Amitabh Bachchan shared a publish for son Abhishek | अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की तारीफ की: बोले- आप मुझे हमेशा प्राउड फील कराते हैं, बहन श्वेता और भांजी नव्या ने भी बर्थडे की बधाई दी

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अभिषेक बच्चन आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। पिता अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के लिए पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिषेक की फिल्म ‘घूमर’ की एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरी प्रार्थनाएं, मेरी प्रशंसा और आपके लिए प्यार अभिषेक.. आप मुझे बहुत प्राउड फील कराते हैं.. सबसे योग्य.. सिर्फ यही नहीं, बल्कि और भी बहुत कुछ अतीत, वर्तमान और भविष्य’।

अभिषेक की बहन श्वेता नंदा ने भी भाई के लिए पोस्ट शेयर किया है। श्वेता ने अपने भाई अभिषेक के साथ अपनी बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ये केवल आप जानते हैं और मैं जानती हूं। ये आपके लिए बहुत बड़ा दिन है छोटे भाई – आशा है कि आप सॉन्ग को एंजॉय करेंगे। लव यू।

भांजी नव्या नवेली ने भी शेयर किया पोस्ट

अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर भांजी नव्या नवेली ने भी उनके लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है। शेयर की गई पुरानी तस्वीर में नव्या और उनके भाई अगस्त्य नंदा मामा अभिषेक के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए नव्या ने लिखा- सभी के फेवरेट हैप्पी बर्थडे। खासकर मेरे फेवरेट।

अभिषेक ने फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था

अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था, जो फ्लॉप रही थी। 2004 तक उनकी बैक टु बैक 20 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से 17 फिल्में फ्लॉप हो गईं। इसके बाद अभिषेक का करियर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। 2020 से अभिषेक ने OTT का रुख किया और खुद को ना सिर्फ एक्टिंग में साबित किया, बल्कि OTT पर रिलीज हुई दसवीं के लिए अवॉर्ड भी जीता। इसके बाद उन्हें फिल्म घूमर में भी देखा गया। अब जूनियर बच्चन के पास तीन फिल्में हैं।

वो एक्टिंग के अलावा बिजनेस पर भी फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कबड्डी टीम-जयपुर पिंक पैंथर्स में 2014 में इन्वेस्ट किया था, जिसका वैल्यूएशन लगभग 100 करोड़ के करीब है। अभिषेक की नेटवर्थ तकरीबन 280 करोड़ रुपए है।

अभिषेक का जन्म 5 फरवरी, 1976 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। 9 साल की उम्र में उन्हें डिस्लेक्सिया हो गया था। इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को शब्द लिखने और समझने में परेशानी होती है। वो स्लो लर्नर होते हैं और जल्दी कोई चीजें नहीं सीख पाते हैं। इसी बीमारी पर आमिर खान ने ‘तारे जमीं पर’ बनाई थी।

अभिषेक की पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल, बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई। इसके अलावा वो दिल्ली के वसंत विहार और स्विट्जरलैंड के एग्लान कॉलेज में भी पढ़े हैं। फिर वो ग्रेजुएशन के लिए बॉस्टन यूनिवर्सिटी भी गए थे, लेकिन डिग्री पूरी करने से पहले ही पढ़ाई छोड़कर मुंबई वापस लौट आए।

ये भी पढ़ें

पहली फिल्म के एक सीन में दिए थे 17 रीटेक:अभिषेक बच्चन की चार साल में फ्लॉप हुईं 17 फिल्में, अब ₹280 करोड़ के मालिक

Price range Session 2024 LIVE: धन्यवाद प्रस्ताव पर आज लोकसभा में बोलेंगे पीएम मोदी, जानिए टाइमिंग

Price range Session 2024 LIVE: यह लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) से पहले संसद का आखिरी सत्र है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 08:03 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 08:39 AM (IST)

Budget Session 2024 LIVE: धन्यवाद प्रस्ताव पर आज लोकसभा में बोलेंगे पीएम मोदी, जानिए टाइमिंग
पीएम मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। साथ ही विपक्षी इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधेंगे।

HighLights

  1. लोकसभा चुनाव से पहले संसद का आखिरी सत्र
  2. भाजपा ने सभी सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
  3. इंडिया गठबंधन पर तीखे प्रहार कर सकते हैं पीएम

एजेंसी, नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में सोमवार का दिन अहम होने जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब देंगे। पीएम मोदी शाम 5 बजे लोकसभा में बोलेंगे।

भाजपा ने सभी सांसदों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। बता दें, यह लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) से पहले संसद का आखिरी सत्र है। पीएम मोदी इंडिया गठबंधन समेत तमाम मुद्दों पर बोल सकते हैं। साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाएंगे।

भाजपा और नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है, लेकिन इन दलों के बीच अब तक सीटों के बंटवारे पर खींचतान चल रही है। टीएमसी और सपा जैसे क्षेत्रीय दल कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं।

naidunia_image

इससे पहले बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना संबोधन दिया था और इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

आम जनता व न्याय प्रणाली के बीच युवा वकील करें सेतु का काम: जस्टिस भादुड़ी

कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जस्टिस भादुड़ी के निर्देशन में प्रदेशभर के विधि विद्यार्थियों के लिए 21 दिवसीय शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन बीते दिनों छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पुराना हाई कोर्ट भवन परिसर में आयोजित किया गया।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 01:25 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 01:25 AM (IST)

आम जनता व न्याय प्रणाली के बीच युवा वकील करें सेतु का काम: जस्टिस भादुड़ी
विधि छात्रों के शीतकालीन इंटर्नशिप समापन समारोह में जस्टिस भादुड़ी युवा अधिवक्ताओं को कर रहे थे संबोधित

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष व जस्टिस गौतम भादुड़ी ने युवा अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि आम जनता और न्याय प्रणाली के बीच सेतु का काम करें। जरूरतमंदों को न्याय प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएं और विधिक साक्षरता की दिशा में अपना योगदान भी इसी अंदाज में दें।

कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जस्टिस भादुड़ी के निर्देशन में प्रदेशभर के विधि विद्यार्थियों के लिए 21 दिवसीय शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन बीते दिनों छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पुराना हाई कोर्ट भवन परिसर में आयोजित किया गया। भावी अधिवक्ताओं को जस्टिस गौतम भादुड़ी का संदेश देते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल ने कानून के छात्रों से अपील की कि भविष्य के वकीलों को आम लोगों और न्याय वितरण प्रणाली के बीच सेतु के रूप में कार्य करना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसे लोग उनकी आर्थिक स्थिति, सामाजिक या अन्य लाचारी के कारण आवश्यक कानूनी सहायता से वंचित नहीं हो सके। प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल ने विधि छात्रों को संबोधित करते हुए प्रतिभागी विधि छात्रों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वे नवीनतम कानूनी जानकारियों से स्वयं को अद्यतन रखने के साथ-साथ अपने समग्र विकास पर भी ध्यान केंद्रित करें। विधि छात्रों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की जाने वाली गतिविधियों, संचालित योजनाओं के साथ-साथ विभिन्न कानूनों की जानकारी इस दौरान उन्हें प्रदान की गई। खुली चर्चा के दौरान विधि छात्रों की शंकाओं का समाधान किया।

प्रदेशभर के 298 भावी अधिवक्ताओं ने लिया हिस्सा

प्राधिकरण के उप सचिव गिरीश कुमार मंडावी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के द्वारा इन्टर्नशिप कार्यक्रम 15 जनवरी से शुरू हुआ। इसमें राज्यभर के विभिन्न विधि विश्वविद्यालयों एवं विधि महाविद्यालयों के 298 कानून के छात्रों ने भाग लिया। जिला स्तर पर पन्द्रह दिवस के प्रशिक्षण सत्र में विधि छात्रों को बालगृह, जेल, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति प्राधिकरण के कार्यालय इत्यादि स्थानों का भ्रमण कराते हुए वहां की गतिविधियों से अवगत कराया गया।

विधिक सहायता के संबंध में भी मिली जानकारी

उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति में तीन दिवस के प्रशिक्षण सत्र में उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा दी जाने वाली विधिक सहायता संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी गई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में शेष दिवस का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान जगदलपुर, बालोद, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, कबीरधाम, कवर्धा, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव के इच्छुक विधि छात्र-छात्राओं इन्टर्नशिप में शामिल हुए।

CBI filed cost sheet towards YouTuber Deepti, Sri devi, youtuber, PM modi, | CBI ने यूट्यूबर दीप्ति के खिलाफ चार्जशीट दायर की: श्रीदेवी की मौत पर सनसनीखेज दावों का समर्थन करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यूट्यूबर और सेल्फ-डिक्लेयर्ड इन्वेस्टिगेटर दीप्ति आर पिन्निती के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। दीप्ति ने अपने चैनल के वीडियोज पर ये दावा किया था कि श्रीदेवी के निधन से जुड़े मामले में भारतीय और UAE सरकार ने कुछ फैक्ट्स छुपाए थे। मुंबई की रहने वाली वकील चांदनी शाह ने दीप्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अब CBI ने शिकायत के जवाब में चार्जशीट फाइल की है।

दीप्ति भुवनेश्वर की रहने वाली हैं।

दीप्ति भुवनेश्वर की रहने वाली हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला
PTI के मुताबिक, रविवार को CBI अधिकारियों ने कहा कि यूट्यूबर दीप्ति ने अपने दावों के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य ऑफिशियल्स के ‘जाली’ पत्रों का प्रमाण दिया है। दरअसल दीप्ति ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर भी सनसनीखेज आरोप लगाए थे। सुशांत का निधन साल 2020 में हुआ था। दीप्ति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर श्रीदेवी और सुशांत सिंग राजपूत के निधन पर टिप्पणी की थी।

वकील चांदनी शाह ने यूट्यूबर दीप्ति और उनके वकील भरत सुरेश कामथ के खिलाफ शिकायत दर्ज की। चांदनी शाह ने बताया कि अपने वीडियो और लाइव सेशन में यूट्यूबर ने धोखे से UAE सरकार के रिकॉर्ड तैयार किए, जो कि फर्जी प्रतीत होते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया- दीप्ति ने बार-बार सरकार पर श्रीदेवी की मौत के जाली दस्तावेज तैयार करके वर्तमान सरकार की छवि खराब की है।

दीप्ति के खिलाफ IPC की धाराएं लगी हैं
स्पेशल कोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट में CBI की ओर से ये भी दावा किया गया है कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में दीप्ति के घर पर छापा मारा था। उनके फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए गए थे। जांच के दौरान यह भी पता चला कि उनके लाइव सेशन के दौरान प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के संदर्भ में उनके द्वारा पेश किए गए दस्तावेज फर्जी निकले। एजेंसी ने दीप्ति और उनके वकील कामथ के खिलाफ IPC की धाराएं और क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी का आरोप लगाकर चार्जशीट फाइल की है।

वहीं दीप्ति ने भी चार्जशीट पर प्रतिक्रिया दी है और दावा किया है कि इस मामले के संबंध में CBI ने उनके बयान दर्ज नहीं किए।

यूट्यूबर दीप्ति भुवनेश्वर की रहने वाली हैं। वीडियो में वे खुद को एक बिजनेसवुमन कहती हैं। दीप्ति, सुशांत सिंह राजपूत, श्रीदेवी, दिशा सलियन और दूसरे बॉलीवुड से संबंधित नामों की रहस्यमय मौतों की जांच कर रही हैं।

श्रीदेवी बॉलीवुड की बेहद सफल एक्ट्रेस रही हैं
24 फरवरी, 2018 को श्रीदेवी की दुबई के होटल के बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी। उन्होंने मात्र 4 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। 1967 में आई तमिल फिल्म ‘थुनाइवन’ में श्रीदेवी लॉर्ड मुरुगा के किरदार में थीं। श्रीदेवी ने 1975 में फिल्म ‘जूली’ से डेब्यू किया था। इसमें वे चाइल्ड आर्टिस्ट के किरदार में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘तोहफा’, ‘नगीना’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘गुरू’, ‘चांदनी’, ‘चालबाज’, ‘खुदा गवाह’, ‘हीर रांझा’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘चंद्रमुखी’, ‘लाडला’, ‘आर्मी’, ‘जुदाई’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और ‘मॉम’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कांग्रेस नेता बोले- कार्यकर्ता कुत्ता नहीं, कर्मठ व कर्मवीर होता है

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का उनकी ही पार्टी के नेता विरोध कर रहे हैं। दरअसल, खरगे ने एक सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्ते से की थी।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 04:16 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 04:16 PM (IST)

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कांग्रेस नेता बोले- कार्यकर्ता कुत्ता नहीं, कर्मठ व कर्मवीर होता है
मल्लिकार्जुन खरगे के बयान का विरोध।

HighLights

  1. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की मल्लिकार्जुन खरगे की आलोचना।
  2. बागी तेवर दिखा रहे हैं प्रमोद कृष्णम।
  3. पार्टी कार्यकर्ता की तुलना मल्लिकार्जुन खरगे ने कुत्ते से की थी।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का उनकी ही पार्टी के नेता विरोध कर रहे हैं। दरअसल, खरगे ने एक सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्ते से की थी। उसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनकी आलोचना कर कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता कुत्ता नहीं होता है। वह कर्मठ व कर्मवीर होता है।

प्रमोद कृष्णम ने मल्लिकार्जुन खरगे पर साधा निशाना

प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर उनकी आलोचना की। उन्होंने लिखा कि कार्यकर्ता कुत्ता नहीं होता है। वह कर्मठ और कर्मवीर होता है। माननीय अध्यक्ष जी यह बात कड़वी जरूर है, लेकिन सच है।

बगावती तेवर अपनाए हुए हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया था। आचार्य प्रमोद कृष्णम तभी से बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसके बाद अभी कुछ ही दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने यहां तक कहा था कि पीएम मोदी पर दिव्य शक्तियों का आशीर्वाद है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Janjgir-champa Information : केएसके प्लांट के श्रमिक बाइक रैली निकालकर पहुंचे कलेक्टोरेट

वेज रिवीजन, अस्पताल, स्कूल निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में मजदूरों ने ग्राम नरियरा से बाइक रैली निकाल कर जांजगीर जिला मुख्यालय में कलेक्टर आकाश छिकारा को ज्ञापन सौंपा गया।एचएमएस यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने बताया कि कारखाना में कार्यरत श्रमिकों की वेतन में विसंगति है।

By komal Shukla

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 12:18 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 12:18 AM (IST)

Janjgir-champa News : केएसके प्लांट के श्रमिक बाइक रैली निकालकर पहुंचे कलेक्टोरेट

जांजगीर-चांपा । वेज रिवीजन, अस्पताल, स्कूल निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में मजदूरों ने ग्राम नरियरा से बाइक रैली निकाल कर जांजगीर जिला मुख्यालय में कलेक्टर आकाश छिकारा को ज्ञापन सौंपा गया।एचएमएस यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने बताया कि कारखाना में कार्यरत श्रमिकों की वेतन में विसंगति है।

पिछले वर्ष के वेतन वृद्धि में कुछ खामियां भी थी, जिससे मजदूरो में रोष था। अस्पताल, स्कूल निर्माण का वादा भी समझौता पत्र में शामिल था। इसके अलावा ठेका मजदूरों के बीमा को लेकर भी ठेकेदारों द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांगों के संबंध मे प्रशासन के माध्यम से 15 दिवस के अंदर उक्त सुविधाएं दिए जाने की मांग की गई है।

बाइक रैली में संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष शेरसिंह राय, मूलचंद नोरगे, मुकेश दुबे, सतीश बर्मन, अविनाश महिपाल, अंजोर दास, दाऊलाल लहरे, अशोक राठौर, रवि नोरगे, रघुराज निर्मलकर, वीरेंद्र यादव, विनोद यादव, श्रवण निर्मलकर, शोभाराम साहू, बांकेबिहारी वैष्णव, बलराम जगत, विजय साहू, दिनेश निर्मलकर, मदन राठौर, मुकेश राठौर, शशिकांत राठौर, प्रदीप राठौर, रामकुमार कैवर्त्य, रोहित कुर्रे, विनय मरावी, धनसिंह जगत, मानेश नोरगे, मनमोहन नेताम, हीरा दास सहित लगभग 500 की संख्या में श्रमिक शामिल हुए। इन मांगों को लेकर प्रशासन, प्रबंधन और श्रमिक संघों की त्रिपक्षीय बैठक कलेटोरेट में 6 फरवरी को होगी।

Ambikapur crime Information : महिला ने आबकारी टीम पर घर में लूटपाट करने का लगाया आरोप

Ambikapur crime Information : सूरजपुर की आबकारी विभाग की टीम पर एक महिला ने रेवटी पुलिस चौकी में शिकायत देते हुए घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए आबकारी टीम के ऊपर अापराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 11:19 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 11:19 PM (IST)

Ambikapur crime News : महिला ने आबकारी टीम पर घर में लूटपाट करने का लगाया आरोप

प्रतापपुर (नईदुनिया न्यूज)। सूरजपुर की आबकारी विभाग की टीम पर एक महिला ने रेवटी पुलिस चौकी में शिकायत देते हुए घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए आबकारी टीम के ऊपर अापराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। शिकायत में रेवटी चौकी अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर निवासी पीड़ित महिला शांति देवी जायसवाल ने बताया है कि शनिवार की सुबह 11 बजे सादे कपड़े पहने हुए आबकारी विभाग के अधिकारी कुछ लोगों को लेकर उनके घर में घुस गए और उनके सहित परिवार की अन्य महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज किए। शिकायत में कहा गया है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों व उनके कथित साथियों ने गाली गलौज करने के अलावा महिलाओं को बाहर भी निकाल दिया।

इसी दौरान पीड़िता के घर का एक सदस्य अपने खेत में पानी पटाकर घर वापस लौटा तो यह सब देखकर उसने आबकारी विभाग के अधिकारियों का विरोध भी किया। शिकायत में आबकारी विभाग के ऊपर लूटपाट करने के भी आरोप लगे हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग ने पीड़िता के घर में रखे दीवान से उनकी छोटी बहू की एक नग सोने की चेन, एक नग सोने की अंगुठी, एक नग मांगटीका, मंझली बहु की अलमारी से 20 हजार रुपये नगद, सोने की एक नग चेन, एक नग मांगटीका, सोने की अंगूठी, बड़ी बहू से उसकी आलमारी की चाभी लूटकर आलमारी को खोलते हुए उसमें रखे 40 हजार रुपये नगद, एक नग सोने की चेन, एक नग सोने की अंगूठी, तथा पीड़िता के दीवान में धान बेचकर रखे हुए 40 हजार रुपये नगद, दो तोला का कंगन, एक तोला सोने की चैन, दो नग सोने की अंगूठी सहित बताया गया उक्त सभी सामान आबकारी विभाग से आए लोग जांच के नाम पर लूटकर ले गए। शिकायत में पीड़िता ने पुलिस से आबकारी विभाग के ऊपर ठोस कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इससे पूर्व में भी आबकारी विभाग के ऊपर कई बार इस तरह के आरोप लग चुके हैं।

इस संबंध में रेवटी चौकी प्रभारी सुमंत पांडेय ने बताया कि आबकारी विभाग के विरुद्ध लूटपाट करने की शिकायत प्राप्त हुई है । मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, CJI बोले- लोकतंत्र का मजाक बनाया

