बीजापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार, IED ब्‍लास्‍ट और फायरिंग में थे शामिल

बीजापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार, IED ब्‍लास्‍ट और फायरिंग में थे शामिल

Bijapur Naxalite Information: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्‍सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आइईडी ब्लास्ट और फायरिंग की घटना में शामिल नक्‍सली सहित तीन नक्‍सलियों को पकड़ा है।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 11:52 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 12:30 PM (IST)

बीजापुर। Bijapur Naxalite Information: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्‍सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आइईडी ब्लास्ट और फायरिंग की घटना में शामिल नक्‍सली सहित तीन नक्‍सलियों को पकड़ा है। पुलिस की ओर से पकड़े गए नक्‍सलियों में से एक पर 1 लाख और अन्‍य दो पर 10-10 हजार का इनाम घोषित है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार इनामी नक्‍सली की पहचान लच्छु हेमला के रूप में की गई है। डीआरजी एवं केंद्रीय सुरक्षा बल की 85वीं वाहिनी की संयुक्त्त टीम ने एक लाख के इनामी नक्‍सली को चार फरवरी को मेटापाल से पकड़ा है। नक्‍सली मेटापाल के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। लच्छु हेमला नक्‍सली संगठन आरपीसी सीएनएम का अध्यक्ष है। पुलिस ने नक्‍सली के विरूद्ध गंगालूर थाना में कार्रवाई के बाद बीजापुर कोर्ट पेश किया।

बीजापुर के फरसेगढ़ थाना में दो मिलिशिया सदस्‍य गिरफ्तार

इधर, बीजापुर के फरसेगढ़ थाना में पुलिस ने दो नक्‍सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि फरसेगढ़ थाना की पुलिस और सीएएफ की संयुक्त टीम ने नक्‍सल विरोधी अभियान के तहत एड़सगुंडी, आलवाड़ा की ओर निकले थे। अभियान के दौरान आलवाड़ा से दो नक्‍सलियों को पकड़ा गया‌। दोनों नक्‍सली मिलिशिया सदस्य हैं। पकड़े गए दोनों नक्‍सलियों ने अपना नाम चमरू ऊर्फ सोमारू उरसा, सन्नू कुहरामी ऊर्फ सन्नू माड़वी बताया है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये नक्‍सली 2017 में आलवाड़ा के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग और 29 जुलाई 20 को गुमनेर की पहाड़ी में पुलिस पार्टी पर आइईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे। पकड़े गए नक्‍सलियों के खिलाफ थाना फरसेगढ़ में 2-2 स्थाई वारंट लंबित है। दो नक्‍सलियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2007 में दिल्‍ली की भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने दिल्‍ली में अलग-अलग संस्‍थानाें में दो वर्ष सेवा दी। इसके बाद मैंने हिंदुस्‍तान न्‍यूजपेपर मे

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन