IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने कहा, मैंने खेल का आनंद लिया। बहुत अच्छा लगता है जब आप अपने देश के लिए मैच जीतते हैं।
By Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 03:12 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 03:17 PM (IST)
HighLights
- भारत ने 106 रन से जीता विशाखापत्तनम टेस्ट
- यशस्वी जायसवाल बने मैच ऑफ द मैच
- भारत ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की
एजेंसी, विशाखापत्तनम (IND vs ENG)। भारत ने विशाखापत्तनम टेस्ट में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। चौथी पारी में इंग्लैंड की टीम 292 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 106 रन से जीत हासिल की।
जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा खुश नजर आए। उन्होंने टीम की तारीफ की, लेकिन यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन को खासतौर पर सराहा।
जसप्रीत बुमराह को लेकर कप्तान रोहित ने कहा, ‘वह हमारे लिए एक चैंपियन खिलाड़ी है। जब आप इस तरह का मैच जीतते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है। ऐसे हालात में टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं होता है। ऐसे में गेंदबाजों ने हमारी मदद की।
वहीं यशस्वी जायसवाल पर रोहित ने कहा, वह एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। अपने खेल को समझते हैं। बेशक उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है। यह एक असाधारण पारी थी। उनके पास टीम को देने के लिए बहुत कुछ है। मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे।
रोहित ने कहा कि इस जीत से हमें काफी आत्मविश्वास मिला है। यह भी गर्व की बात है कि हमारी टीम युवा है। सभी बहुत सकारात्मक खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है। इसलिए यह आसान सीरीज नहीं होगी।’
यशस्वी जायसवाल ने बताया बल्लेबाजी का राज
यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘मैंने खेल का आनंद लिया। बहुत अच्छा लगता है जब आप अपने देश के लिए मैच जीतते हैं। हमने अपने खेल पर फोकस किया। मैच के दौरान अच्छी फील्डिंग जरूरी थी। कुल मिलाकर मैच हमारे लिए बहुत अच्छा रहा।
पिच को लेकर यशस्वी जायसवाल ने कहा कि चौथे दिन पिच में दरारें थीं। साथ ही सीम मूवमेंट भी था। ऐसे में बल्लेबाजी मुश्किल थी। व्हाइट बॉल से रेड बॉल गेम बिल्कुल अलग है। अलग सोच के साथ मैदान में उतरना पड़ता है।
अपने बल्लेबाजी का बारे में यशस्वी ने बताया कि मैं अपना गेम खेलने की कोशिश करता हूं। अपने शॉट्स खेलने की कोशिश करता हूं। जिस तरह से बुमराह ने गेंदबाजी की, वह देखना अविश्वसनीय था। उन्होंने पहली पारी में भी वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। इसका हिस्सा बनना अद्भुत है।