Lakhpati Didi Scheme: इस योजना में कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने के साथ ड्रोन संचालन और उनकी मरम्मत जैसी कई तरह की अन्य ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे महिलाएं स्वावलंबी बन सके।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 12:09 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 12:09 PM (IST)
HighLights
- लखपति दीदी योजना देश में गरीब महिलाओं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
- इस योजना के तहत अभी तक 2 करोड़ महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया है।
- अब इसका दायरा बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। हाल ही में अंतरिम बजट के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान Lakhpati Didi Scheme के बारे में विस्तार से उल्लेख किया था। उन्होंने बताया था कि देश में लाखों महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है और अब इस योजना का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। ऐसे में यदि आप भी Lakhpati Didi Scheme का लाभ लेना चाहती है तो यहां इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकती हैं।
जानें क्या है Lakhpati Didi Scheme
लखपति दीदी योजना देश में गरीब महिलाओं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के तहत अभी तक 2 करोड़ महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया है और अब इसका दायरा बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। इस योजना में कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने के साथ ड्रोन संचालन और उनकी मरम्मत जैसी कई तरह की अन्य ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे महिलाएं स्वावलंबी बन सके।
किसी भी उम्र में कर सकती है अप्लाई
लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं की उम्र सीमा तय नहीं की गई है। इस योजना के तहत किसी भी उम्र की महिला कौशल प्रशिक्षण ले सकती है। सभी भारतीय महिलाएं Lakhpati Didi Scheme का लाभ ले सकती है। इसके लिए महिलाओं को अपने राज्य के किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा।
महिलाएं ऐसे कर सकती है आवेदन
Lakhpati Didi Schem के तहत हितग्राही बनने के लिए महिलाओं को किसी ‘स्वयं सहायता समूह’ के साथ जुड़कर बिज़नेस प्लान तैयार करना होगा। इसके बाद स्वयं सहायता समूह के जरिए यह प्लान व आवेदन सरकार के पास भेजा जाता है। बिजनेस प्लान की समीक्षा के बाद यदि आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो Lakhpati Didi Scheme के तहत 5 लाख रुपए तक का इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाता है। इसके लिए महिलाओं को आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, इनकम सर्टिफिकेट, रजिस्टर मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो आदि जमा करने होंगे।
- ABOUT THE AUTHOR
कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् …