Jashpur Information:साहब,हम भी कोरवा हैं,लेकिन दिहाड़ी के नाम पर हम सालों से भटक रहें

साहब,हम भी कोरवा है। हम सब पढ़े लिखे हैं। लेकिन पहाड़ी कोरवा का जाति प्रमाण पत्र ना मिलने के कारण हमें सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही है। अपनी समस्या को लेकर हम राजधानी रायपुर से लेकर जशपुर तक कई बार गुहार लगा चुके हैं।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 08:15 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 08:15 PM (IST)

Jashpur News:साहब,हम भी कोरवा हैं,लेकिन दिहाड़ी के नाम पर हम सालों से भटक रहें

जशपुरनगर । साहब,हम भी कोरवा है। हम सब पढ़े लिखे हैं। लेकिन पहाड़ी कोरवा का जाति प्रमाण पत्र ना मिलने के कारण हमें सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही है। अपनी समस्या को लेकर हम राजधानी रायपुर से लेकर जशपुर तक कई बार गुहार लगा चुके हैं।

लेकिन हमारी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। विशेष संरक्षित जनजाति के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित विशेष योजनाओं का लाभ ना मिलने से परेशान सैकड़ों पहाड़ी कोरवा एकजुट होकर सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे। इनका आरोप था कि पहाड़ी कोरवा का जाति प्रमाण पत्र न बनने से उन्हें सरकारी नौकरियों में पहाड़ी कोरवाओं की भांति प्राथमिकता नहीं मिल पा रही है।

जिले के मनोरा ब्लाक के गिद्वा से आए कोरवा युवक जगमल राम का कहना था कि पहाड़ी और दिहाडी कोरवा के नाम पर प्रशासनिक भेदभाव किया जा रहा है। जबकि मूल रूप से दोनों एक ही है। पहाड़ी और दिहाड़ी कोरवा के बीच पीढ़ियों से सामाजिक संबंध है। शादी ब्याह हो या धार्मिक व सामाजिक रस्मों में दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है। जगमल का कहना है कि पहाड़ी और दिहाड़ी कोरवा को लेकर गड़बड़ी की शुरूआत सन 2000 में एक निजी संस्था के माध्यम से कराए गए सर्वे से शुरू हुआ। इस सर्वे में मैदानी क्षेत्र में निवास करने वाले कोरवाओं का नाम शामिल नहीं किया गया। जिससे यह स्थिति निर्मित हुई है। वहीं मनोरा ब्लाक के बुचुकछार निवासी शत्रुघन राम का कहना था कि उनके वंशावली में पूर्वजों के नाम के साथ पहाड़ी कोरवा जुड़ा हुआ है।

लेकिन सरकारी अफसर युवा पीढ़ी को पहाड़ी कोरवा मानने के लिए तैयार नहीं है। जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों में उन्हें दिहाड़ी कोरवा बताकर वापस कर दिया जाता है। आक्रोशित युवाओं का कहना था कि एक ओर जहां सरकार पहाड़ी कोरवाओं को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति दे रही हैं,वहीं,उनका शिक्षा स्तर अच्छा होने के बाद विशेष संरक्षित जनजाति वर्ग के युवाओं को मिलने वाला लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। इस कारण शिक्षा से उनका मोह भंग होता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पहाड़ी कोरवा जिले के बगीचा,मनोरा,जशपुर और दुलदुला ब्लाक में बहुतायत से रहते हैं।

इनकी कम संख्या को देखते हुए केन्द्र सरकार ने इन्हें विशेष संरक्षित जनजाति का दर्जा दिया हुआ है। पहाड़ी कोरवाओं का मूल काम शिकार करना है। तीर धनुष इनकी विशेष पहचान होती है। पूर्व में यह जनजाति घने जंगलों के बीच रहा करती थी। इस कारण ये जनजाति आर्थिक,सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ते गए। इन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए पहाड़ी कोरवा और बिरहोर विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है। इस प्राधिकरण का मुख्यालय जशपुर में बनाया गया है। यह प्राधिकरण फिलहाल आदिवासी विकास विभाग के अधीन काम कर रहा है।

वर्जन

केंद्र सरकार ने 1950 में पहाड़ी और दिहाड़ी कोरवा का चिन्हांकन किया था। इसके आधार पर ही विशेष संरक्षित पहाड़ी कोरवाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ और सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जा रही है। ताकि,उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके।

पीसी लहरे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग,जशपुर

0-0

Esha Deol separates from husband Bharat Takhtani, seperated for youths effectively being | ईशा देओल पति भरत तख्तानी से अलग हुईं: शादी के 12 साल बाद लिया डिवोर्स, कपल ने जॉइन्ट स्टेटमेंट में अलग होने की बात कही

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तलाक की अफवाहों के बीच ईशा देओल और भरत तख्तानी ने कंफर्म कर दिया है कि दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। दिल्ली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने एक जॉइन्ट स्टेटमेंट जारी किया है।

स्टेटमेंट में लिखा- हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि अब हम साथ नहीं हैं, लेकिन हमारे लिए हमारे दोनों बच्चों का भविष्य सबसे अहम है और हमेशा रहेगा। उम्मीद करते हैं कि आप लोग हमारी प्राइवसी की रिस्पेक्ट करें।

ईशा देओल ने 29 जून, 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की।

ईशा देओल ने 29 जून, 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की।

ईशा पार्टीज और फंक्शंस में मां के साथ नजर आती हैं
ईशा देओल और भरत तख्तानी के अलग होने की खबरें पिछले कुछ समय से सुर्खियों में थीं। दरअसल ईशा देओल अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पति के साथ फोटोज पोस्ट किया करती थीं। लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया था। ऐसे में लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि शायद कपल के बीच सब ठीक नहीं है।

यहां तक कि ज्यादातर पार्टीज और फंक्शंस में भी वे अपनी मां हेमा मालिनी के साथ नजर आने लगी थीं। हेमा मालिनी के जन्मदिन के अवसर पर जहां पूरा परिवार मौजूद था, वहीं भरत तख्तानी शामिल नहीं हुए थे।

ईशा देओल मां हेमा मालिनी के साथ।

ईशा देओल मां हेमा मालिनी के साथ।

ईशा के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने भी लोगों का ध्यान खींचा
ईशा देओल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी डेब्यू फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ की एक वीडियो क्लिप शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन लिखा- कभी कभी आपको चीजों को बस छोड़ देना होता है और अपने दिल की धड़कन पर डांस करना होता है। ईशा ने आगे लिखा- मेरी पहली फिल्म का थ्रोबैक जब मैं 18 साल की थी। ये मेरी पहली फिल्म थी और इसलिए हमेशा खास रहेगी।

ईशा देओल के इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया था।

ईशा देओल के इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया था।

ईशा और भरत ने साल 2012 में शादी की
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 29 जून 2012 को मुंबई में शादी की। दोनों मुंबई के जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर में शादी के बंधन में बंधे थे। ईशा और भरत बचपन के दोस्त थे। शुरुआत से ही भरत को ईशा पसंद थीं और उनको ईशा पर क्रश भी था। दोनों की ये दोस्ती वक्त के साथ प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था।

ईशा ने शादी के पांच सालों बाद 2017 में बेटी राध्या को जन्म दिया। वहीं साल 2019 में ईशा ने अपनी दूसरी बेटी मिराया को जन्म दिया।

ईशा देओल अपनी दोनों बेटियों- राध्या और मिराया के साथ।

ईशा देओल अपनी दोनों बेटियों- राध्या और मिराया के साथ।

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के बाकी तहखानों की ASI सर्वे की मांग, कोर्ट 15 फरवरी को करेगा सुनवाई

Gyanvapi Case: अदालत 15 फरवरी को याचिकाकर्ता राखी सिंह की याचिका पर सुनवाई करेगा। जिसने ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में स्थित शेष तहखानों को खोलने की मांग की है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 05:44 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 05:44 PM (IST)

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के बाकी तहखानों की ASI सर्वे की मांग, कोर्ट 15 फरवरी को करेगा सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर। (फोटो- एएनआई)

एएनआई, नई दिल्ली। Gyanvapi Case: वाराणसी की एक अदालत 15 फरवरी को याचिकाकर्ता राखी सिंह की याचिका पर सुनवाई करेगा। जिसने ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में स्थित शेष तहखानों को खोलने की मांग की है। कुछ दिनों पहले ही वाराणसी की जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष को व्यास जी का तहखाना में पूजा-पाठ करने की अनुमति दी है, जो ज्ञानवापी परिसर के 8 तहखानों में से एक है। जिला प्रशासन को तहखाने के अंदर पूजा के लिए अपेक्षित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

1 फरवरी को पूजा शुरू हुई

कोर्ट के आदेश के बाद 1 फरवरी को व्यास का तहखाना के अंदर पूजा शुरू हुई। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने देर रात तहखाने को खोल दिया। ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में डीएम एस राजलिंगम और कमिश्नर अशोक मुथा मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि वे अदालत के आदेश का पालन कर रहे हैं।

हर किसी को पूजा करने का अधिकार

हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, ‘कोर्ट ने पूजा की अनुमति दे दी है। जिला प्रशासन को इस संबंध में अपेक्षित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। प्रशासन 7 दिनों के अंदर पूजा की व्यवस्था करेगा। हर किसी को पूजा करने का अधिकार होगा।’

वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा कि व्यास का तेहखाना में पूजा का अधिकार दिया गया है। इस संबंध में याचिका व्यास के वंशज शैलेंद्र कुमार की ओर से दायर की गई थी। इधर, मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि अदालत ने अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Varun Kumar: दो दिन पहले पंजाब पुलिस में DSP बने हॉकी खिलाड़ी पर FIR, युवती ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया

Hockey Defender Varun Kumar: बेंगलुरु पुलिस ने भारतीय हॉकी डिफेंडर वरुण कुमार के खिलाफ POCSO के तहत एक युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 06:13 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 06:13 PM (IST)

Varun Kumar: दो दिन पहले पंजाब पुलिस में DSP बने हॉकी खिलाड़ी पर FIR, युवती ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया
Indian Hockey Defender Varun Kumar

खेल डेस्क, बेंगलुरु। Indian Hockey Defender Varun Kumar: बेंगलुरु पुलिस ने भारतीय हॉकी डिफेंडर वरुण कुमार के खिलाफ POCSO के तहत एक युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है, जब वह नाबालिग थी। 22 वर्षीय महिला ने 2018 में इंस्टाग्राम पर हॉकी खिलाड़ी से मिलने के बाद शादी के बहाने उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह 17 वर्ष की थी। तब वरुण ने उसके साथ कई मौकों पर बलात्कार किया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Harda Blast: विस्‍फोट से घायल लोगों को हरदा से भोपाल के हमीद‍ि‍या और एम्‍स अस्‍पताल में लाया गया

harda blast :आसपास के जिलों से भी चिकित्सकीय दल, एंबुलेंस समेत राहत व बचाव दलों को मौके पर भेजा गया है।

By Lalit Katariya

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 04:34 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 05:14 PM (IST)

Harda Blast: विस्‍फोट से घायल लोगों को हरदा से भोपाल के हमीद‍ि‍या और एम्‍स अस्‍पताल में लाया गया

harda blast : नवदुनिया प्रतिनिधि, हरदा। मगरधा रोड किनारे बनी एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह हुए विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। इसमें एक दर्जन से अध‍िक लोग मारे गए। वहीं कई घायलों को भोपाल लगा गया है। भोपाल के हमीदिया अस्‍पताल में घायलों को भर्ती क‍िया गया है। आसपास के जिलों से भी चिकित्सकीय दल, एंबुलेंस समेत राहत व बचाव दलों को मौके पर भेजा गया है। हरदा से भोपाल तक कार‍िडोर बनाया गया था। हरदा से लगातार एम्‍बुलेंस से मरीजों को भोपाल लाया जा रहा है। उनके साथ पर‍िजन भी आए है। सभी परेशान है।

naidunia_image

हमी‍दि‍या अस्‍पताल में घायलों को लाया गया।

naidunia_image

नर्मदापुरम रोड आरआरएल के सामने लगी पुलिस व्यवस्था

  • ABOUT THE AUTHOR

    मैं पत्रकारिता से प‍िछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्‍ट्रीय हिंदी मेल दैन‍िक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र

Viksit Bharat, Viksit Goa 2047: पीएम मोदी ने गोवा को दी बड़ी सौगात, 1330 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन किया, वीडियो

Viksit Bharat, Viksit Goa 2047: पीएम मोदी ने कहा कि गोवा सुंदर समुद्र तटों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। गोवा ने कई महान संतों, कलाकारों और विद्वानों को जन्म दिया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 03:50 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 03:57 PM (IST)

Viksit Bharat, Viksit Goa 2047: पीएम मोदी ने गोवा को दी बड़ी सौगात, 1330 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन किया, वीडियो
पीएम मोदी ने गोवा में 1330 करोड़ योजनाओं का उद्घाटन किया।

HighLights

  1. पीएम मोदी ने 1330 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
  2. गोवा के लोग देशसेवा के लिए कुछ बाकी नहीं छोड़ते- पीएम नरेंद्र मोदी।
  3. कुछ पार्टियां झूठ और डर फैलाने की राजनीति कर रही हैं- पीएम मोदी।

एएनआई, पणजी। Viksit Bharat, Viksit Goa 2047: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोवा के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 के तहत 1330 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा सुंदर समुद्र तटों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। गोवा ने कई महान संतों, कलाकारों और विद्वानों को जन्म दिया है।

कुछ दल झूठ फैलने की राजनीति कर रहे

उन्होंने कहा, ‘यहां अलग-अलग समाज और धर्म को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं। गोवा के लोग जब बीजेपी सरकार को चुनते हैं, तो इसका संदेश पूरा देश को जाता है। देश में कुछ राजनीतिक पार्टियों ने डर, झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन गोवा की जनता ने ऐसे दलों को करारा जवाब दिया है।’

#WATCH | Margao, South Goa | Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the inspiration stone of tasks value over Rs 1330 crores within the public programme – ‘Viksit Bharat, Viksit Goa 2047’ pic.twitter.com/0lYz6EEFO4

— ANI (@ANI) February 6, 2024

सैचुरेशन ही धर्मनिरपेक्षता है

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में कई योजनाओं में गोवा का 100 प्रतिशत सैचुरेशन प्राप्त कर चुका है। जब सैचुरेशन होता है तो भेदभाव खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘जब सैचुरेशन होती है तो लोगों को अपना हक पाने के लिए रिश्वत नहीं देनी होती है। इसलिए सैचुरेशन ही धर्मनिरपेक्षता है। यह वास्तविक सामाजिक न्याय है।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

jackky bhagnani rakul preet singh noticed earlier than marriage | सेलेब्स स्पॉटेड: शादी से पहले दिखे जैकी भगनानी और रकुल प्रीत, कृति-शाहिद ने किया फिल्म का प्रमोशन, जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आईं

35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह आज यानी 6 फरवरी को मुकेश छाबड़ा के ऑफिस में नजर आए। मुकेश छाबड़ा बॉलीवुड के फेमस कास्टिंग डायरेक्टर हैं। लॉन्ग टाइम कपल जैकी भगनानी और रकुल प्रीत 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं। इस शादी में कपल के चंद करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत पिछले 2 सालों से रिलेशनशिप में हैं।

रकुल ने 2022 में अपने बर्थडे पर जैकी के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। बता दें, कपल पहले मिडल ईस्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की वेड इन इंडिया अपील के बाद दोनों अब भारत में रहकर ही शादी करेंगे।

शाहिद कपूर और कृति सेनन मुंबई के मैडॉक फिल्म्स स्टूडियो के बाहर नजर आए। दरअसल, शाहिद और कृति इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में कृति रोबोट की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म लव स्टोरी और कॉमेडी पर बेस्ड होगी। फिल्म में रोबोट-साइंटिस्ट के बीच प्यार दिखाया जाएगा।

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। जैकलीन ने एयरपोर्ट लुक के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट चुना। लंबे समय बाद एक्ट्रेस नजर आई हैं। दरअसल, इन दिनों जैकलीन फिल्मों और कई इवेंट्स से दूरी बनाई हुई हैं।

माधुरी दीक्षित रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के सेट पर नजर आईं। डिजाइनर आउटफिट पहने एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने पोज दिया। फिल्म सिटी में शूट के दौरान एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी स्पॉट हुईं।

फिल्म ‘twelfth फेल’ फेम एक्ट्रेस मेधा शंकर भी जीन्स और क्रॉप टॉप लुक में नजर आईं। फिल्म में मेधा, विक्रांत मैसी के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं। फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया।

T20 World Cup के बाद भारत का जिम्बाब्वे का दौरा, 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी दोनों टीमें

India Tour Zimbabwe 2024: टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 04:53 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 04:53 PM (IST)

T20 World Cup के बाद भारत का जिम्बाब्वे का दौरा, 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी दोनों टीमें
India Tour Zimbabwe 2024

खेल डेस्क, नई दिल्ली। India Tour Zimbabwe 2024: टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। मंगलवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट और बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी। यह श्रृंखला 6 से 14 जुलाई के बीच हरारे में खेली जाएगी। बता दें टी20 विश्व कप 1 से 29 जून के बीच होगा।

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने बयान में कहा कि सीरीज का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। साथ ही दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। जेडसी के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, हम जुलाई में टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की मेजबानी करने के लिए रोमांचित हैं। इस साल घरेलू मैदान पर हमारा सबसे बड़े इंटरनेशनल आकर्षण होगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Acharya Pramod Krishnam: इंडी गठबंधन पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा हमला, बोले- नीतीश ने पटना में अंतिम संस्कार कर दिया

Acharya Pramod Krishnam: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मुझे लगता है इंडी गठबंधन जैसी कोई चीज नहीं है। गठबंधन का जैसे ही जनम हुआ वैसे ही बहुत बीमारियों से ग्रस्त हो गया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 04:24 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 04:24 PM (IST)

Acharya Pramod Krishnam: इंडी गठबंधन पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा हमला, बोले- नीतीश ने पटना में अंतिम संस्कार कर दिया
आचार्य प्रमोद कृष्णम (फाइल फोटो)

एएनआई, लखनऊ। INDIA Alliance, Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इंडी गठबंधन पर तीखा हमला किया है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है इंडी गठबंधन जैसी कोई चीज नहीं है। गठबंधन का जैसे ही जनम हुआ वैसे ही बहुत बीमारियों से ग्रस्त हो गया। आईसीयू में चला गया। फिर वेंटिलेटर पर आ गया। उन्होंने कहा, ‘इसका पटना में नीतीश कुमार ने अंतिम संस्कार कर दिया।’

सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

इससे पहले कांग्रेस नेता कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात पर उन्होंने कहा, आज (मंगलवार) में सीएम आदित्यनाथ से मिला। उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण दिया है। मुझे विश्वास है कि वे उसमें जरूर आएंगे।

#WATCH | Lucknow | On INDIA Alliance, Congress chief Acharya Pramod Krishnam says, “I feel there isn’t a such factor as INDIA Alliance. When INDIA Alliance was created, it instantly contracted plenty of illnesses proper after its start. Then it went to the ICU and ventilator.… pic.twitter.com/OYGD9lXTPd

— ANI (@ANI) February 6, 2024

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Alia Bhatt turns into government producer of sequence Poacher | सीरीज पोचर की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनीं आलिया भट्ट: 23 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी, दिल्ली क्राइम फेम रिची मेहता ने किया डायरेक्ट

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड की सबसे कामयाब एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट इन दिनों एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं। 2022 की ओटीटी फिल्म डार्लिंग्स से बतौर प्रोड्यूसर करियर शुरू करने के बाद अब आलिया भट्ट अपकमिंग सीरीज पोचर की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बन चुकी हैं। इस सीरीज को इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।

अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फिल्म से आलिया के जुड़ने की अनाउंसमेंट की है। फिल्म पोचर का पोस्टर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा गया है, सन्नाटे की गहराई में, जंगल की एक जानलेवा साजिश का पता चलता है और फिर पोचर (शिकारी) की तलाश शुरू हो जाती है। आलिया भट्ट सीरीज पोचर से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ चुकी हैं। एक नई अमेजन ऑरिजिनल क्राइम सीरीज, 23 फरवरी।

बता दें कि सीरीज पोचर 5 भाषाओं, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयाली में रिलीज होगी। इस सीरीज को दिल्ली क्राइम के डायरेक्टर रिची मेहता ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में रोशन मैथ्यू और निमिशा बिंदू अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

बतौर प्रोड्यूसर आलिया का तीसरा प्रोजेक्ट है पोचर

आलिया भट्ट ने साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डार्क कॉमेडी फिल्म डार्लिंग्स में लीड रोल निभाने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूस भी की थी। ये बतौर प्रोड्यूसर आलिया की पहली फिल्म थी। इसके बाद आलिया ने फिल्म जिगरा भी प्रोड्यूस की है, जो इसी साल रिलीज होने वाली है। फिल्म में आलिया ही लीड रोल में हैं। इसके बाद अब पहली बार आलिया ने सीरीज प्रोड्यूस की है, जो बतौर प्रोड्यूसर उनका तीसरा प्रोजेक्ट है।

बताते चलें कि आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 2- देव, जिगरा और संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर में बतौर लीड नजर आने वाली हैं।