Maulana Mufti Salman Azhari: बीती रात जब गुजरात पुलिस मुंबई पहुंची, तो मौलाना के समर्थकों ने बवाल शुरू कर दिया।
By Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 09:01 AM (IST)
Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 11:43 AM (IST)
एजेंसी, मुंबई। गुजरात एटीएस ने मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। मौलाना ने 31 जनवरी को गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद से गुजरात पुलिस को इनकी तलाश थी।
इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई के घाटकोपर इलाके से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनकी हिरासत के लिए कार्यवाही पूरी की गई। इस बीच, उनके सैकड़ों समर्थकों ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन का घेराव किया और उनके समर्थन में नारे लगाए।
Right here is the complete video of Mufti Salman Azhari.
He was speaking about Palestine and Muslim international locations,after which he recited a couplet.
Hindutva IT cell cropped his video and circulated it with false declare that he focused a group.#ReleaseSalmanAzhari#IStandWithSalmanAzhari pic.twitter.com/ydNkq5FMXn
— Md Asif Khan (@imMAK02) February 4, 2024
बीती रात जब गुजरात पुलिस मुंबई पहुंची, तो मौलाना के समर्थकों ने बवाल शुरू कर दिया। आरोप था कि मौलाना पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हैं, फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।
Maulana Mufti Salman Azhari pacifies an enormous mob outdoors Mumbai police station the place he has been detained.
Maharashtra is dominated by BJP-Shiv Sena.
He delivered a hate speech in Gujarat.
BJP bastion.
Think about the audacity. This nation has an extended technique to go. pic.twitter.com/79AififAt3
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) February 4, 2024
- ABOUT THE AUTHOR
करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की …