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। चीफ जस्टिस डॉ. धनंजय वाई चंद्रचूड़ ने पीठासीन अधिकारी के वीडियो को देखकर कहा कि यह लोकतंत्र का मजाक है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 05:08 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 05:08 PM (IST)

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, CJI बोले- लोकतंत्र का मजाक बनाया
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट टिप्पणी।

एएनआई, चंडीगढ़। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट की शरण में चली गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनावाई कर सख्त टिप्पणी की है। चीफ जस्टिस डॉ. धनंजय वाई चंद्रचूड़ ने पीठासीन अधिकारी के वीडियो को देखकर कहा कि यह लोकतंत्र का मजाक है।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवीई चंद्रचूड़ ने वीडियो देखकर निर्वाचन अधिकारी की नीयत पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आखिर कैसे मतपत्र को खारिज कर सकता है। यह लोकतंत्र की हत्या है। ऐसे अधिकारी पर तो मुकदमा चलना चाहिए।

नगर निगम के काम पर लगी रोक

चंडीगढ़ नगर निगम की 7 फरवरी को बैठक है। सुप्रीम कोर्ट ने इस बैठक पर अनिश्चितकालीन तक के लिए रोक लगा दी है। इसका मतलब यह हुआ कि नगर निगम के नए मेयर मनोज सोनकर हाल-फिलहाल में कोई काम नहीं कर पाएंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Varun Dhawan’s first look launched from VD18, Atlee to provide this Wamiqa Gabbi and Keerthi Suresh Starrer | VD18 से वरुण धवन का फर्स्ट लुक रिलीज: ‘बेबी जॉन’ हुआ फिल्म का फाइनल टाइटल, 31 मई को थिएटर्स में होगी रिलीज

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वरुण धवन की अगली फिल्म VD18 का टाइटल फाइनल हाे गया है। फिल्म का नाम ‘बेबी जॉन’ है और इसे ‘जवान’ फेम डायरेक्टर एटली प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह वरुण के करियर की पहली फुल एक्शन फिल्म होगी जिसे कलीस डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में वरुण के अपोजिट कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसी एक्ट्रेसेस नजर आएंगी।

मेकर्स ने सोमवार दोपहर 2 बजे फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया।

मेकर्स ने सोमवार दोपहर 2 बजे फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया।

थ्रोन पर बैठे नजर आए वरुण
मेकर्स ने फिल्म से वरुण का फर्स्ट लुक टीजर शेयर किया है। इसमें वरुण डार्क अवतार में थ्रोन पर बैठे नजर आ रहे हैं। टीजर के अंत में वो कुछ गुंडों को मारते भी नजर आते हैं। फिल्म का टीजर काफी थ्रिलिंग फील दे रहा है। इसका म्यूजिक थमन एस ने कंपोज किया है जो तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं।

वरुण की यह फिल्म इसी साल 31 मई को रिलीज होगी।

वरुण की यह फिल्म इसी साल 31 मई को रिलीज होगी।

विजय की फिल्म ‘थेरी’ की है रीमेक
बताते चलें कि ‘बेबी जॉन’ साल 2016 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है। ‘थेरी’ को एटली ने ही डायरेक्ट किया था। इसमें थलापति विजय, सामंथा और एमी जैक्सन लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म साउथ में सुपरहिट रही थी। इसके हिंदी डब्ड वर्जन को भी नॉर्थ के दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

'थेरी' में विजय और सामंथा लीड रोल में नजर आए थे। दोनों के अलावा एमी जैक्सन भी अहम रोल में थीं।

‘थेरी’ में विजय और सामंथा लीड रोल में नजर आए थे। दोनों के अलावा एमी जैक्सन भी अहम रोल में थीं।

250 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
‘बेबी जॉन’ इस साल 31 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वरुण और एटली के फैंस इस एक्शन पैक्ड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 250 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म को कालीस डायरेक्ट कर रहे हैं।

फिल्म की टीम ने हाल ही में चेन्नई में मुहूर्त पूजा का आयोजन किया था।

फिल्म की टीम ने हाल ही में चेन्नई में मुहूर्त पूजा का आयोजन किया था।

मकर संक्राति पर हुई थी मुहूर्त पूजा
इससे पहले 14 जनवरी को मेकर्स ने फिल्म की मुहूर्त पूजा का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में फिल्म की पूरी कास्ट, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स नजर आए थे। वरुण धवन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस इवेंट के कुछ वीडियो शेयर किए थे।

पिछले साल वरुण को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी।

पिछले साल वरुण को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी।

सेट पर वरुण को लगी थी चोट
इससे पहले बीते साल दिसंबर में वरुण धवन को इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई थी। यह जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी थी। स्टोरी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- मेरे शिन (पिंडली) में चोट लग गई, मेरा पैर लोहे के राॅड से टकरा गया।

SRK and KGF fame Yash could be seen collectively, movie poisonous | SRK और KGF फेम यश नजर आ सकते हैं एक-साथ: डायरेक्टर गीतू मोहनदास की ‘टॉक्सिक’ में कैमियो करते दिखाई दे सकते हैं शाहरुख

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान और KGF फेम यश एक-साथ काम करते नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स शाहरुख खान से इस कोलैबोरेशन के बारे में बातचीत कर रहे हैं।

SRK और KGF फेम यश नजर आ सकते हैं एक-साथ
पिछला साल शाहरुख खान के लिए यकीनन शानदार साबित हुआ। ऐसे में अब शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। हाल ही में खबर आई है कि ‘टॉक्सिक’ के डायरेक्टर गीतू मोहनदास और मेकर्स ने फिल्म में एक एक्स्टेंडेड कैमियो के लिए शाहरुख खान से संपर्क किया है। फिल्म में SRK का एक पावरफुल कैमियो ट्रैक होगा। मेकर्स को उम्मीद है कि शाहरुख रोल निभाने के लिए राजी हो जाएंगे। ‘टॉक्सिक’ एक गैंगस्टर बेस्ड एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म में KGF फेम यश मेन लीड में नजर आएंगे।

क्या होगी ‘टॉक्सिक’ की कहानी
‘टॉक्सिक’ फिल्म गोवा के बैकग्राउंड पर बेस्ड होगी। KGF की तरह ही ये भी एक पीरियड क्राइम ड्रामा होगी। 60 के दशक में गोवा में रशियन और ड्रग्स माफिया की घुसपैठ थी। वहां यश का किरदार किस तरह रशियन आधिपत्य को चुनौती देता है- फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में यश के साथ साई पल्लवी भी नजर आएंगी।

ऐसा पहली बार नहीं है कि शाहरुख खान को किसी पैन इंडिया फिल्म में कैमियो निभाने के लिए अप्रोच किया गया है। पिछले साल डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने रजनीकांत के साथ अपनी आने वाली फिल्म के लिए भी SRK से संपर्क किया था। हालांकि बातचीत सफल नहीं हो सकीं।

शाहरुख खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स
शाहरुख खान जल्द ही डायरेक्टर सुजॉय घोष की जासूसी-थ्रिलर फिल्म में काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जासूस का किरदार निभाती दिखेंगी। इसके अलावा कई डायरेक्टर्स शाहरुख से अपने-अपने प्रोजेक्ट्स के सिलसिले में बातचीत कर रहे हैं। उन डायरेक्टर्स में- डीके, फराह खान, कबीर खान और सिद्धार्थ आनंद शामिल हैं। हालांकि SRK ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

शाहरुख खान के लिए शानदार रहा 2023
पिछले साल जहां जनवरी में शाहरुख खान की ‘पठान’ रिलीज हुई थी। वहीं सितंबर में उनकी ‘जवान’ रिलीज हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के पार का कलेक्शन किया था। साल के आखिरी महीने में भी शाहरुख खान की डंकी रिलीज हुई। इस फिल्म ने भी बॉक्स-ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी।