Harda Blast: विस्‍फोट से घायल लोगों को हरदा से भोपाल के हमीद‍ि‍या और एम्‍स अस्‍पताल में लाया गया

Harda Blast: विस्‍फोट से घायल लोगों को हरदा से भोपाल के हमीद‍ि‍या और एम्‍स अस्‍पताल में लाया गया

harda blast :आसपास के जिलों से भी चिकित्सकीय दल, एंबुलेंस समेत राहत व बचाव दलों को मौके पर भेजा गया है।

By Lalit Katariya

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 04:34 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 05:14 PM (IST)

harda blast : नवदुनिया प्रतिनिधि, हरदा। मगरधा रोड किनारे बनी एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह हुए विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। इसमें एक दर्जन से अध‍िक लोग मारे गए। वहीं कई घायलों को भोपाल लगा गया है। भोपाल के हमीदिया अस्‍पताल में घायलों को भर्ती क‍िया गया है। आसपास के जिलों से भी चिकित्सकीय दल, एंबुलेंस समेत राहत व बचाव दलों को मौके पर भेजा गया है। हरदा से भोपाल तक कार‍िडोर बनाया गया था। हरदा से लगातार एम्‍बुलेंस से मरीजों को भोपाल लाया जा रहा है। उनके साथ पर‍िजन भी आए है। सभी परेशान है।

naidunia_image

हमी‍दि‍या अस्‍पताल में घायलों को लाया गया।

naidunia_image

नर्मदापुरम रोड आरआरएल के सामने लगी पुलिस व्यवस्था

  • ABOUT THE AUTHOR

    मैं पत्रकारिता से प‍िछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्‍ट्रीय हिंदी मेल दैन‍िक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र