Reactions on UCC Invoice: सपा सांसद ने कहा, हम तो कुरान के हिसाब से चलेंगे, चाहे जितना कानून ले आओ

उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। ऐसे में बिल पास होना तय है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 12:33 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 12:43 PM (IST)

Reactions on UCC Bill: सपा सांसद ने कहा, हम तो कुरान के हिसाब से चलेंगे, चाहे जितना कानून ले आओ

HighLights

  1. उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुई यूसीसी बिल
  2. ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना
  3. बिल में समान अधिकारों की बात कही गई है

एजेंसी, नई दिल्ली। उत्तराखंड विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड 2024 बिल पेश कर दिया गया है। चर्चा के बाद वोटिंग होगी और पारित होने के बाद बिल राज्यपाल के पास जाएगा। यहां से हरी झंडी मिलने के बाद कानूनी रूप में उत्तराखंड में लागू हो जाएगा।

उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। ऐसे में बिल पास होना तय है। इस तरह यूसीसी कानून लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा।

Reactions on Uniform Civil Code (UCC) Invoice in Uttarakhand

उत्तराखंड में यूसीसी बिल पेश होने के बाद देशभर से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। खासतौर पर मुस्लिम पक्ष इसका विरोध कर रहा है।

बजट सत्र में हिस्सा लेने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक एसटी हसन ने इसका खुला विरोध किया। उन्होंने कहा-

चुनाव से पहले ही ऐसे बिल क्यों लाए जाते हैं? हम तो कुरान के हिसाब से चलते हैं और चलते रहेंगे। आप चाहे जितने कानून ले आओ। – एसटी हसन, सपा सांसद

वहीं उत्तराखंड विधानसभा में पेश किए गए यूसीसी बिल पर उत्तराखंड बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने कहा, यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है। यूसीसी से बड़ी खुशी क्या हो सकती है? यह लोगों को समान अधिकार देता है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Ankita Lokhande’s pet canine Scotch died | अंकिता लोखंडे के पेट डॉग स्कॉच की मौत हुई: सुशांत सिंह राजपूत ने दिया था तोहफा, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर जताया दुख

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अंकिता लोखंडे के डॉग स्कॉच का निधन हो गया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने डॉग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हे बडी मम्मा तुम्हें बहुत मिस करेंगी, रेस्ट इन पीस। स्कॉच, अंकिता और एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का पहला डॉग था। अंकिता और सुशांत के ब्रेकअप के बाद स्कॉच अंकिता के साथ ही रहता था। बता दें, स्कॉच के नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिस पर सुशांत की भी कई तस्वीरें हैं।

स्कॉच के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत और अंकिता के साथ बिताई कई मेमोरी हैं। अंंकिता ने पहले भी कई बार स्कॉच के साथ वीडियो और फोटोज शेयर की हैं। ये डॉग सुशांत ने अंकिता को गिफ्ट के तौर पर दिया था। लेकिन जब वो रिश्ते में थे तो दोनों साथ में मिलकर इसकी देखभाल करते थे।

सुशांत सिंह राजपूत पेट लवर थे। सुशांत की मौत के समय भी उनके पास एक डॉग था, जिसका नाम फज था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 साल बाद उनके पेट डॉग फज ने भी 17 जनवरी 2023 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने फज की तस्वीर शेयर की थी।

बिग बॉस में नजर आई थीं अंकिता

बिग बॉस-17 में अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ नजर आई थीं। अंकिता फिनाले तक पहुंचने के बाद टॉप-3 की रेस से बाहर हो गई थीं। इस सीजन के विनर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हैं। वहीं अभिषेक कुमार फर्स्ट रनरअप और दूसरे नंबर पर मन्नारा चोपड़ा थीं। शो के बीच में अंकिता और पति विक्की के बीच कई बार झगड़े हुए। अपने झगड़े को लेकर अक्सर दोनों चर्चा में रहते थे, लेकिन शो से निकलने के बाद उनके बीच सबकुछ नार्मल है।

अंकिता लोखंडे के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

अंकिता रणदीप हुड्डा के साथ उनकी फिल्म में नजर आने वाली हैं। अंकिता ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है और लिखा है, ‘इतिहास के पन्नों से खोए हुए नेता की कहानी लेकर आ रहे। बिग बॉस 17 के तुरंत बाद एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, काफी एक्स्ट्रा स्पेशल फील हो रहा। आनंदपंडित, ज़ी स्टूडियो की फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर आभारी हूं। अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 22 मार्च 2024 को देखना न भूलें।’

Gwalior DRDE Information: देश की दूसरी सबसे आधुनिक लैब की बाउंड्रीवाल का काम पूरा

Gwalior DRDE Information:देश की दूसरी सबसे अहम रक्षा अनुसंधान व विकास स्थापना की अत्याधुनिधक लैबोरेटरी का काम रफ्तार में हैं। प्रस्तावित लैब की बाउंड्रीवाल का काम पूरा हो गया है, साथ ही अधोसरंचना आधारित कार्य भी तेजी से चल रहा है।

By anil tomar

Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 10:59 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 10:59 AM (IST)

Gwalior DRDE News: देश की दूसरी सबसे आधुनिक लैब की बाउंड्रीवाल का काम पूरा

HighLights

  1. महाराजपुरा क्षेत्र में तैयार हो रही है डीआरडीई की अत्याधुनिक लैब, अधोसरंचना का काम तेजी पर
  2. देश में पुणे के बाद यह सबसे अहम लैब होगी, जो बुहान और अमेरिका के स्तर की बनाई जा रही है

Gwalior DRDE Information: ग्वालियर(नप्र)। देश की दूसरी सबसे अहम रक्षा अनुसंधान व विकास स्थापना की अत्याधुनिधक लैबोरेटरी का काम रफ्तार में हैं। प्रस्तावित लैब की बाउंड्रीवाल का काम पूरा हो गया है, साथ ही अधोसरंचना आधारित कार्य भी तेजी से चल रहा है। मौजूदा स्थिति में अब नई लैब की हद को दूर से भी देखा जा सकता है। इसमें गेट भी लगा दिए गए हैं। नई लैब विशेष मटेरियल से बनेगी, जिसका शुभारंभ लगभग एक साल पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्चुअली किया था। डीआरडीई की सिटी सेंटर स्थित लैब का क्रिटिकल पार्ट यहां शिफ्ट किया जा रहा है, इसलिए बायोलाजिकल-केमिकल लिहाज से विशेष सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा। लैब में किसी भी प्रयोग या शोध के दौरान कोई वायरस या अन्य तत्व लैब से बाहर न जा पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। देश में पुणे के बाद यह सबसे अहम लैब होगी, जो बुहान और अमेरिका के स्तर की बनाई जा रही है।

यहां बता दें कि यह देश की दूसरी और रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत पहली प्रयोगशाला होगी, जिसमें खतरनाक सूक्ष्मजीवों पर अनुसंधान कार्य संभव होगा और भविष्य में होने वाली आपदाओं का सामना प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा। वर्ष 2026 तक यह प्रयोगशाला बनकर तैयार हो जाएगी और इसमें अनुसंधान कार्य आरंभ हो जाएंगे। वर्तमान में देश में इकलौती लैब पुणे में है। वर्तमान में डीआरडीई की लैब सिटी सेंटर में स्थित है जिसके 200 मीटर के दायरे में निर्माण प्रतिबंधित था। रक्षा मंत्रालय के इसी नियम के आधार पर यहां दस हजार करोड़ की संपत्तियां खतरे में आ गईं थीं। मामला हाई कोर्ट में पहुंचा तो अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। माननीयों ने लैब शिफ्टिंग को लेकर पत्र लिखकर अनुरोध किए। हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई और सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे कर दिया। इसके बाद शासन स्तर पर डीआरडीई की नई लैब के लिए महाराजपुरा में जमीन आवंटित हुई।

ग्वालियर का नाम और ऊंचा होगा

डीआरडीई की यह लैब देश की दूसरी सबसे अहम लैब होगी और इस तरह सामरिक दृष्टि से ग्वालियर और मजबूत व महत्वपूर्ण हो जाएगा। यह विश्वस्तरीय लैब होगी और रक्षा से जुड़े नए शोधों को लेकर संभावनाएं और बढ़ जाएंगी। रक्षा मंत्रालय की निगरानी में यह पूरा कार्य कराया जा रहा है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे

Shubman Gill: शतक जड़ने के बाद भी शुभमन गिल को पापा से डांट का डर, पढ़ें वजह

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम के डॉ वाइ एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच का दूसरा मुकाबला हो रहा है। इंग्लैंड की टीम का तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 1 विकेट खोकर 67 रन है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 07:02 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 07:02 PM (IST)

Shubman Gill: शतक जड़ने के बाद भी शुभमन गिल को पापा से डांट का डर, पढ़ें वजह
शुभमन गिल को पापा से डांट का डर।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम के डॉ वाइ एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच का दूसरा मुकाबला हो रहा है। इंग्लैंड की टीम का तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 1 विकेट खोकर 67 रन है। क्राउली (29) और रेहन अहमद (9) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 332 रन बनाने होंगे। भारत की तरफ से दूसरी पारी में शुभमन गिल का बल्ला बहुत चला। उन्होंने 104 रन 147 गेंदों को खेलकर बनाए। गिल के शतक के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि इस पारी के बाद भी उन्हें केवल एक बात का डर है कि कहीं पापा न डांटे।

शुभमन गिल को क्यों पड़ेगी डांट

शुभमन गिल ने कहा कि मैं अपनी इस पारी से काफी खुश हूं, लेकिन फिर भी काफी कुछ छोड़ दिया। मुझे यह पता ही नहीं चला कि बॉल मेरे पैड को छूते हुए निकल गई है। मैं और ज्यादा समय तक टिकने की सोच रहा था, क्योंकि यह बल्लेबाजी के काफी अच्छी पिच है।

गिल ने आगे कहा कि मेरे आउट होने पर पापा काफी ज्यादा गुस्सा करेंगे। मेरे यह शॉट खेलने पर उनसे डांट जरूर पड़ेगी। मैं होटल जब वापस जाऊंगा, तो मुझे पता चल जाएगा। गिल जब यह बता रहे थे, तब वह हंस रहे थे।

पापा के मैच देखने से नहीं महसूस होता दबाव

गिल ने जब पूछा गया कि उनके पापा स्टेडियम में मौजूद होते हैं, तब उनको दबाव महसूस होता है। उन्होंने कहा कि पापा मेरे सभी मैच देखते हैं, ऐसे में दबाव जैसी कोई बात ही नहीं है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Aamir Khan is able to make a comeback | वापसी करने को तैयार हैं आमिर खान: अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू की, ऐज के हिसाब से रोमांटिक रोल करने की इच्छा भी जताई

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। अब लंबे समय के बाद वो वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना है कि वो अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।

फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया था।

फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया था।

पिछले 2 साल सिर्फ फैमिली के साथ वक्त बिताया

हाल में आमिर खान ने एक्स वाइफ किरण राव के साथ न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की। जब आमिर से इतने लंबे ब्रेक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैंने यह शाॅर्ट ब्रेक इसलिए लिया था क्योंकि मैं परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता था। मैं पिछले कई सालों से काम में बहुत बिजी था। मैंने पिछले 2 सालों बहुत इंजॉय किया है। मैंने अपने परिवार के साथ बहुत समय बिताया और सभी के साथ एक मजबूत बॉन्ड बनाने की कोशिश की है।

1 फरवरी से शुरू हो गई है अपकमिंग फिल्म की शूटिंग

प्रोफेशनल करियर के बारे में उन्होंने कहा कि वो अब काम करने के लिए तैयार हैं और 1 फरवरी से अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

आमिर खान की आखिरी हिट फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार थी, जो 2017 में रिलीज हुई थी।

आमिर खान की आखिरी हिट फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार थी, जो 2017 में रिलीज हुई थी।

आमिर बोले- जैसे पहले काम करता था, वैसे ही करूंगा

आमिर खान ने आगे कहा- जो कहानी मुझे पसंद आती है मैं वो करता हूं। जैसा मैं पहला काम कर रहा था वैसा ही करूंगा। जो चीज मेरे दिल को छू लेगी मैं करना चाहूंगा।

उन्होंने अलग-अलग जॉनर में काम करने की इच्छा भी व्यक्त की।

इंटरव्यू के दौरान आमिर से पूछा गया कि क्या वो रोमांटिक रोल में देखे जा सकते हैं? जवाब में उन्होंने कहा- इस ऐज के हिसाब से सही कहानी मिलेगी और उस किरदार में फिट रहा, तो बिल्कुल करूंगा। वैसे इस उम्र में रोमांस थोड़ा नॉर्मल हो जाता है।

फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना ने आमिर की लव लेडी रूपा डिसूजा का रोल प्ले किया था।

फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना ने आमिर की लव लेडी रूपा डिसूजा का रोल प्ले किया था।

बॉयकॉट ट्रेंड के चलते फ्लॉप हुई लाल सिंह चड्ढा

लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा था। फिल्म का बायकॉट करना इसकी असफलता का एक प्रमुख कारण बना। 180 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 129.64 करोड़ रुपए की कमाई की। आमिर खान के अलावा फिल्म में करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

ये फिल्म 1994 की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी।

MPPSC: इंदौर में पीएससी पर पहली बार रातभर धरना-प्रदर्शन, 18 घंटे से ज्यादा जारी है विरोध

MPPSC: अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि 11 मार्च को घोषित मुख्य परीक्षा को आगे बढ़ाया जाए।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 11:19 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 11:36 AM (IST)

MPPSC: इंदौर में पीएससी पर पहली बार रातभर धरना-प्रदर्शन, 18 घंटे से ज्यादा जारी है विरोध
पीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का धरना।

HighLights

  1. एमपीपीएससी के इतिहास में पहली बार आयोग मुख्यालय पर अभ्यर्थियों ने रातभर विरोध प्रदर्शन किया।
  2. बिना किसी राजनीतिक दल, छात्र संगठन के समर्थन के अभ्यर्थी सोमवार दोपहर से विरोध प्रदर्शन करने मुख्यालय पहुंचे थे।
  3. अधिकारी उनकी बात सुनने बाहर नहीं आए तो छात्र-छात्राएं नहीं हटे।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर MPPSC। मप्र लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) के इतिहास में पहली बार आयोग मुख्यालय पर अभ्यर्थियों ने रातभर विरोध प्रदर्शन किया। बिना किसी राजनीतिक दल, छात्र संगठन के समर्थन के अभ्यर्थी सोमवार दोपहर से विरोध प्रदर्शन करने मुख्यालय पहुंचे थे। अधिकारी उनकी बात सुनने बाहर नहीं आए तो छात्र-छात्राएं नहीं हटे। पुलिस की निगरानी के बीच 50 से ज्यादा अभ्यर्थी रातभर पीएससी के मुख्यद्वार के सामने धरना देते रहे। खबर लिखे जाने तक धरना जारी है।

मप्र लोकसेवा आयोग से अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने की मांग कर रहे हैं। दरअसल राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए पीएससी अभ्यर्थियों को 90 दिन का समय भी नहीं दे रहा। अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि 11 मार्च को घोषित मुख्य परीक्षा को आगे बढ़ाया जाए। हालांकि आयोग के अधिकारी इस पर बोलने से इनकार कर रहे हैं।

naidunia_image
सोमवार को भी अधिकारी अभ्यर्थियों से चर्चा के लिए नहीं। इस पर छात्र-छात्राओं ने ऐलान कर दिया कि मांग नहीं माने जाने तक वे हटेंगे नहीं। पीएससी के मुख्य द्वार पर ही विरोध प्रदर्शन करते युवाओं ने अलाव जलाया और सड़क पर बैठकर विरोध करते रहे। इनमें छात्राएं भी शामिल थी। इस बीच शाम को पीएससी के अधिकारी पिछले गेट से दफ्तर बंद कर रवाना हो गए।

