Acharya Pramod Krishnam: इंडी गठबंधन पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा हमला, बोले- नीतीश ने पटना में अंतिम संस्कार कर दिया

Acharya Pramod Krishnam: इंडी गठबंधन पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा हमला, बोले- नीतीश ने पटना में अंतिम संस्कार कर दिया

Acharya Pramod Krishnam: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मुझे लगता है इंडी गठबंधन जैसी कोई चीज नहीं है। गठबंधन का जैसे ही जनम हुआ वैसे ही बहुत बीमारियों से ग्रस्त हो गया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 04:24 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 04:24 PM (IST)

आचार्य प्रमोद कृष्णम (फाइल फोटो)

एएनआई, लखनऊ। INDIA Alliance, Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इंडी गठबंधन पर तीखा हमला किया है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है इंडी गठबंधन जैसी कोई चीज नहीं है। गठबंधन का जैसे ही जनम हुआ वैसे ही बहुत बीमारियों से ग्रस्त हो गया। आईसीयू में चला गया। फिर वेंटिलेटर पर आ गया। उन्होंने कहा, ‘इसका पटना में नीतीश कुमार ने अंतिम संस्कार कर दिया।’

सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

इससे पहले कांग्रेस नेता कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात पर उन्होंने कहा, आज (मंगलवार) में सीएम आदित्यनाथ से मिला। उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण दिया है। मुझे विश्वास है कि वे उसमें जरूर आएंगे।

#WATCH | Lucknow | On INDIA Alliance, Congress chief Acharya Pramod Krishnam says, “I feel there isn’t a such factor as INDIA Alliance. When INDIA Alliance was created, it instantly contracted plenty of illnesses proper after its start. Then it went to the ICU and ventilator.… pic.twitter.com/OYGD9lXTPd

— ANI (@ANI) February 6, 2024

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन