Janjgir-champa Information : केएसके प्लांट के श्रमिक बाइक रैली निकालकर पहुंचे कलेक्टोरेट
वेज रिवीजन, अस्पताल, स्कूल निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में मजदूरों ने ग्राम नरियरा से बाइक रैली निकाल कर जांजगीर जिला मुख्यालय में कलेक्टर आकाश छिकारा को ज्ञापन सौंपा गया।एचएमएस यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने बताया कि कारखाना में कार्यरत श्रमिकों की वेतन में विसंगति है।
By komal Shukla
Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 12:18 AM (IST)
Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 12:18 AM (IST)

जांजगीर-चांपा । वेज रिवीजन, अस्पताल, स्कूल निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में मजदूरों ने ग्राम नरियरा से बाइक रैली निकाल कर जांजगीर जिला मुख्यालय में कलेक्टर आकाश छिकारा को ज्ञापन सौंपा गया।एचएमएस यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने बताया कि कारखाना में कार्यरत श्रमिकों की वेतन में विसंगति है।
पिछले वर्ष के वेतन वृद्धि में कुछ खामियां भी थी, जिससे मजदूरो में रोष था। अस्पताल, स्कूल निर्माण का वादा भी समझौता पत्र में शामिल था। इसके अलावा ठेका मजदूरों के बीमा को लेकर भी ठेकेदारों द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांगों के संबंध मे प्रशासन के माध्यम से 15 दिवस के अंदर उक्त सुविधाएं दिए जाने की मांग की गई है।
बाइक रैली में संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष शेरसिंह राय, मूलचंद नोरगे, मुकेश दुबे, सतीश बर्मन, अविनाश महिपाल, अंजोर दास, दाऊलाल लहरे, अशोक राठौर, रवि नोरगे, रघुराज निर्मलकर, वीरेंद्र यादव, विनोद यादव, श्रवण निर्मलकर, शोभाराम साहू, बांकेबिहारी वैष्णव, बलराम जगत, विजय साहू, दिनेश निर्मलकर, मदन राठौर, मुकेश राठौर, शशिकांत राठौर, प्रदीप राठौर, रामकुमार कैवर्त्य, रोहित कुर्रे, विनय मरावी, धनसिंह जगत, मानेश नोरगे, मनमोहन नेताम, हीरा दास सहित लगभग 500 की संख्या में श्रमिक शामिल हुए। इन मांगों को लेकर प्रशासन, प्रबंधन और श्रमिक संघों की त्रिपक्षीय बैठक कलेटोरेट में 6 फरवरी को होगी।

