटिंग विभाग की ओर से आयोजित यह जागरूकता रैली अपोलो सिटी सेंटर से लेकर रिवर व्यू तक निकाली गई। इस रैली को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपोलो हास्पिटल के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि अपोलो केवल विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा ही नहीं वरन लोगों को स्वास्थ्य प्रति जागरूक करने में भी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। रैली में कोई फर्क नहीं पड़ता होने से, कैंसर नहीं फैलता छूने से, प्रमुख नारा रहा।

रिवर व्यू पर इस रैली को कलेक्टर अवनीश शरण ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में कैंसर शब्द किसी भी गलत या नकारात्मक या किसी बड़ी समस्या का पर्याय बन चुका है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि समाज में किसी भी अवांछित व्यक्ति के लिए कहा जाता है कि यह समाज के लिए कैंसर हो गया है। वर्तमान तकनीक एवं शोध के कारण कैंसर अब लाइलाज नहीं रहा है परंतु समाज में पहली भ्रांतियां एवं भेदभाव की सोच मरीज को सामने आने से रोकते हैं और इसी तरह उत्पन्न हुई देरी बीमारी को गंभीर स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिवर्तित कर देती है।

कैंसर के प्रति इसी नकारात्मक सोच को व कैंसर रोगियों के प्रति भेदभाव की सोच को दूर करने में यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कैंसर का मरीज जो की शारीरिक रूप से भी टूट रहा होता है उसे कम से कम मानसिक व भावनात्मक रूप से न टूटने दें। स्टेट आईएमए प्रेसिडेंट डा़ विनोद तिवारी ने कैंसर को हिट एंड रन की भांति बताते हुए कहा कि इसी तरह कैंसर भी साइलेंट किलर है। इसलिए यह आवश्यक है कि इसकी समय पर जांच हो। अपोलो हास्पिटल के कैंसर सर्जन डा़ अमित कुमार ने कैंसर के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने की बात कहते हुए कहा कि बायोप्सी कैंसर की पहचान में सबसे पहले व आवश्यक जांच प्रक्रिया है, उन्होंने कहा कि बायोप्सी से कैंसर नहीं फैलता है। इसलिए घबराएं नहीं, सामने आकर जांच कराकर उपचार में सहयोग करें और जल्द से जल्द स्वस्थ हों।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2010 में गुरु घासीदास विश्‍वविद्यालय, बिलासपुर से ग्रेजुएशन किया है। तत्पश्चात शिक्षा एवं कार्य को आगे बढ़ते हुए मैं दैनिक प्रजापति, इवनिंग टाइम्स एवं लोकस्वर में पत्रकारिता करियर की शुरुआत की 2012—13 मैंन

Juhi Chawla shared a joke, Juhi chawala, aamir khan, jhalak dikhla ja | जूही चावला ने शेयर किया मजेदार किस्सा: बोलीं- आमिर खान ने उन्हें जन्मदिन के मौके पर सबसे सस्ता गिफ्ट दिया था

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार की रात टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में जूही चावला बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आईं। शो के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि आमिर खान ने उन्हें जन्मदिन पर सबसे सस्ती गिफ्ट दी थी।

जूही चावला ने साल 1986 में बॉलीवुड में कदम रखा। जूही को फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था।

जूही चावला ने साल 1986 में बॉलीवुड में कदम रखा। जूही को फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था।

जूही चावला और आमिर खान ने साल 1997 में फिल्म ‘इश्क’ में साथ काम किया था
झलक दिखला जा 11 के हालिया एपिसोड के दौरान जूही ने आमिर खान के बारे में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। फराह खान ने जूही से किसी सेलिब्रिटी से मिले सबसे सस्ते गिफ्ट के बारे में पूछा। जूही ने कहा- क्या आप चाहती हैं कि मैं उनका नाम बताऊं? वो शख्स आमिर खान थे।

जूही ने आगे कहा- यह तब की बात है जब हम नए-नए स्टार बने थे। उस दिन मेरा बर्थडे था। मुझे शाम को आमिर ने फोन किया और कहा कि वो जन्मदिन के मौके पर मेरे घर आएंगे। आमिर बधाई देने मेरे घर आए थे। वहां सभी लोग काफी एक्साइटेड थे। आमिर वहां बैठे और मेरे लिए एक छोटी-सी चॉकलेट निकाली और कहा कि यही मेरी गिफ्ट है।

जूही ने ‘इश्क’ फिल्म की कुछ यादें शेयर की
जूही ने ये भी साझा किया कि ‘इश्क’ की शूटिंग के दौरान अजय देवगन और आमिर खान लगातार मजाक किया करते थे। हालांकि दोनों चेहरे से सीधे और मासूम दिखते थे, लेकिन सेट पर बहुत शरारती थे। जूही ने बताया कि एक बार सेट पर एक नया असिस्टेंट डायरेक्टर आया। जब भी वह किसी शॉट के लिए क्लैप देने आते थे, तो अजय और आमिर उन्हें थपथपाते थे और क्लैपबोर्ड हिल जाता था। इस वजह से AD को अक्सर डायरेक्टर इंद्र कुमार से डांट खानी पड़ती थी।

‘झलक दिखला जा’ का 11वां सीजन 11 नवंबर से शुरू हुआ
‘झलक दिखला जा’ शो में सेलिब्रिटीज डांस कोरियोग्राफर के साथ डांस परफॉर्म करते नजर आते हैं। अलग-अलग थीम और ऐक्ट पर बेस्ड ये शो आजकल सुर्खियों में है। शो के इस सीजन में अरशद वारसी, फराह खान और मलाइका अरोड़ा ने जज की कुर्सी संभाली हुई है। इस डांस शो को ऋत्विक धनजानी और गौहर खान होस्ट करते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों में अंजलि आनंद शो से एविक्ट हो गई थीं। उनके अलावा आमिर अली, उर्वशी ढोलकिया, तनीषा मुखर्जी, राजीव ठाकुर, विवेक दहिया और निकिता गांधी भी शो से बाहर हो चुके हैं।

जूही सीरीज 'द रेलवे मेन' में भी नजर आई थीं। ये सीरीज यशराज बैनर तले 18 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

जूही सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में भी नजर आई थीं। ये सीरीज यशराज बैनर तले 18 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

जूही कॉमेडी ड्रामा फिल्म में दिखीं
जूही चावला पिछले साल एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी थे। ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म में 2 भाईयों के बॉन्ड को दिखाया गया था।

Uttarakhand UCC Invoice 2024: देश में पहली बार, उत्तराखंड विधानसभा में आज पेश होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल

Uttarakhand UCC Invoice 2024: सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधेयक पेश होगा और फिर इस पर चर्चा भी शुरू हो जाएगी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 08:09 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 08:09 AM (IST)

Uttarakhand UCC Bill 2024: देश में पहली बार, उत्तराखंड विधानसभा में आज पेश होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल
बिल पेश होने के बाद चर्चा होगी। विधानसभा से पारित होने के बाद राज्यपाल की मुहर लगेगी।

HighLights

  1. उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन
  2. आज प्रश्नकाल व शून्यकाल स्थगित
  3. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधेयक पेश होगा

एजेंसी, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में आज समान नागरिक संहिता बिल 2024 पेश किया जाएगा। देश के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी विधानसभा में यूसीसी बिल लाया जा रहा है।

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सरकार समान नागरिक संहिता से संबंधित विधेयक सदन में प्रस्तुत करेगी। सोमवार को हुई विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस महत्वपूर्ण विधेयक को देखते हुए आज प्रश्नकाल व शून्यकाल स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।

naidunia_image

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधेयक पेश होगा और फिर इस पर चर्चा भी शुरू हो जाएगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Pranam Gwalior: धूप निकलने से दिन में मिलेगी ठंड के प्रकोप से राहत, अन्‍य कार्यक्रम भी होंगे

Pranam Gwalior: दिन व रात का तापमान में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। मंगलवार को मौसम साफ रहेगा और बादल भी छट चुके हैं। दिन में तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ेगा और रात का तापमन कमह होगा।

By anil tomar

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 08:05 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 08:05 AM (IST)

Pranam Gwalior: धूप निकलने से दिन में मिलेगी ठंड के प्रकोप से राहत, अन्‍य कार्यक्रम भी होंगे

Pranam Gwalior: ग्वालियर,(नईदुनिया प्रतिनिधि) दिन व रात का तापमान में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। मंगलवार को मौसम साफ रहेगा और बादल भी छट चुके हैं। दिन में तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ेगा और रात का तापमन कमह होगा। इसके साथ ही नगर में कोहरा भी छायेगा। आज धूप निकलने से मंगलवार के दिन ग्वालियर व्यापार मेला में सैलानियों की भीड़ नजर आयेगी। मेला में रविवार और मंगलवार को विशेष रूप से सैलानियों की भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रहती है। इसके साथ ही नगर में राजयोगिनी ऊषा दीदी बुधवार के तीन दिवसीय नगर प्रवास पर रहेंगीं। दीदी तनाव मुक्त जीवन पर व्याख्यान देंगीं।

मौसम विभाग अनुमान आज निकलेगी धूप

ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। सोमवार को दिन का तापमान जहां 20 डिग्री रहा तो वहीं रात का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पहले तीन गुना का अंतर था। इस सीजन में हर दिन दिन व रात के तापमान में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। यह पहला मौका है जब एक दिन में तीन से पांच डिग्री तापमान अचानक से कम या ज्यादा हुआ हो। सोमवार को भी दिन के तापमान में बीते रोज से 3 डिग्री की कमी आई जबकि रात का तापमान स्थिर रहा।। मौसम वैज्ञानिक हुकुम सिंह का कहना है कि मंगलवार काे आसमान में साफ होगा और बादल छट चुके होंगे जिससे धूप खिलेगी जो दिन के तापमान को बढ़ाने का काम करेगी। लेकिन रात का तापमान कम हो सकता है।

राजयोगिनी उषा दीदी तीन दिवसीय प्रवास पर कल से, तनाव मुक्त जीवन के सूत्र देंगी

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंटआबू से प्रेरक वक्ता राजयोगिनी बीके ऊषा दीदी 7 फरवरी से सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष थीम पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये तीन दिवसीय नगर प्रवास पर रहेंगीं। नगर प्रवास के दौरान तनाव मुक्त जीवन,अध्यात्मिक सशक्तिकरण,व सफल जीवन पर आधार गीत का सार, हर मुश्किल का आधार पर व्याख्यान देंगीं। इसके साथ दिव्य समर्पण समारोह व तीन अलग- अलग राजयोग ध्यान केंद्रों के नये भवनों का लोकापर्ण करेंगीं। ऊषा दीदी के नगर प्रवास के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। चिंतन से सकारात्मक परिवर्तन, शाम 5 से 7 बजे तक खुशियों को अवसर दो पर व्याख्यान देंगीं।

द्वादश ज्योतिर्लिंग पर सत्संग

श्री रामद्वारा लक्ष्मीगंज में आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग सत्संग के सप्तम दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के वरिष्ठ संत रामप्रसाद महाराज सातवें ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ के प्रकाट्य के संबंध में जानकारी देंगे। और शिव महिमा बतायेंगे।

मेला में आज

ग्वालियर व्यापार मेला में 12 बजे से एकल नृत्य प्रतियोगिता युगल नृत्य प्रतियोगिता समूह नृत्य प्रतियोगिता इसमें प्रतिभागी वैस्टर्न कैटगरी एवम् क्लासिकल कैटगरी में अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं

  • ABOUT THE AUTHOR

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे

CG Finances Session: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू, कुछ ही देर में पेश होगा तीसरा अनुपूरक बजट

छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा का द्वितीय सत्र (बजट सत्र) आज से शुरू हो रहा है। यह एक मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी। पहले दिन की कार्यवाही सुबह 11:05 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगी।

By Deepak Kumar

Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 08:37 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 11:30 AM (IST)

CG Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू, कुछ ही देर में पेश होगा तीसरा अनुपूरक बजट
विधायकों को संबोधित करते हुए राज्यपाल।- जनसपंर्क

HighLights

  1. 2,335 प्रश्नों की विधानसभा को मिली अब तक सूचना।
  2. 1,162 तारांकित और 1,173 अतारांकित प्रश्नों की संख्या।

राज्य ब्यूरो, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का द्वितीय सत्र (बजट सत्र) राज्यपाल विश्वभूषण हरिंचदन के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है। वे विधायकों को संबोधित कर रहे हैं। एक मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी।

कुछ ही देर में बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री चौधरी

इसके साथ ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेंगे। इस बार बतौर वित्त मंत्री चौधरी नौ फरवरी को दोपहर 12:30 बजे बजट प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार का यह पहला बजट होगा। बजट के एक लाख 30 हजार करोड़ होने का अनुमान है। इस सत्र में सत्ता पक्ष-विपक्ष दोनों ने ही एक-दूसरे को घेरने की तैयारी की है और एक-दूसरे की सरकार के कार्यकाल से संबंधित प्रश्न भी लगाए हैं। पहले दिन अविभाजित मध्य प्रदेश के मंत्री रहे शिव नेताम के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

बजट से तय होगी विकास की दिशा : रमन

विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि तृतीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर चर्चा एवं पारण के लिए छह फरवरी की तारीख निर्धारित है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा सात और आठ फरवरी को होगी। नौ फरवरी को बजट प्रस्तुत किया जाएगा। अभिभाषण व बजट का सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ दूरदर्शन और रायपुर आकाशवाणी से किया जाएगा। डा. सिंह ने कहा कि सरकार के बजट से राज्य के विकास की दिशा तय होगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने डिजिटल बजट पेश किया था। हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा भी नई तकनीक से जुड़कर काम करेगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा को पेपरलेस बनाया जाएगा। इससे सदन का कामकाज सरल होगा। छत्तीसगढ़ 2025 में अपनी यात्रा के 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है। हमारा प्रयास होगा कि हम नए विधानसभा में प्रवेश कर जाएं। इस मौके पर विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा मौजूद रहे।

बजट सत्र के लिए अब तक इतनी सूचनाएं

  • 2,335 प्रश्नों की विधानसभा को मिली अब तक सूचना।
  • 1,162 तारांकित और 1,173 अतारांकित प्रश्नों की संख्या।
  • 08 फरवरी 2026 तक विधायक लगा सकेंगे प्रश्न।
  • 10 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, शून्यकाल की 06 सूचनाएं।
  • 10 याचिका और 05 अशासकीय संकल्प की सूचना।
  • 01 नियम 139 के अधीन अवलंबनीय लोक महत्व के विषय।
  • 12 और 13 फरवरी को आय-व्यय पर सामान्य चर्चा।
  • 12 और 13 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय पर सामान्य चर्चा होगी। 14 से 26 फरवरी तक सभा में विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। आय-व्यय की मांगो से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा और पारण के लिए 27 फरवरी की तिथि निर्धारित है।

ये तीन संशोधन विधेयक होंगे पेश

छत्तीसगढ़ राजिम माघी पुन्नी मेला (संशोधन) विधेयक, 2024: इस विधेयक के पारित होने के बाद राजिम माघी पुन्नी मेला का नाम बदलकर राजिम माघी कुंभ कल्प किया जा सकता है। राजिम कुंभ एक बार फिर पहले की तरह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा। कांग्रेस सरकार में इसका नाम बदलकर माघी पुन्नी मेला किया गया था।

छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय (संशोधन) विधेयक, 2024: इस संशोधन में ‘जिला न्यायाधीश‘ को ‘प्रधान जिला न्यायाधीश‘ और ‘अपर जिला न्यायाधीश‘ को ‘जिला न्यायाधीश‘ करने का प्रविधान रखा गया है। इसी तरह ‘व्यवहार न्यायाधीश प्रथम वर्ग‘ को ‘व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी‘ और ‘व्यवहार न्यायाधीश द्वितीय वर्ग‘ को ‘व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी‘ और ‘जिला न्यायालय‘ को ‘प्रधान जिला न्यायालय‘ से प्रतिस्थापित करने का प्रविधान रखा गया है।

छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2024: इसमें माल एवं सेवा कर में आवश्यक सुधार का प्रस्ताव है।

Bhopal Information : घरों में पाले जा रहे प्रतिबंधित खूंखार श्वान, चोरी-छुपे चल रहा बेचने और ब्रीडिंग का कारोबार

Bhopal Information : जानकारों के अनुसार विश्व की सबसे हिंसक प्रजातियों के शामिल, पिटबुल, राटविलर, अमेरिकन बुलडाग, टासा इनु और फीफर डाग जैसी नस्लों के श्वान पालना कानूनी रूप से प्रतिबंधित है।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 07:14 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 07:14 AM (IST)

Bhopal News : घरों में पाले जा रहे प्रतिबंधित खूंखार श्वान, चोरी-छुपे चल रहा बेचने और ब्रीडिंग का कारोबार

HighLights

  1. प्रतिबंधित प्रजाति के खूंखार श्वानों को पालने के लिए लाइसेंस की जरुरत
  2. बिना पंजीयन हो रही खरीद-बिक्री, रहवासियों के लिए बने खतरा
  3. पिटबुल, राटविलर, अमेरिकन बुलडाग, टासा इनु और फीफर डाग जैसी नस्लों के श्वान पालना कानूनी रुप से प्रतिबंधित है।

नईदुनिया प्रत‍िन‍िध‍ि, भोपाल। जिन श्वानों को दुनिया भर में उनकी हिंसक प्रवृत्ति के चलते खतरा माना जाता है जिनके पाले जाने पर देश में प्रतिबंध है। ऐसे खूंखार श्वानों को न केवल घरों में पाला जा रहा है बल्कि इनकी खरीद-फरोख्त और चोरी-छुपे ब्रीडिंग का कारोबार भी किया जा रहा है। यह श्वान अपने मालिकों से लेकर आसपास पड़ोस के नागरिकों के लिए खतरा साबित हो हैं। नवदुनिया ने जब आतंक का पर्याय बने प्रतिबंधित खतरनाक प्रजाति के श्वानों के पालन और खरीद-बिक्री की पड़ताल की तो सामने आया कि संकरी गलियों में स्थित छोटे बंद अंधेरे कमरों में इनकी ब्रीडिंग कराई जा रही है। बिना पंजीयन इनकी खरीदी और बिक्री का काम भी जारी है।

ऐसी नस्लों के श्वान पालना कानूनी रूप से प्रतिबंधित

विश्व की सबसे हिंसक प्रजातियों के शामिल, पिटबुल, राटविलर, अमेरिकन बुलडाग, टासा इनु और फीफर डाग जैसी नस्लों के श्वान पालना कानूनी रूप से प्रतिबंधित है। ऐसे श्वानों को पालने के लिए लाइसेंस की जरुरत होती है। इन नस्लों को रहवासियों के लिए खतरनाक माना जाता है, क्योंकि इनसे हाेने वाले हमलों की संभावना अधिक होती है। इसके बावजूद चोरी-छिपे इन श्वानों की घरों में ब्रीडिंग कराई जा रही है। बाजार में मंहगे दामों पर इन्हें बेचा जा रहा है।

20 हजार रुपये में तय हुआ सौदा

जहांगीराबाद में लगने वाले बाजार में पक्षियों के साथ खूंखार श्वान बेचे जाने की सूचना पर नवदुनिया पशु प्रेमी के साथ ग्राहक बनकर पहुंचा। यहां आसपास से खरीदार भी श्वानों को खरीदने आते है। जब नवदुनिया प्रतिनिधि ने यहां श्वान विक्रेता से बात की, तो उसने बताया कि घर पर कई श्वान हैं। वहां चलकर देख लीजिए। बुलडाग का दाम पूछने पर उसने बताया कि 15 हजार रुपये से शुरुआत है अच्छा श्वान चाहिए तो 20 हजार रुपये देने होंगे।

घर में पाल रखे थे एक दर्जन श्वान

बाजार में मिले व्यक्ति ने बताया कि उसका घर शाहजहांनाबाद स्थित संजय नगर में है। जब हम उसके घर पहुंचे, तो वहां एक दर्जन से अधिक विदेशी नस्ल के श्वान पाले गए थे। इससे श्वान पालने के पंजीयन के बारे में पूछा तो बताया कि हमारे पास ऐसे कोई दस्तावेज नहीं है। खरीदार भी श्वान खरीदने के लिए पंजीयन नहीं देखता है।

निगम से किसी ने नहीं कराया पंजीयन

अधिकारियों ने बताया कि अब तक विदेशी नस्ल के श्वानों को पालने के लिए नगर निगम से किसी ने पंजीयन नहीं कराया है। जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि शहर में ऐसे 50 हजार से अधिक श्वान हैं। जिनको पालना प्रतिबंधित है।

पालतू श्वान बन रहे खतरा

केस-1

बीते 28 जनवरी 2024 को अरेरा कालोनी में एक व्यवसायी महिला घर के सामने टहल रही थी। इस दौरान उन्हें विदेशी नस्ल के पालतू श्वान ने काट लिया। जिससे उनके पैर में गंभीर जख्म हो गए। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में ईलाज कराया और इसकी शिकायत हबीबगंज थाने में भी की।

केस-2

बीते दो माह पहले अशोका गार्डन क्षेत्र में रविंदर सिंह अहलूवालिया ने राटविलर श्वान पाल रखा था। घर में कुछ कार्यक्रम था, इसलिए उसे छत पर बांध दिया। तीन घंटे बाद जब उसे लेने गए तो धूप से परेशान श्वान ने उन पर हमला कर दिया। हाथ और पैर में छह स्थानों पर काटा, हालांकि बाद में उन्होंने इसे किसी और को दे दिया।

इनका कहना

श्वानों को लेकर अभी कोई पालिसी नहीं होने से हम पालकों के प्रति कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते। इसका फायदा श्वान पालक उठाते हैं। हालांकि अवैध ब्रीडिंग की जानकारी मिलने पर कार्रवाई होती है।

– डा. एसके श्रीवास्तव, पशु चिकित्सक, नगर निगम

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का