MP Information: गैस फैलने से हुआ था धमाका, आग में झुलसा युवक, मौत के पांच माह बाद गेल कंपनी के उप महाप्रबंधक पर केस दर्ज
उसे एमजी अस्पताल ले जाया गया और यहां से इंदौर रेफर किया गया। बताया गया कि सीवरेज की लाइन के साथ ही गेल गैस की लाइन थी, जिसमें लीकेज हो गई थी। जब दोबारा वहीं पर सीवेज के धमाके से ढक्कन उड़े, तब लोगों द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की गई थी।
By Paras Pandey
Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 10:24 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 10:24 PM (IST)

देवास, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देवास के इटावा क्षेत्र स्थित महादेव नगर में घर में गैस फैलने के बाद धमाके के साथ आग लगने से झुलसे युवक सागर प्रजापति की मौत करीब पांच माह पूर्व हुई थी।
लंबी जांच के बाद गेल गैस कंपनी के उप महाप्रबंधक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। घटना आठ सितंबर 2023 दोपहर की है। मामले में स्वजन ने कार्रवाई के लिए कलेक्टर के दरवाजे खटखटाए थे। तब जाकर विषय को गंभीरता से लिया गया और जांच दल गठित किया गया।
स्वजन का कहना है कि प्रकरण तो दर्ज किया है, परंतु अब हम आगे चाहते हैं कि कंपनी से मुआवजा दिया जाए। बेटे की कमी तो कोई पूरी नहीं कर सकता। सिविल लाइन थाने के टीआइ अजय चानना ने कहा कि सागर अपने घर पहुंचा था, तब उसकी पीठ जल गई।
उसे एमजी अस्पताल ले जाया गया और यहां से इंदौर रेफर किया गया। बताया गया कि सीवरेज की लाइन के साथ ही गेल गैस की लाइन थी, जिसमें लीकेज हो गई थी। जब दोबारा वहीं पर सीवेज के धमाके से ढक्कन उड़े, तब लोगों द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की गई थी।
एसडीएम ने मौका मुआयना कर जांच की, जिसमें खोदाई करने पर पाया गया जो गेल गैस की लाइन थी, वो सीवरेज को भेदती हुई निकली थी। जब उसकी लाइन देखी गई तो वहीं से गेल गैस की लाइन में लीकेज थी।
यह रिपोर्ट एसडीएम ने सौंपी थी। शिकायतें होने के बाद एसडीएम ने मौके पर जांच कराई और पाया कि गेल गैस की लाइन सीवरेज की लाइन के अंदर से डाल दी गई थी और वह लीकेज थी।
इससे घर में गैस इकट्ठा होती रही। चूंकि घर बंद पड़ा था और गैस में कोई गंध नहीं थी। युवक ने जैसे ही घर में प्रवेश किया और जब उसने कोई अग्नि उत्पन्न करने वाली वस्तु का प्रयोग किया होगा, तभी घर में विस्फोट हो गया और युवक बुरी तरह से झुलस गया।
अब थाना सिविल लाइन ने एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर गेल गैस के देवास के उप महाप्रबंधक संजीव त्यागी के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

