Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के तीखे प्रहारों से तिलमिलाई कांग्रेस, पढ़िए राहुल गांधी, खरगे की प्रतिक्रिया

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के तीखे प्रहारों से तिलमिलाई कांग्रेस, पढ़िए राहुल गांधी, खरगे की प्रतिक्रिया

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने कांग्रेस के परिवारवाद पर सबसे बड़ा हमला किया और कहा, अब दुकान बंद होने की आई नौबत

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 07:37 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 07:37 AM (IST)

राहुल ने कहा,ओबीसी हों, दलित हों या आदिवासी, बिना गिनती के उन्हें आर्थिक और सामाजिक न्याय नहीं दिलाया जा सकता।

HighLights

  1. कांग्रेस का पलटवार- भाजपा 370 सीटें जीतने में विफल रही तो क्या मोदी शपथ नहीं लेंगे
  2. राहुल बोले – ओबीसी हों, दलित हों या आदिवासी, बिना गिनती के सामाजिक न्याय नहीं दिलाया जा सकता
  3. खरगे ने पूछा, आपकी पार्टी के कितने लोगों ने देश की आजादी, एकता और अखंडता के लिए दी है जान

एजेंसी, नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस पर करारे प्रहार किए। इसके बाद से कांग्रेस नेता तिलमिलाए हुए हैं। पढ़िए रिएक्शन्स

आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने के पीएम नरेंद्र मोदी के दावे पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है। उसने पूछा है कि यदि भाजपा को दावे से कम सीटें मिलीं तो क्या वह शपथ लेने से इन्कार कर देंगे। कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर किए गए हमलों के लिए भी पीएम मोदी की आलोचना की।

naidunia_image

पीएम मोदी पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री अक्सर कहते हैं कि देश में केवल दो जातियां हैं-अमीर और गरीब, लेकिन संसद में उन्होंने स्वयं को सबसे बड़ा ओबीसी बताया। कहा कि किसी को छोटा और किसी को बड़ा समझने की इस मानसिकता को बदलना जरूरी है। ओबीसी हों, दलित हों या आदिवासी, बिना गिनती के उन्हें आर्थिक और सामाजिक न्याय नहीं दिलाया जा सकता। पीएम मोदी लगातार इधर-उधर की बातें करते हैं। आखिर वह जाति आधारित गणना से क्यों डरते हैं। – राहुल गांधी, एक्स पोस्ट पर

कांग्रेस का नाम लिए बगैर नींद नहीं आती क्या: खरगे

पीएम को कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बिना नींद नहीं आती। उन्होंने परिवारवाद के बारे में बात की, हमारे नेताओं ने देश के लिए अपनी जान दी है। मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि आपकी पार्टी के कितने लोगों ने देश की आजादी, एकता और अखंडता के लिए अपनी जान दी है। – मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस अध्यक्ष

वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, स्वयं को सबसे बड़ा ओबीसी बताकर पीएम मोदी ने केंद्र सरकार सहित सभी क्षेत्रों में ओबीसी के पूर्ण रूप से कम प्रतिनिधित्व की कड़वी सच्चाई को खारिज करने के अलावा कुछ नहीं किया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन