Unique: पढ़िए हरदा ब्लास्ट की आंखों देखी, धमाके से 40 KM तक कांपी धरती, टीन शेड से कटे लोगों के हाथ, ढहे कच्‍चे मकान

MP Harda Blast: हरदा स्थित पटाखा फैक्‍ट्री में हुए विस्फोट से 40 किमी दूर तक धरती कांप गई। 500 मीटर के दायरे में जो मकान आया वो धराशाई हो गया।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 03:16 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 03:26 PM (IST)

Exclusive: पढ़िए हरदा ब्लास्ट की आंखों देखी, धमाके से 40 KM तक कांपी धरती, टीन शेड से कटे लोगों के हाथ, ढहे कच्‍चे मकान
हरदा ब्‍लास्‍ट की इनसाइड स्‍टोरी

HighLights

  1. मगरधा रोड स्थित पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट
  2. 40 किमी दूर तक धरती में हुआ कंपन
  3. कच्‍चे मकान हुए धराशाई

MP Harda Blast भरत मानधन्‍या इंदौर। हरदा के मगरदा रोड स्थित बैरागढ़ क्षेत्र में मंगलवार को पटाखा फैक्‍ट्री में हुए विस्फोट से पूरा क्षेत्र दहल गया। आलम कुछ यूं था कि धमाके की आवाज के बाद सभी अपने-अपने वाहन छोड़कर भागने लगे। मौके से करीब 400 किलोमीटर दूर का क्षेत्र दहल कर। कच्‍चे मकान गिर गए, सरकारी अस्पताल के कांच चटक गए। इस हादसे को लेकर ‘नईदुनिया’ ने स्थानीय व्यक्ति से बात की, जिसने हादसे का आंखों देखा हाल बताया।

मै संतोष कसदे सुबह 11.30 बजे पटाखा फैक्‍ट्री से 800 मीटर दूर स्थिति घंटाघर बाजार में खड़ा था। इसी समय पटाखा फैक्‍ट्री में छोटा विस्फोट हुआ। विस्फोट सुनकर कुछ लोग मदद के लिए फैक्ट्री की ओर दौड़े। लेकिन 11.40 पर फैक्ट्री में एक बड़ा विस्फोट हुआ और मौके पर चीख-पुकार मच गई और जो लोग मदद के लिए गए थे, वे लोग भी भागने लगे। बड़े धमाके से घंटाघर बाजार भी दहल गया और व्यापारी अपनी दुकान बंद कर भागने लगे और ग्राहक भी अपने वाहन वहीं छोड़कर भाग गए। फैक्ट्री से उठे धूल के कण घंटाघर बाजार तक आ गए और कुछ ही देर में बाजार खाली हो गया।

बकौल संतोष कसदे, फैक्ट्री में ब्लास्ट से पत्थर, लोहे के टुकड़े और टीन शेड 500 मीटर दूर तक उड़कर गिरेऔर भागने वाले लोगों को जाकर लगे। पत्थर सिर में लगने से किसी की मौके पर ही मौत हो गई, तो टीन शेड से किसी का हाथ ही कट गया। मौके से 5000 मीटर की दूरी पर जितने भी मकान थे, वे सब इसकी जद में आ गए। कच्‍चे मकान तो धराशाई हो गए। करीब एक घंटे तक पटाखा फैक्‍ट्री में विस्‍फोट होते रहे।

40 किमी दूर तक कांप गई धरती

पटाखा फैक्‍ट्री में हुए विस्फोट की गूंज और कंपन दूर-दूर तक महसूस की गई। माैके से 40 किलोमीटर दूर सिवनी मालवा स्थित है, धमाके से यहां तक की धरती कांप गई। इतना ही नहीं बैरागढ़ से करीब 30 किमी दूर स्थित टिमरनी, 35 किमी दूर स्थित खिड़किया और इतनी ही दूर स्थित खातेगांव में इन धमाकों की गूंज से धरती कांप गई।

दो किलोमीटर दूर चल रही थी जनसुनवाई

मौके से दो किलोमीटर दूर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में जनसुनवाई चल रही थी, जब धमाके हुए तो सभी वहां से निकल गए और 10 से 15 मिनट बाद भी अधिकारी मौके पर पहुंचना शुरू हो गए।

सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग के कांच चटके

बैरागढ़ से ही करीब दो किमी दूर सरकारी अस्पताल भी है, धमाका हुआ तो अस्पताल के कांच चटक गए। इसके साथ ही आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा।

500 मीटर दूर था पेट्रोल पंप

जिस स्थान पर हादसा हुआ उससे महज 500 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप भी है। गनीमत रही कि आग की लपटें वहां तक नहीं पहुंची, वरना वहां भी भारी घटना हो सकती है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है।

    पत्रकारिता क …

कुत्ते ने नहीं खाया तो राहुल गांधी ने बिस्किट कार्यकर्ता को दिया, विवाद पर कांग्रेस नेता ने दी सफाई

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कुत्ते और मालिक को बुलाया था। कुत्ता घबराया हुआ और कांप रहा था। जब मैंने उसे बिस्किट खिलाने की कोशिश की तो डर गया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 03:19 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 03:19 PM (IST)

कुत्ते ने नहीं खाया तो राहुल गांधी ने बिस्किट कार्यकर्ता को दिया, विवाद पर कांग्रेस नेता ने दी सफाई
राहुल गांधी इन दिनों झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं।

एएनआई, नई दिल्ली। Rahul Gandhi Feeding Canine: बीजेपी नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कांग्रेस नेता कुत्ते को बिस्किट खिलाते नजर आ रहे हैं। मालवीय ने एक्स हैंडल पर लिखा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं। जब कुत्ते ने नहीं खाया तो बिस्किट उन्होंने कार्यकर्त को दे दिया। इस वीडियो पर काफी विवाद हो रहा है। इस बीच कांग्रेस सांसद का बयान सामने आया है। उन्होंने इस विवाद पर सफाई दी है।

कुत्ते ने मालिक के हाथ से खा लिया बिस्किट

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कुत्ते और मालिक को बुलाया था। कुत्ता घबराया हुआ और कांप रहा था। जब मैंने उसे बिस्किट खिलाने की कोशिश की तो डर गया। इसलिए मैंने डॉग के मालिक को बिस्किट दिया और कुत्ते ने उसके हाथ से खा लिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आया कि इसमें समस्या क्या है। मैं कुत्तों के प्रति भाजपा के जुनून को समझ नहीं पा रहा हूं।’

अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने पार्टी के बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की और यहाँ राहुल गांधी अपनी यात्रा में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब कुत्ते ने नहीं खाया तो वही बिस्किट उन्होंने अपने कार्यकर्ता को दे दिया।

जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने… pic.twitter.com/70Mn2TEHrx

— Amit Malviya (@amitmalviya) February 5, 2024

इंडी गठबंधन और ममता बनर्जी पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस सांसद ने ममता बनर्जी पर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इंडी गठबंधन का हिस्सा है। अधिकांश अन्य सदस्य को गठबंधन का हिस्सा हैं, वे अभी भी हमारे साथ हैं। राहुल ने कहा, नीतीथ कुमार बीजेपी में चले गए हैं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके जाने का क्या कारण है। हम बिहार में इंडी गठबंधन के रूप में लड़ेंगे। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि हमारे कई साथी गठबंधन का हिस्सा नहीं है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Adah Sharma Starrer Bastar: The Naxal Story Teaser launch | ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का टीजर रिलीज: IPS ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी अदा शर्मा, 15 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म

42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘द केरला स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा की अगली फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में अदा IPS ऑफिसर नीरजा माधवन के रोल में नजर आ रही हैं जो नक्सलियों के खिलाफ युद्ध छेड़ चुकी हैं।

फिल्म के टीजर में IPS ऑफिसर बनीं अदा कुछ इस लुक में नजर आ रही हैं।

फिल्म के टीजर में IPS ऑफिसर बनीं अदा कुछ इस लुक में नजर आ रही हैं।

‘नक्सलियों ने हमारे 15 हजार जवानों की हत्या की’
फिल्म के इस 1 मिनट 14 सेकेंड के टीजर में IPS नीरजा नक्सलियों पर बात करती नजर आईं। अपने ऑफिस में सोल्जर एट वॉर लुक में बैठीं नीरजा कहती हैं, ‘पाकिस्तान से हुए हमारे 4 युद्ध में हमारे 8 हजार 738 जवान शहीद हुए, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के अंदर ही नक्सलियों ने हमारे 15 हजार जवानों की हत्या की है?’

डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (बाएं) और प्रोड्यूसर विपुल शाह के साथ अदा शर्मा।

डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (बाएं) और प्रोड्यूसर विपुल शाह के साथ अदा शर्मा।

टीजर में JNU का भी हुआ जिक्र
टीजर में नीरजा जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पर भी बात करती हैं। वो कहती हैं, ‘बस्तर में हमारे 76 जवानों को नक्सलियों ने बड़ी क्रूरता से मारा था और तब इसका जश्न मनाया गया JNU में। सोचिए हमारी देश की इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हमारे जवानों की शहादत पर जश्न मनाती है। कहां से आती है ऐसी सोच?

बस्तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं ये नक्सली और उनका साथ दे रहे हैं बड़े शहरों में बैठे ये लेफ्ट, लिबरल, सूडो इंटेलेक्चुअल्स। इन वामपंथियों को सड़क पर खड़ा कर सरे आम गोली मार दूंगी.. चढ़ा देना फांसी पर..।’

मेकर्स ने इससे पहले फिल्म के कुछ पोस्टर भी रिलीज किए थे।

मेकर्स ने इससे पहले फिल्म के कुछ पोस्टर भी रिलीज किए थे।

यशपाल और शिल्पा भी अहम रोल में होंगे
अदा के अलावा फिल्म में इंदिरा तिवारी, विजय कृष्णा, यशपाल शर्मा, राइमा सेन और शिल्पा शुक्ला जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और विपुल शाह इसके प्रोड्यूसर हैं। अदा, सुदीप्तो और विपुल ने इससे पहले ‘द केरला स्टोरी’ पर साथ काम किया था। सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म 15 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी।

IND vs ENG 2nd Check LIVE: दूसरे टेस्ट में फैसले का दिन, जानिए जीत से कितनी दूर टीम इंडिया

IND vs ENG 2nd Check LIVE: चौथे दिन स्पिनरों पर दारोमदार रहेगा। वैसे पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की प्रदर्शन भी शानदार रहा था। कप्तान रोहित शर्मा को उनसे भी उम्मीद है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 08:26 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 10:09 AM (IST)

IND vs ENG 2nd Test LIVE: दूसरे टेस्ट में फैसले का दिन, जानिए जीत से कितनी दूर टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

HighLights

  1. विशाखापत्तमन टेस्ट का आज चौथा दिन
  2. सीरीज में 1-0 से आगे है इंग्लैंड
  3. स्पिनरों पर रहेगा दारोमदार

एजेंसी, विशाखापत्तनम। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में खेला रहा है। सोमवार को मैच का चौथा और निर्णायक दिन है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया जीत से 9 विकेट दूर थी। वहीं इंग्लैंड को अभी भी 332 रनों की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे।

चौथे दिन स्पिनरों पर दारोमदार रहेगा। वैसे पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की प्रदर्शन भी शानदार रहा था। कप्तान रोहित शर्मा को उनसे भी उम्मीद है।

naidunia_image

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।

naidunia_image

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रिहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Harda Blast Information LIVE: MP के हरदा में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्‍टरी में विस्‍फोट, 12 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल, सड़क पर बिखरे पड़े शव

हादसे में एक दर्जन से अधि‍क लोगों की मौत की सूचना है। मृतकों के स्‍वजनों को चार-चार लाख की सहायता राश‍ि दी जाएगी।इसके साथ ही घायलों को हरसंभव मदद दी जाएगी। उपचार निशुल्‍क किया जाएगा।

naidunia_image
naidunia_image

आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर तक

फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत और 100 से अध‍िक घायलों की सूचना है। मौके पर सड़क पर यहां-वहां शव पड़े देखे जा रहे हैं। बताया जाता है कि 100 से अधिक लोग अभी भी इस फैक्‍ट्री में फंसे हुए हैं। फैक्‍ट्री में रह-रहकर अभी भी धमाके की आवाज सुनाई दे रही है। अपुष्‍ट सूत्रों के अनुसार इस हादसे में एक दर्जन से अध‍िक मौतों की जानकारी मिल रही है। यह आंकड़ा काफी बढ़ सकता है।

पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के हाल-चाल जाने और स्वजनों को मदद का आश्वासन दिया। घायलों की मदद के लिए कई लोग खुद ही रक्तदान करने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।

डी सी पी पद्म विलोचन शुक्ला ने बताया भोपाल में ट्रैफिक का पूरा अमला व्यवस्था बनाने में लगा दिया गया है, जिले की सीमा से एम्स और हमीदिया अस्‍पताल तक ग्रीन कारिडोर बन गया है।

फायर ब्रिगेड मौके पर रवाना

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। बताया जाता है कि फैक्ट्री में विस्फोट के वक्त 250 से ज्यादा मजदूर अंदर काम कर रहे थे। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा जा रहा है।हमीदिया में डॉक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा गया। घायलों को भोपाल और इंदौर भी भेजा जाएगा। हरदा से भोपाल ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा।

हरदा भेजी चार एंबुलेंस, चिकित्सकों की टीम

हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे को लेकर बैतूल जिले से चार एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम रवाना की गई है। बैतूल कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ रविकांत उईके ने चार चिकित्सकों की टीम, दवाइयों के साथ भेज दी है। सीएमएचओ ने बताया कि चार 108 एंबुलेंस भी भेजी गई हैं और हरदा जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों से सतत संपर्क किया जा रहा है ताकि और कोई सहायता की जरूरत होने पर उपलब्ध कराया जा सके।

नर्मदापुरम जिला प्रशासन कर रहा हरदा जिले की लगातार मदद

नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर अमला मुस्तैद है। नर्मदापुरम के डॉक्टरों की टीम ने संभाला मोर्चा। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, प्रशासन की टीम जुटी मदद में। नर्मदापुरम कलेक्टर के निर्देश पर दो एंबुलेंस और एक दमकल वाहन और हरदा के लिए भेजा गया है। जिले की मेडिकल टीम द्वारा हरदा पहुंचकर राहत एवं उपचार कार्य जारी है।

इलाके में मचा हड़कंप, जान बचाकर भागे लोग

आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से निकलकर भागे। हताहत होने वालों में सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या बताई जा रही है। घायलों को एंबुलेंस सहित पुलिस और जिला प्रशासन के विभिन्न वाहनों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इसके साथ ही नजदीकी जिले नर्मदापुरम और बैतूल से भी चिकित्सा सहायता पुलिस बल भेजा जा रहा है।

बैरिकेडिंग कर लोगों की आवाजाही रोकी

मगरधा रोड सहित पटाखा फैक्ट्री के करीब एक किलोमीटर के दायरे में लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। नर्मदा पुरम- खंडवा स्टेट हाईवे पर भी बैरिकेड्स लगाकर वाहनों को निकाला जा रहा है।

naidunia_image
naidunia_image
naidunia_image

मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक

हरदा में हुए भीषण हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई। उन्होंने मंत्री प्रद्युम्न तोमर व उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को तत्काल हरदा जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा। इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी हरदा भेजा जा रहा है। इसके साथ-साथ राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि, घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है। इंदौर में एमजीएम मेडिकल कालेज में अलर्ट जारी किया गया है।

घायलों का तत्‍काल उपचार सर्वोच्‍च प्राथमिकता

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हरदा हादसे के घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं, साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है।

बैठक में बताया कि हरदा में होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं। हरदा में 20 एंबुलेंस मौजूद हैं तथा 50 एंबुलेंस और पहुंच रही है। भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद, भैरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे जा रहे हैं।

naidunia_image

आसपास के जिलों से बचाव दल भेजे

हरदा के पटाखा फैक्ट्री में हुई भीषण दुर्घटना के बाद कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार तत्काल तीन एंबुलेंस और छह फायर ब्रिगेड हरदा के लिए रवाना की जा चुकी। रेस्क्यू हेतु 01 पीसी, 01 एच और 19 एसडीआरएफ जवानों को आपदा सामग्री – अग्निशमन यंत्र, फायर एंट्री सूट, सर्च लाइट, स्ट्रेचर, हेलमेट, ब्रीथिंग अप्रेटस सेट आदि राहत सामग्री आदि दो बसों से हरदा रवाना किए गए हैं। इसके साथ-साथ बैतूल जिले से चार दमकल वाहन मौके पर रवाना किए गए हैं। बैतूल नगर पालिका के दो, सारनी नगर पालिका का एक और चिचोली नगर परिषद का एक दमकल वाहन भेजा गया है।

Kiran Rao’s response on Sandeep Reddy Vanga’s assertion | संदीप रेड्डी वांगा के बयान पर किरण राव का रिएक्शन: मैंने कभी उनकी फिल्मों का जिक्र नहीं किया, उन्हें आमिर से डायरेक्ट बात करनी चाहिए

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू में बाहुबली और कबीर सिंह की आलोचना करने पर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के ऊपर बयान दिया था। संदीप का कहना था कि किरण ने उनकी फिल्म को महिला विरोधी बताया था। उन्होंने कहा कि किरण राव को मेरी फिल्मों पर टिप्पणी देने से पहले आमिर खान की फिल्में देखनी चाहिए। मुझे लगता है कि वह पीछा करने और पास आने के बीच का अंतर नहीं समझती हैं।

अब इसी के चलते किरण राव ने द क्विंट से बात करते हुए संदीप रेड्डी वांगा को जवाब दिया है। किरण का कहना है कि उन्होंने कभी भी एनिमल को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी उनकी फिल्म नहीं देखी है और ना ही उनकी फिल्म का कहीं नाम लिया है। किरण ने एक्स हसबैंड का बचाव करते हुए कहा- मैं आमिर को जितना जानती हूं उन्होंने ‘खंबे जैसी खड़ी है’ गाने के लिए माफी मांगी थी। लेकिन अगर संदीप को आमिर के बारे में कुछ कहना है, तो उन्हें आमिर से आमने-सामने बात करनी चाहिए।

किरण ने कहा- मैंने अक्सर महिला विरोध और उनके रिप्रेजेंटेशन को लेकर बात की है। लेकिन मैंने कभी किसी फिल्म का नाम नहीं लिया है। उन्होंने कहा- मिस्टर वांगा को ऐसा क्यों लगा कि मैं उनकी फिल्म के बारे में बात कर रही थी। मैंने कभी उनकी फिल्म नहीं देखी।

किरण राव के बयान के बाद एनिमल टीम ने पोस्ट शेयर किया

एनिमल द फिल्म नाम के एक्स अकाउंट द्वारा लिखा गया, हम या हमारे डायरेक्टर श्री @आईएमवांगासंदीप कोई धारणा नहीं बना रहे हैं मिस @किरानराव! ये एक बहुत बड़े मीडिया चैनल द्वारा रिपोर्ट किया गया फैक्ट है।

संदीप के बयान पर कंगना रनोट ने भी अपना रिएक्शन दिया

संदीप रेड्डी वांगा ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर उन्हें कभी मौका मिलेगा तो वह कंगना रनोट के साथ जरूर काम करेंगे। अब इस पर कंगना रनोट ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि संदीप वांगा रेड्डी उन्हें कोई रोल ऑफर ना ही करें तो अच्छा होगा।

क्या है पूरा मामला

इंटरव्यू के दौरान संदीप ने कहा- एक बड़े सुपरस्टार की सेकेंड एक्स वाइफ ने कहा कि मेरी फिल्मों में लड़कियों को स्टॉक (पीछा) किया जाता है। अब उन्हें कौन बताए कि उसे स्टॉकिंग नहीं, बल्कि अप्रोचिंग कहते हैं। स्टॉकिंग उसे कहते हैं, जो हमें डर और अंजाम जैसी फिल्मों में देखने को मिला था। उन फिल्मों में हीरो पागलों की तरह हीरोइन के पीछे पड़ा दिखाई दिया था। संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म ‘दिल’ के उस सीन का भी जिक्र किया, जिसमें आमिर खान और माधुरी दीक्षित के बीच मारपीट दिखाई गई है। इसमें पहले आमिर का किरदार महिला को मारता है, धमकी देता है। उसके साथ जोर-जबरदस्ती करता है और फिर बाद में उनमें प्यार हो जाता है। उनका कहना है कि इसपर कभी सवाल क्यों नहीं उठा?

मैं मानता हूं कि एनिमल एक वायलेंट फिल्म है। यह स्वीकार करने में मुझे कोई दिक्कत भी नहीं है, लेकिन यह किसी भी कीमत पर एक महिला विरोधी फिल्म नहीं है।’

ये भी पढ़ें

संदीप बोले- ढाई साल में एक बार लंच करने निकला:मेहनत से फिल्म ‘एनिमल’ बनाई, लेकिन विरोध सहना पड़ा, बाहरी की सफलता देखी नहीं गई

MP Cupboard Assembly: धार्मिक स्थलों और स्कूलों से डेढ़ किलोमीटर दूर होगी शराब दुकान, कुलपति को अब कुलगुरू कहा जाएगा

बुधवार से शुरू होने वाला है मप्र विधानसभा का बजट सत्र। सरकार इस सत्र में लेखानुदान पेश करेगी। लेखानुदान प्रस्ताव करोड़ रुपये तक हो सकते हैं।

By Ravindra Soni

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 08:41 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 01:25 PM (IST)

MP Cabinet Meeting: धार्मिक स्थलों और स्कूलों से डेढ़ किलोमीटर दूर होगी शराब दुकान, कुलपति को अब कुलगुरू कहा जाएगा

HighLights

  1. बजट सत्र में सरकार वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक अनुमान भी विधानसभा में रखेगी।
  2. वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट जुलाई-अगस्त में होने वाले मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा।
  3. कैबिनेट बैठक में कुछ विधेयकों में संशोधन के प्रस्ताव पर भी लग सकती है मुहर।

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में अब कुलपति को कुलगुरू कहा जाएगा। मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मध्‍य प्रदेश में शराब दुकान अब धार्मिक स्थलों और स्कूलों से डेढ़ किलोमीटर दूर पर ही होगी। इसके साथ ही मध्‍य प्रदेश में शराब 15 प्रतिशत महंगी कर दी गई है।

#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू हुई। pic.twitter.com/5vsuFu1tyd

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024

कैबिनेट के निर्णय के अनुसार किसानों को हर साल की तरह इस बार भी मिलेगा शून्य फीसद ब्याज दर पर कर्ज।विश्वविद्यालय में कुल सचिव अब कहलाएंगे कुलपति। विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम के प्रस्ताव को इसके लिए दी मंजूरी।

इसके साथ ही प्रदेश में बाल संरक्षण इकाई द्वारा शुरू की जाएगी वहीं हेल्पलाइन सेवा संविदा पर तैनात होगा सारा स्टाफ। कैबिनेट ने लेखानुदान और अनुपूरक बजट के मसौदे को भी मंजूरी दी। इन्‍हें विधानसभा में पेश किया जाएगा। बैठक के निर्णयों की जानकारी जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दी।

मप्र की 16वीं विधानसभा का पहला बजट सत्र बुधवार यानी कल से आरंभ होने जा रहा है। इससे पहले आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यत: सरकार द्वारा बजट सत्र में पेश किए जाने वाले लेखानुदान के प्रारूप पर चर्चा हुई। इसके साथ ही वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक अनुमान भी सरकार विधानसभा में रखेगी।मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के गायन के साथ कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हुई।

मानसून सत्र में आएगा बजट

लेखानुदान प्रारूप में अप्रैल से जुलाई तक विभिन्न योजनाओं के लिए वित्तीय प्रविधान किए जाएंगे। यह एक लाख करोड़ रुपये तक हो सकते हैं। वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट जुलाई-अगस्त में होने वाले मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा।

इन प्रस्तावों पर भी मंथन

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश माल तथा सेवा कर संशोधन, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय और मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए गए। वहीं, किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पावधि कृषि ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराने की योजना को निरंतर रखने पर भी निर्णय लिया गया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नवदुनिया भोपाल यूनिट में हाइपर लोकल डिजिटल डेस्क पर डिजिटल कोआर्डिनेटर के रूप में विगत तीन वर्ष से कार्यरत हूं। इससे पहले मैं नईदुनिया इंदौर यूनिट में पदस्थ था, जहां मैंने डिजिटल डेस्क के अलावा ज्या

काम की खबर: समान नागरिक संहिता लागू हुई तो जीवन में आएंगे कई बदलाव, जानें आप पर क्या होगा असर

Frequent civil code आखिर देश में Frequent Civil Code को लेकर चर्चा क्यों गर्म है और इसका आपके जीवन पर क्या असर हो सकता है,

By Sandeep Chourey

Publish Date: Mon, 19 Jun 2023 12:49 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 12:20 PM (IST)

काम की खबर: समान नागरिक संहिता लागू हुई तो जीवन में आएंगे कई बदलाव, जानें आप पर क्या होगा असर
समान नागरिक संहिता को लेकर देश में भले ही विवाद की स्थिति हो, लेकिन इस मामले में गोवा देश के लिए मिसाल बना हुआ है।

HighLights

  1. देश में यदि समान नागरिक संहिता लागू होती है तो सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को होगा।
  2. महिलाओं को समान हक मिलने से उनकी स्थिति में सुधार होगा।
  3. अनुच्छेद-44 के अलावा संविधान की प्रस्तावना में भी ‘धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य’ का जिक्र किया गया है।

Frequent civil code। भाजपा ने समय-समय पर चुनावी घोषणा पत्रों में समान नागरिक संहिता का जिक्र किया है। आज उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता बिल पेश कर दिया गया है। विपक्ष के तीखे विरोध के बीच आज ही उत्तराखंड विधानसभा में Frequent Civil Code बिल पर चर्चा होगी। आखिर देश में Frequent Civil Code को लेकर चर्चा क्यों गर्म है और इसका आपके जीवन पर क्या असर हो सकता है, इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय –

समान नागरिक संहिता क्या है

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि समान नागरिक संहिता का मतलब है कि देश में सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून व्यवस्था। भारत जैसे विविधता वाले देश में सभी नागरिकों को अपने-अपने धर्मों के हिसाब से जीने की आजादी है। समान नागरिक संहिता लागू होने जाने के बाद एक समान कानून के साथ ही सभी धार्मिक समुदायों के लिए विवाह, तलाक, विरासत, गोद लेने के नियम भी एक समान हो जाएंगे। फिलहाल देश में हिंदुओं, मुस्लिमों के लिए अलग-अलग कानून व्यवस्था है।

संविधान में अनुच्छेद-44 में जिक्र

संविधान निर्माताओं ने संविधान में अनुच्छेद 44 में भारत में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून का प्रावधान लागू करने की बात कही गई है। अनुच्छेद-44 के अलावा संविधान की प्रस्तावना में भी ‘धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य’ का जिक्र किया गया है।

ऐसा रहा है कॉमन सिविल कोड का इतिहास

कॉमन सिविल कोड को लेकर 1835 में ब्रिटिश सरकार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अपराधों, सबूतों और कॉन्ट्रैक्ट जैसे मुद्दों पर समान कानून व्यवस्था लागू की जानी चाहिए। वहीं इसी रिपोर्ट में हिंदू-मुसलमानों के धार्मिक कानूनों से छेड़छाड़ की बात नहीं की गई है। इसके बाद 1941 में हिंदू कानून पर संहिता बनाने के लिए बीएन राव की समिति भी बनाई गई और और हिंदुओं, जैनियों व सिखों के उत्तराधिकार मामलों में कई सुधार किए गए।

देश में समान नागरिक कानून को लेकर चुनौतियां

भारत में एक कहावत प्रचलित है कि ‘कोस कोस पर बदले पानी, चार कोस पर वाणी’। दरअसल भारत में विविधता से भरे समाज व धर्म अलग-अलग रीति रिवाज के कारण एक समान कानून व्यवस्था पर आम सहमति बनना काफी चुनौतीपूर्ण है। उत्तर भारत के हिंदुओं के रीति-रिवाज दक्षिण भारत के हिंदुओं से बहुत अलग हैं। वहीं उत्तर-पूर्व भारत में भी स्थानीय रीति-रिवाजों को मान्यता दी जाती है। मुसलमानों के पर्सनल लॉ बोर्ड और ईसाइयों के भी अपने पर्सनल लॉ हैं। मुस्लिम समुदाय में पुरुषों को कई शादी करने की इजाजत है, वहीं हिंदू अधिनियम में इस पर पाबंदी है। ऐसे में समान नागरिक संहिता लागू हो जाती है तो देश में सभी लोगों के लिए एक समान कानून व्यवस्था लागू हो जाएगी।

समान नागरिक संहिता: गोवा क्यों बना मिसाल

समान नागरिक संहिता को लेकर देश में भले ही विवाद की स्थिति हो, लेकिन इस मामले में गोवा देश के लिए मिसाल बना हुआ है। गोवा में साल साल 1965 से ही समान नागरिक कानून लागू है। गोवा में उत्तराधिकार, दहेज और विवाह के संबंध में हिन्दू, मुस्लिम और क्रिश्चियन सभी अन्य धर्मों के लिए पूरे राज्य में एक ही कानून लागू है। वहीं गोवा में यदि कोई मुस्लिम अपनी शादी का पंजीयन कराता है तो उसे बहुविवाह करने की अनुमति नहीं है। गोवा में जन्मा कोई भी व्यक्ति एक से ज्यादा विवाह नहीं कर सकता है। यही कारण है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समान नागरिक संहिता का विरोध कर रहा है। यदि देशभर में Frequent Civil Code लागू हो जाता है तो मुसलमानों को 3 शादियां करने का अधिकार नहीं रहेगा।

समान नागरिक संहिता लागू होने पर आप पर असर

– देश में यदि समान नागरिक संहिता लागू होती है तो सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को होगा। महिलाओं को समान हक मिलने से उनकी स्थिति में सुधार होगा।

– महिलाओं के साथ लैंगिक भेदभाव खत्म होगा और विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और संरक्षण से संबंधित मामलों में समान अधिकार प्राप्त होगा।

– समान नागरिक संहिता कानून लागू होने से देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून व्यवस्था रहेगी। यह कानून में भेदभाव या असंगति के जोखिम को कम करेगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Sandeep Reddy Vanga Household Response On Animal Film | Bollywood Information | डायरेक्टर संदीप ने 7 साल के बेटे को दिखाई ‘एनिमल’: बोले- उसे पसंद आया एक एक्शन सीन; वाइफ को ज्यादा लगा खून-खराबा

38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर संदीप रेड्‌डी वांगा इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में हैं। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने अपने 7 साल के बेटे को एनिमल का एडिटेड वर्जन दिखाया था। इंटरव्यू में संदीप ने यह भी बताया कि उनकी फिल्मों को लेकर वाइफ कैसे रिएक्ट करती हैं।

वांगा ने कहा कि उनकी वाइफ को इस फिल्म को देखकर मिसोजिनी वाली फीलिंग नहीं आई।

वांगा ने कहा कि उनकी वाइफ को इस फिल्म को देखकर मिसोजिनी वाली फीलिंग नहीं आई।

बेटे को गोवा में दिखाई थी फिल्म: संदीप
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में संदीप ने कहा, ‘मेरे बेट को हिट और सुपरहिट का कॉन्सेप्ट नहीं पता पर हां उसको पता है कि एनिमल करके कोई फिल्म है जो पापा ने बनाई हैं। हमने न्यू ईयर के टाइम पर गोवा में उसको यह फिल्म दिखाई। हमने हार्ड डिस्क में ‘ए’ रेटेड सीन डिलीट करके उसको फिल्म दिखाई। हमने वो सब सीन डिलीट कर दिए जो उसको नहीं दिखाने चाहिए थे।’

संदीप ने आगे बताया कि फिल्म में उनके बेटे का एक फेवरेट सीन भी है। डायरेक्टर ने कहा, ‘उसको पूरी फिल्म में वो अंडरवेयर एक्शन सीन बहुत फनी लगा।’

रिलीज होने के बाद इस फिल्म और वांगा को खूब क्रिटिसाइज किया गया पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।

रिलीज होने के बाद इस फिल्म और वांगा को खूब क्रिटिसाइज किया गया पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।

‘एनिमल देखकर वाइफ को नहीं आई मिसोजिनी वाली फीलिंग’
संदीप ने आगे कहा, ‘मेरी फिल्मों पर वाइफ भी रिएक्ट करती हैं। कई बार हमारे आइडियोलॉजिकल बैटल्स भी होते हैं और मुझे उनसे अच्छे फीडबैक भी मिलते हैं। हां, एनिमल को लेकर उन्हें लगा कि फिल्म में काफी ज्यादा खून-खराबा है पर उन्हें कहीं कोई मिसोजिनी वाली फीलिंग नहीं आई।’

एनिमल में बॉबी देओल ने रणबीर कपूर के विलेन का रोल प्ले किया था।

एनिमल में बॉबी देओल ने रणबीर कपूर के विलेन का रोल प्ले किया था।

बुरी तरह क्रिटिसाइज होने के बावजूद भी फिल्म ‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है जहां इसने इंडियन फिल्मों के व्यूअरशिप के मामले में रिकॉर्ड बनाया है।

एनिमल और संदीप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

संदीप रेड्डी वांगा के बयान पर किरण राव का रिएक्शन:मैंने कभी उनकी फिल्मों का जिक्र नहीं किया, उन्हें आमिर से डायरेक्ट बात करनी चाहिए

संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू में एनिमल की आलोचना करने पर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के ऊपर बयान दिया था। संदीप का पूरी खबर यहां पढ़ें…

संदीप बोले- ढाई साल में एक बार लंच करने निकला:मेहनत से फिल्म ‘एनिमल’ बनाई, लेकिन विरोध सहना पड़ा, बाहरी की सफलता देखी नहीं गई

एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है। संदीप ने कहा कि लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि एक साउथ का डायरेक्टर यहां पूरी खबर यहां पढ़ें…

बीजापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार, IED ब्‍लास्‍ट और फायरिंग में थे शामिल

Bijapur Naxalite Information: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्‍सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आइईडी ब्लास्ट और फायरिंग की घटना में शामिल नक्‍सली सहित तीन नक्‍सलियों को पकड़ा है।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 11:52 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 12:30 PM (IST)

बीजापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार, IED ब्‍लास्‍ट और फायरिंग में थे शामिल

बीजापुर। Bijapur Naxalite Information: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्‍सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आइईडी ब्लास्ट और फायरिंग की घटना में शामिल नक्‍सली सहित तीन नक्‍सलियों को पकड़ा है। पुलिस की ओर से पकड़े गए नक्‍सलियों में से एक पर 1 लाख और अन्‍य दो पर 10-10 हजार का इनाम घोषित है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार इनामी नक्‍सली की पहचान लच्छु हेमला के रूप में की गई है। डीआरजी एवं केंद्रीय सुरक्षा बल की 85वीं वाहिनी की संयुक्त्त टीम ने एक लाख के इनामी नक्‍सली को चार फरवरी को मेटापाल से पकड़ा है। नक्‍सली मेटापाल के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। लच्छु हेमला नक्‍सली संगठन आरपीसी सीएनएम का अध्यक्ष है। पुलिस ने नक्‍सली के विरूद्ध गंगालूर थाना में कार्रवाई के बाद बीजापुर कोर्ट पेश किया।

बीजापुर के फरसेगढ़ थाना में दो मिलिशिया सदस्‍य गिरफ्तार

इधर, बीजापुर के फरसेगढ़ थाना में पुलिस ने दो नक्‍सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि फरसेगढ़ थाना की पुलिस और सीएएफ की संयुक्त टीम ने नक्‍सल विरोधी अभियान के तहत एड़सगुंडी, आलवाड़ा की ओर निकले थे। अभियान के दौरान आलवाड़ा से दो नक्‍सलियों को पकड़ा गया‌। दोनों नक्‍सली मिलिशिया सदस्य हैं। पकड़े गए दोनों नक्‍सलियों ने अपना नाम चमरू ऊर्फ सोमारू उरसा, सन्नू कुहरामी ऊर्फ सन्नू माड़वी बताया है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये नक्‍सली 2017 में आलवाड़ा के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग और 29 जुलाई 20 को गुमनेर की पहाड़ी में पुलिस पार्टी पर आइईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे। पकड़े गए नक्‍सलियों के खिलाफ थाना फरसेगढ़ में 2-2 स्थाई वारंट लंबित है। दो नक्‍सलियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2007 में दिल्‍ली की भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने दिल्‍ली में अलग-अलग संस्‍थानाें में दो वर्ष सेवा दी। इसके बाद मैंने हिंदुस्‍तान न्‍यूजपेपर मे