पहली बार ऐसा विरोध

पीएससी के इतिहास में पहला मौका है जब मुख्यालय के बाहर रातभर विरोध जारी रहा। 24 घंटे तक अभ्यर्थी विरोध करते रहे तो यह अपने आप में अनूठा प्रदर्शन होगा। अभ्यर्थी न केवल परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं बल्कि दोषपूर्ण अधूरे रिजल्ट का विरोध भी कर रहे हैं। वे राज्यसेवा में पद बढ़ाने की मांग भी कर रहे हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव

Salman Khan Viral bodily transformation Pictures, will Shoot quickly for The Bull | ‘द बुल’ के लिए सलमान ने किया फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन: रोजाना साढ़े 3 घंटे वर्कआउट, डाइट में किया चेंज; जल्द शुरू करेंगे शूटिंग

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान की अगली फिल्म ‘द बुल’ है। इसमें वो ब्रिगेडियर फरूख बुलसारा के रोल में नजर आएंगे। सुनने में आया था कि सलमान इस फिल्म के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कर रहे हैं। अब एक्टर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें वो एक दम फिट नजर आ रहे हैं।

सलमान ने हाल ही में अपने घर पर कुछ फैंस से मुलाकात की।

सलमान ने हाल ही में अपने घर पर कुछ फैंस से मुलाकात की।

इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि सलमान ने ‘द बुल’ के लिए काफी मेहनत की है। वो इस फिल्म के लिए खास ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।

इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि सलमान ने ‘द बुल’ के लिए काफी मेहनत की है। वो इस फिल्म के लिए खास ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।

फैंस ने फोटोज खिंचवाते सलमान के पिता सलीम खान।

फैंस ने फोटोज खिंचवाते सलमान के पिता सलीम खान।

वायरल हुए सलमान के नए लुक के फोटोज
हाल ही में एक फैन कपल ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट विजिट किया। इस दौरान उन्होंने सलमान और उनके पिता सलीम खान से मुलाकात की। फैन ने अपने फैमिली मेंबर्स से वीडियो कॉल पर सलमान की बात भी करवाई। अब इस मुलाकात की फोटोज और वीडियोज वायरल है।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र की मानें तो बुलसारा का किरदार निभाने के लिए सलमान रोजाना साढ़े 3 घंटे की हार्डकोर ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी डाइट में भी चेंज किया है।

फिल्म में सलमान ब्रिगेडियर फारूख बुलसारा के रोल में होंगे। इसे विष्णुवर्धन डायरेक्ट और करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे।

फिल्म में सलमान ब्रिगेडियर फारूख बुलसारा के रोल में होंगे। इसे विष्णुवर्धन डायरेक्ट और करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे।

25 साल बाद साथ काम करेंगे सलमान-करण
‘द बुल’ को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए वो और सलमान 25 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म की टीम पिछले साल 28 दिसंबर को मुंबई के फिल्मसिटी में मुहूर्त के लिए इकट्ठी हुई थी। इस दौरान यह कन्फर्म किया गया था कि फिल्म फरवरी 2024 में फ्लोर पर जाएगी।

दो महीने के लिए पोस्टपोन हो चुकी है फिल्म की शूटिंग
हालांकि, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर विष्णुवर्धन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग दो महीने के लिए पोस्टपोन हो गई है। ऐसा इंडिया और मालदीव के बीच चल रहे विवाद के चलते हुआ है।

इससे पहले सलमान और करण ने 25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में साथ काम किया था।

इससे पहले सलमान और करण ने 25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में साथ काम किया था।

1988 में हुए ऑपरेशन कैक्टस पर बेस्ड है ‘द बुल’
‘द बुल’ की कहानी 1988 में हुए फेमस ऑपरेशन कैक्टस पर बेस्ड है। यह ऑपरेशन इंडियन आर्मी ने मालदीव को टैरर अटैक से बचाने के लिए किया था। इस ऑपरेशन को ब्रिगेडियर फरूख बुलसारा ने लीड किया था।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र की मानें तो, ‘करण, विष्णु और सलमान को इस फिल्म का स्क्रीनप्ले तय करने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा। मेकर्स इसे मालदीव में ही शूट करना चाहते थे पर अब वो अपनी स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव कर रहे हैं। साथ ही भारत-मालदीव के बीच रिश्ते सुधरने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही सब कुछ ठीक हो जाएगा मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।’

सलमान की आखिरी फिल्म ‘टाइगर-3’ थी। 12 नवंबर 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडिया में 250 करोड़ और वर्ल्डवाइड 466 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के तीखे प्रहारों से तिलमिलाई कांग्रेस, पढ़िए राहुल गांधी, खरगे की प्रतिक्रिया

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने कांग्रेस के परिवारवाद पर सबसे बड़ा हमला किया और कहा, अब दुकान बंद होने की आई नौबत

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 07:37 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 07:37 AM (IST)

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के तीखे प्रहारों से तिलमिलाई कांग्रेस, पढ़िए राहुल गांधी, खरगे की प्रतिक्रिया
राहुल ने कहा,ओबीसी हों, दलित हों या आदिवासी, बिना गिनती के उन्हें आर्थिक और सामाजिक न्याय नहीं दिलाया जा सकता।

HighLights

  1. कांग्रेस का पलटवार- भाजपा 370 सीटें जीतने में विफल रही तो क्या मोदी शपथ नहीं लेंगे
  2. राहुल बोले – ओबीसी हों, दलित हों या आदिवासी, बिना गिनती के सामाजिक न्याय नहीं दिलाया जा सकता
  3. खरगे ने पूछा, आपकी पार्टी के कितने लोगों ने देश की आजादी, एकता और अखंडता के लिए दी है जान

एजेंसी, नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस पर करारे प्रहार किए। इसके बाद से कांग्रेस नेता तिलमिलाए हुए हैं। पढ़िए रिएक्शन्स

आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने के पीएम नरेंद्र मोदी के दावे पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है। उसने पूछा है कि यदि भाजपा को दावे से कम सीटें मिलीं तो क्या वह शपथ लेने से इन्कार कर देंगे। कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर किए गए हमलों के लिए भी पीएम मोदी की आलोचना की।

naidunia_image

पीएम मोदी पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री अक्सर कहते हैं कि देश में केवल दो जातियां हैं-अमीर और गरीब, लेकिन संसद में उन्होंने स्वयं को सबसे बड़ा ओबीसी बताया। कहा कि किसी को छोटा और किसी को बड़ा समझने की इस मानसिकता को बदलना जरूरी है। ओबीसी हों, दलित हों या आदिवासी, बिना गिनती के उन्हें आर्थिक और सामाजिक न्याय नहीं दिलाया जा सकता। पीएम मोदी लगातार इधर-उधर की बातें करते हैं। आखिर वह जाति आधारित गणना से क्यों डरते हैं। – राहुल गांधी, एक्स पोस्ट पर

कांग्रेस का नाम लिए बगैर नींद नहीं आती क्या: खरगे

पीएम को कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बिना नींद नहीं आती। उन्होंने परिवारवाद के बारे में बात की, हमारे नेताओं ने देश के लिए अपनी जान दी है। मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि आपकी पार्टी के कितने लोगों ने देश की आजादी, एकता और अखंडता के लिए अपनी जान दी है। – मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस अध्यक्ष

वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, स्वयं को सबसे बड़ा ओबीसी बताकर पीएम मोदी ने केंद्र सरकार सहित सभी क्षेत्रों में ओबीसी के पूर्ण रूप से कम प्रतिनिधित्व की कड़वी सच्चाई को खारिज करने के अलावा कुछ नहीं किया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Raipur: हाथ में चाकू लहराते हुए बदमाशों ने दी धमकी, कहा- जल्द करेंगे बड़ा कांड, इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया Video

Raipur Crime Information: इंटरनेट मीडिया पर बदमाशों का एक धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ बदमाश हाथ में चाकू लेकर लहरा रहे हैं। इतना ही नहीं ये बदमाश इस वीडियो में बहुत जल्द बड़ा कांड करने की खुलेआम धमकी भी दे रहे हैं।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 10:39 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 10:39 AM (IST)

Raipur: हाथ में चाकू लहराते हुए बदमाशों ने दी धमकी, कहा- जल्द करेंगे बड़ा कांड, इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया Video

रायपुर। Raipur Crime Information: राजधानी रायपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बदमाशों के सिर पर पुलिस का खौफ बिल्‍कुल भी नहीं है। ताजा मामला रायपुर में सामने आया है। दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर बदमाशों का एक धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ बदमाश हाथ में चाकू लेकर लहरा रहे हैं। इतना ही नहीं ये बदमाश इस वीडियो में बहुत जल्द बड़ा कांड करने की खुलेआम धमकी भी दे रहे हैं। बतादें कि इंटरनेट मीडिया में धमकी देने वाले सभी बदमाश रायपुर के निगरानी शुदा हैं। वायरल वीडियो सामने आने के बाद रायपुर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2007 में दिल्‍ली की भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने दिल्‍ली में अलग-अलग संस्‍थानाें में दो वर्ष सेवा दी। इसके बाद मैंने हिंदुस्‍तान न्‍यूजपेपर मे

Farhan Akhtar performed iconic Sholay theme on guitar in a Viral Video, Spouse Shibani Dandekar and Abhishekh Bachchan reacts | फरहान ने गिटार पर बजाई आइकॉनिक ‘शोले’ की धुन: अभिषेक बच्चन ने दिया रिएक्शन, सिंगर शान बोले- लव्ड इट; जल्द डॉन-3 पर जुटेंगे फिल्ममेकर

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी फरहान अख्तर एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, राइटर, फिल्ममेकर और परफॉर्मर भी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गिटार पर 70 के दशक की क्लासिक कल्ट फिल्म ‘शोले’ की थीम बजाते नजर आ रहे हैं।

फरहान ने यह वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया।

फरहान ने यह वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया।

वीडियो शेयर कर पूछा- पहचानी यह थीम?
फरहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में फरहान सूट पहनकर सोफे पर बैठे गिटार पर 1975 में रिलीज हुई रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ की थीम बजाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए फरहान ने लिखा, ‘पहचानी यह थीम? #themesforlife.’

फरहान की वाइफ शिबानी समेत कई सेलेब्स ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं।

फरहान की वाइफ शिबानी समेत कई सेलेब्स ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं।

बहन जोया और वाइफ शिबानी ने किया कमेंट
फरहान के इस वीडियो पर उनकी बहन और फिल्ममेकर जोय अख्तर ने स्माइल इमोजी शेयर की है। वहीं वाइफ शिबानी दांडेकर ने हार्ट इमोजी बनाया। शोले के लीड एक्टर रहे अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने फरहान के लिए हग इमोजी बनाया। वहीं सिंगर शान ने लिखा- ‘लव्ड इट’।

डॉन-3 के मेकर्स ने फिल्म से रणवीर का एक टीजर शेयर किया था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर रणवीर को ट्रोल किया गया था।

डॉन-3 के मेकर्स ने फिल्म से रणवीर का एक टीजर शेयर किया था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर रणवीर को ट्रोल किया गया था।

डॉन-3 पर काम शुरू करने वाले हैं फरहान
वर्कफ्रंट पर फरहान की अगली फिल्म ‘डॉन-3’ है। बाॅलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो फरहान इस फिल्म काे जल्द शुरू करने वाले हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इन दिनों फिल्म कास्टिंग स्टेज पर है। अगले महीने इसका प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो जाएगा। इस साल अगस्त से मेकर्स इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।

डॉन-3 में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘डॉन’ 2006 और दूसरी फिल्म ‘डॉन-2’ 2011 में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों में शाहरुख खान ने लीड रोल प्ले किया था।