Indore Information: दिव्यांगों को निःशुल्क मिलेंगे जरूरी उपकरण, आज से जिले में लगेंगे हितग्राही चयन शिविर

Indore Information: दिव्यांगों को निःशुल्क मिलेंगे जरूरी उपकरण, आज से जिले में लगेंगे हितग्राही चयन शिविर

Indore Information: जिला प्रशासन की पहल पर पांच स्थानों पर लगाएं जाएंगे शिविर।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 11:47 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 11:47 AM (IST)

दिव्यांगों को निःशुल्क मिलेंगे जरूरी उपकरण, आज से जिले में लगेंगे हितग्राही चयन शिविर

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Indore Information। जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल शुरू करते हुए दिव्यांगों को विभिन्न जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। हितग्राही चयन के लिए सोमवार से जिले के अलग-अलग हिस्सों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में चयनित किए गए हितकारी को प्रशासन द्वारा मोटर ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र सहित अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध करा जाएंगे। शिविर में आने वाले हितग्राहियों का नाम और उनके दस्तावेजों की जांच का एक सूची तैयार की जाएगी। इसके आधार पर आवश्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध काराकार्यों को दिए जाएंगे।

naidunia_image
इंदौर जिले में दिव्यांगजनों को एडिप योजना के अंतर्गत मोट्रेट ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र सहित अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे। उक्त सामग्री देने के लिए हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए इंदौर जिले में 5 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक 5 शिविर विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। यह शिविर 5 फरवरी को ग्राम पंचायत काजी पलासिया, 6 फरवरी को देपालपुर जनपद कार्यालय, 7 फरवरी को सांवेर जनपद कार्यालय, 8 फरवरी को जनपद कार्यालय महू तथा 9 फरवरी को इंदौर नगर के परदेशीपुरा स्थित समाज कल्याण परिसर में आयोजित किए जाएंगे।

दिव्यांगों को उक्त सामग्री प्राप्त करने के लिए अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, पहचान, निवास का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं यूआईडी कार्ड लाकर पंजीयन कराना होगा। शिविर में चिन्हित दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार, उपकरण एडिप योजना के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना के लिए हितग्राहियों के चयन के लिए यह शिविर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन