बिहार कांग्रेस के 16 विधायक हैदराबाद पहुंच गए हैं। सोमवार को 3 और विधायक वहां पहुंच जाएंगे। इससे पहले झारखंड के महागबंधन के विधायकों हैदराबाद पहुंचे थे। बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की तेलंगाना में नई-नई सरकार बनी है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 07:10 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 12:16 AM (IST)
एएनआई, पटना। बिहार कांग्रेस के 16 विधायक हैदराबाद पहुंच गए हैं। सोमवार को 3 और विधायक वहां पहुंच जाएंगे। इससे पहले झारखंड के महागबंधन के विधायकों हैदराबाद पहुंचे थे। बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की तेलंगाना में नई-नई सरकार बनी है। बिहार के सभी विधायक यहां पर उन्हें बधाई देने आए हैं। हम सीएम से मिलेंगे।
बता दें कि बिहार में एनडीए के नेतृत्व में नई सरकार बनी है। 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में नई सरकार फ्लोर टेस्ट होना है। कांग्रेस को खरीद-फरोख्त का डर सताने लगा है। वह इन सबसे बचने के लिए कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद में शिफ्ट कर दिया है।
हमें चाहिए जनता का समर्थन- डिप्टी सीएम
#WATCH | Delhi: Bihar Deputy Chief Minister Samrat Choudhary says, “It’s good that they’ve been taken to Hyderabad. The MLAs will tour and see the town of Nawabs (Hyderabad). We’ve got 128 MLAs so we don’t want them. We don’t want the help of Congress and RJD. We’d like… pic.twitter.com/8pqtdH1qx4
— ANI (@ANI) February 4, 2024
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह अच्छा है कि उन्हें हैदराबाद ले जाया गया है। विधायक दौरा करेंगे और नवाबों के शहर (हैदराबाद) को देखेंगे। हमारे पास 128 विधायक हैं, इसलिए हमें उनकी जरूरत नहीं है। हमें जनता का समर्थन चाहिए। जनता के बल पर 2020 में एनडीए की सरकार बनी थी।
हमें नहीं पता विधायक कहां रुकेंगे- एमआर रेड्डी
#WATCH | Telangana: MR Reddy, MLA from Ibrahimpatnam says, “We’re not conscious the place they are going to keep, whether or not in Taj Resort or Hyderabad. We’re not conscious. All of them are right here to congratulate the Chief Minister. Relaxation we are going to inform you quickly…” pic.twitter.com/bqRYbj18GO
— ANI (@ANI) February 4, 2024
इब्राहिमपट्टनम से विधायक एमआर रेड्डी ने कहा कि हमें नहीं पता कि वे कहां रुकेंगे। वह ताज होटल में या हैदराबाद में भी रुक सकते हैं। हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। वे सभी यहां मुख्यमंत्री को बधाई देने आए हैं। बाकी हम आपको जल्द ही सूचित करेंगे।
हैदराबाद नहीं गए कांग्रेस के एक विधायक
#WATCH | Patna: Siddharth Saurav, Bihar Congress MLA says, “…I’ve not gone to Hyderabad as there are lot of labor happening within the constituency… I used to be requested to go along with them (MLAs gone to Hyderabad) however I refused to go as a result of work right here within the constituency… They’ve gone… pic.twitter.com/hlCxI3fv0p
— ANI (@ANI) February 4, 2024
बिहार कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव ने कहा कि मैं हैदराबाद नहीं गया, क्योंकि निर्वाचन क्षेत्र में बहुत सारे काम चल रहे हैं। मुझे उनके साथ जाने के लिए कहा गया था। यहां निर्वाचन क्षेत्र में काम के कारण मैंने जाने से इनकार कर दिया। वे वहां गए हैं क्योंकि कांग्रेस ने वहां (तेलंगाना) नई सरकार बनाई है। निश्चित रूप से, अगर मुझे बुलाया जाएगा तो मैं जाऊंगा।
- ABOUT THE AUTHOR
अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन …