पीएम मोदी अपने संबोधन में सरकार के 10 साल के काम काज का ब्यौरा दे रहे हैं। वह देश के सामने बता रहे हैं कि बीते 10 साल में भारत के आम जनमानस की जिंदगी में सुधार लाने के लिए सरकार की तरफ कितने प्रयास किए गए। पीएम मोदी बहुत ही मंझे हुए राजनीतिज्ञ हैं। वह इस मौके का फायदा उठाकर चुनावी एजेंडा भी सेट कर रहे हैं। वह विपक्ष के आरोपों का जवाब भी दे रहे हैं। उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखाई देगा। भाजपा अकेले 370 सीटें जीतेगी। वहीं एनडीए 400 पार सीटें जीतेगा।
पढ़ें पीएम मोदी का पूरा भाषण
पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज- पीएम मोदी
Throughout reply on the President’s tackle, PM Modi says, “I recognize the Opposition’s resolve to stay within the opposition for a very long time…The best way you sat right here (in govt) for a lot of a long time, the identical manner you resolve to take a seat there (in opposition)…The general public will definitely provide you with… pic.twitter.com/3yJJdHwnFE— ANI (@ANI) February 5, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि मैं लंबे समय तक विपक्ष में रहने के विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं। जिस तरह आप यहां (सरकार में) कई दशकों तक बैठे रहे, उसी तरह आप वहां (विपक्ष में) बैठने का संकल्प करते हैं। जनता जरूर आपको आशीर्वाद देगी।
कांग्रेस ने विपक्ष का हाल किया बुरा- पीएम मोदी
कांग्रेस को अच्छा विपक्ष बनने का अच्छा अवसर मिला था। उन्हें 10 साल का अवसर मिला था, लेकिन वह इसमें भी फेल हो गए। विपक्ष में कई तेजस्वी लोग हैं, लेकिन वह उनको दबाती है। उसको डर है कि अगर वह अच्छा दिखेंगे, तो किसी और की छवि दब सकती है।
विपक्ष छोड़ चुका है चुनाव लड़ने की हिम्मत- पीएम मोदी
#WATCH | PM Narendra Modi says, “I see that a lot of you (Opposition) have even misplaced the braveness to contest elections. Some seats had been modified final time too, I’ve heard that many individuals want to change their seats this time as nicely. I’ve additionally heard that many individuals now… pic.twitter.com/M6IDnozP3j
— ANI (@ANI) February 5, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि आपमें से कई लोग (विपक्ष) चुनाव लड़ने की हिम्मत भी खो चुके हैं। पिछली बार भी कुछ सीटें बदली थीं, मैंने सुना है कि कई लोग इस बार भी अपनी सीटें बदलने की सोच रहे हैं। यह भी सुना है कि कई लोग अब लोकसभा की बजाय राज्यसभा जाना चाहते हैं। वे स्थिति का आकलन कर अपनी राह तलाश रहे हैं।
कब तक समाज को बांटेगा विपक्ष- पीएम मोदी
#WATCH | As an Opposition MP raised the problem of there not being something for minorities in President’s Handle, PM Narendra Modi says, “Perhaps fishermen are usually not from the minority in your home, perhaps animal herders are usually not from the minority in your home, perhaps farmers are usually not… pic.twitter.com/3j46LE7ZRA
— ANI (@ANI) February 5, 2024
विपक्षी सांसद ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं होने का मुद्दा उठाया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हो सकता है कि आपके यहां मछुआरे अल्पसंख्यक नहीं हों, हो सकता है कि आपके यहां पशुपालक अल्पसंख्यक नहीं हों, हो सकता है कि किसान अल्पसंख्यक हों। आपके यहां महिलाएं अल्पसंख्यक नहीं हैं। आखिर आप लोगों को हो क्या गया है। कब तक विभाजन के बारे में सोचते रहोगे? कब तक समाज को बांटते रहोगे?
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला- पीएम मोदी
#WATCH | PM Modi assaults Congress, Rahul Gandhi, says, “Ek hello product baar-baar launch karne ke chakkar mein, Congress ki dukaan tala lagne ki naubat aa gayi hai…” pic.twitter.com/uGtG3kALQO
— ANI (@ANI) February 5, 2024
पीएम मोदी ने कांग्रेस राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान ताला लगाने की नौबत आ गई है।
भारत होगा तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति- पीएम मोदी
#WATCH | PM Narendra Modi says, “…On the premise of the expertise of 10 years of governance, taking a look at immediately’s robust economic system and the fast velocity with which India is progressing immediately, I can confidently say that in our third time period, India would be the third largest financial energy.… pic.twitter.com/LXeI6coE5P
— ANI (@ANI) February 5, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शासन के 10 साल के अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं कि भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और भारत के आगे बढ़ने की तेज गति को देखते हुए मैं विश्वास से कह सकता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा। यह मोदी की गारंटी है।
नेहरू भारतीयों को कम अक्ल मानते थे- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नेहरू 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि हिंदुस्तान में लोगों में ज्यादा काम करने की आदत नहीं है। हम उतना काम नहीं करते हैं, जितना रूस, चीन, जापान, अमेरिका वाले करते हैं। यह न समझिए कि वह कौमे कोई जादू से खुशहाल हुई है। वह कौमे मेहनत से व अपने से काम कर खुशहाल हुई हैं। नेहरू की सोच थी कि भारतीय आलसी व कम अक्ल के होते हैं। इंदिरा गांधी भी नेहरू की ही तरह सोचती थीं। उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है, तो हम खुश हो जाते हैं। जब काम बिगड़ने को होता है, तो पूरा देश ही निराशा के भाव से भर जाता है।
गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए- पीएम मोदी
#WATCH | PM Narendra Modi says, “We constructed 4 crore homes for the poor. For the city poor, we constructed 80 lakh pucca homes. Had these been constructed on the velocity of Congress…it could have taken 100 years to do that work. 5 generations would have handed by then.” pic.twitter.com/TppkZH1628
— ANI (@ANI) February 5, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए। शहरी गरीबों के लिए हमने 80 लाख पक्के घर बनाए। अगर ये कांग्रेस की गति से बनते तो, इस काम को करने में 100 साल लग जाते। तब तक पांच पीढ़ियां बीत चुकी होंगी।
कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं- पीएम मोदी
#WATCH PM मोदी ने कहा, “…हमारे लक्ष्य कितने बड़े होते हैं, हमारे हौसले कितने बड़े होते हैं वह आज पूरी दुनिया देख रही है। हमारे उत्तर प्रदेश में कहावत कही जाती है ‘9 दिन चले ढाई कोस’ और यह कहावत पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को परिभाषित करती है। कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई… pic.twitter.com/KXW1HTS51W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024
PM मोदी ने कहा कि हमारे लक्ष्य कितने बड़े होते हैं, हमारे हौसले कितने बड़े होते हैं वह आज पूरी दुनिया देख रही है। हमारे उत्तर प्रदेश में कहावत कही जाती है कि ‘9 दिन चले ढाई कोस’ और यह कहावत पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को परिभाषित करती है। कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं है।
भाजपा अकेले जीतेगी 370 सीटें- पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि देश में एक ऐसा मंदिर बना है, जो भारत की महान परंपरा को ऊर्जा देता है। अब चुनाव होने में 100-125 दिन ही बचे हैं। हमारा तीसरा कार्यकाल भी शुरू होने वाला है। ऐसे में पूरा देश कह रहा है कि अबकी बार 400 पार। अब तो खरगे जी भी कह रहे हैं कि अब की बार 400 पार। मैं आंकड़ों की बात नहीं करता हूं, लेकिन कह सकता हूं कि इस बार बीजेपी अकेले ही 370 सीटें जीतकर आएगी।
ओबीसी को बर्दाश्त नहीं कर सकती कांग्रेस- पीएम मोदी
#WATCH | “Can’t you (Congress) see the largest OBC right here?….” asks PM Modi to Congress.
“Congress get together and UPA govt didn’t do justice with OBCs. A couple of days in the past, Karpoori Thakur ji was conferred with Bharat Ratna. In 1970, when he turned Bihar CM, what not was completed to… pic.twitter.com/AqMemfzLNw
— ANI (@ANI) February 5, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और यूपीए सरकार ने ओबीसी के साथ न्याय नहीं किया। कुछ दिन पहले, कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। 1970 में वह जब बिहार के सीएम बने, तो उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए क्या नहीं किया। कांग्रेस ओबीसी को बर्दाश्त नहीं कर सकती। वे गिनती करते रहते हैं कि सरकार में कितने ओबीसी हैं। क्या आप (कांग्रेस) यहां सबसे बड़े ओबीसी (नरेंद्र मोदी) को नहीं दिखता है।
पर्यटन क्षेत्र में अभुतपूर्व उछाल- पीएम मोदी
PM मोदी ने कहा कि 10 वर्षों में पर्यटन क्षेत्र में अभुतपूर्व उछाल आया है। सामान्य से सामान्य व्यक्ति को भी रोजगार देने वाला और स्वरोजगार की सबसे ज्यादा संभावनाओं वाला यह क्षेत्र है। 10 वर्ष में एयरपोर्ट दोगुने बढ़े हैं।
कांग्रेस ने सरकार में आकर मंहगाई बढ़ाई- पीएम मोदी
#WATCH | PM Narendra Modi says, “Two songs on inflation had been superhits in our nation – ‘Mehngai Mar Gayi’ and ‘Mehngai Dayain Khaye Jaat Hai’. Each of those songs got here throughout Congress’ governance. Inflation was in double digits throughout UPA’s tenure, it will possibly’t be denied. What was… pic.twitter.com/kTWjzIYZBi
— ANI (@ANI) February 5, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में महंगाई पर दो गाने सुपरहिट थे। एक ‘मेहंगाई मर गई’ और दूसरा ‘मेहंगाई डायन खाये जात है’। ये दोनों ही गाने कांग्रेस के शासन के दौरान आए थे। यूपीए के कार्यकाल में महंगाई दोहरे अंक में थी, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। उनकी सरकार का तर्क मंहगाई पर असंवेदनशील था। उन्होंने अपनी सरकार के दौरान कहा था कि आप महंगी आइसक्रीम खा सकते हैं। आप महंगाई का रोना क्यों रोते हैं? जब भी कांग्रेस सत्ता में आई, उसने महंगाई को बढ़ावा दिया।